eBook Kaise Sell Kare हिंदी में जाने

eBook Kaise Sell Kare

e-Book के बारे में कौन नही जनता है क्योकि जब से दुनिया डिजिटल हुयी है तब से लोग e book का इस्तेमाल करना ज्यदा पसंद करते है और आप भी e book का fan जरुर होंगे ऐसे में आपके मन में बहुत सारे सवाल आता होगा की

ebook kaise sell kare
  • ebook kya hai
  • ebook kaise banaye
  • ebook kaise sell kare etc.

अगर इस तरह के सवाल आपके मन में आ रहे है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा तो आपको ये बात अच्छे से समझ आएगी की

ebook kaise sell kare

सबसे पहले जानते है की ये ebook क्या होता है तो मेरे दोस्तों जैसे की आप अभी paper वाला book पढ़ते है न जो की कागज का होता है उसमे पहुत सारे पन्ने होते है और हर पन्ने पर कुछ न कुछ लिखा होता है तो वो book कागज का बना होता है लेकिन अगर आप उसी book के जितने भी content है उसको electronic form में पढेंगे तो वही book ebook कहलायेगा क्योकि ebook का full form electronic book होता है |

ये ebook जो है अलग अलग format में हो सकते है जैसे की pdf format में और, क्या आपको मालूम है की pdf का full form क्या होता है ? नही न तो मै आपको बताता हु की pdf का full form portable document format होता है , इसके अलावा e book अलग अलग format में हो सकती है और जिस format में होगा उसी के अनुसार अलग अलग software के मदद से आप पढ़ सकते है |

ebook kaise banaye

ebook kaise banaye

अगर आपको ebook बनानी है तो इसके लिए जैसे पुराने book को लिखने के लिए जो जो चीज सीखनी होती है वो सिख लीजिये मतलब की अगर आप writer है तो पहले अपने content को अच्छे से लिख कर decide कर लीजिये की क्या क्या लिखना है book में, फिर उसके बाद आप उसी चीज को किसी भी software जो की word processing वाला होगा example के लिए MS Word या आप DTP वाला software जैसे की pagemaker या InDesign software का इस्तेमाल करके सबकुछ type करने के बाद आप उसको pdf format में export कर सकते है |

अब बात आती है जब pdf format में export हो जाएगी तो उस pdf फाइल मतलब की ebook को कैसे sell करे अगर आप उस ebook को कैसे बेचे ये सीखना है तो ये एक तरह का मार्केटिंग हो जायेगा जिसमे की ebook आपका product है और आप अलग अलग तरह से मार्केटिंग करके बेच सकते है लेकिन आपके मन में जो सवाल है की आखिर वो कैसे होगा तो आप इसके लिए अलग अलग तरह के payment gateway का इस्तेमाल कर सकते है |

ऐसा payment gateway जिसके मदद से आप अपने डिजिटल product को payment लेने के बाद अपने आप डाउनलोड करने का option देगा इससे फायदा ये होगा की आप आराम से ebook बेच सकते है लेकिन रुकिए मेरे दोस्त अभी आपको इसके बारे में बहुत कुछ details में जाननी है आखिर payment gateway किस type का चुने इसलिए पहले हर तरह के option के बारे में समझ लेते है ok?

मान लीजिये की आप ebook create कर लिए है अब किसी को बेचना है तो आप उससे contact करेंगे या जो खरीदना चाहेगा वो आपसे मोबाइल या ईमेल से contact करेगा फिर आप कहेंगे की आपके बैंक account में जो ebook का price है वो भजे दे, वो आपको भेज देगा उसके बाद आप उसको ईमेल या मोबाइल के जरिये pdf फाइल भेजेंगे , है न ? अगर सबसे शुरुआत में सोचेंगे तो यही option मिलेगा लेकिन मेरे दोस्त आप मुझे ये बताईये की इसमें आपका कितना समय बर्बाद होगा और कितना लम्बा process होगा आप खुद इस तरीके से परेशान हो जायेंगे ऐसे में आप फिर सोचेंगे की बैंक account से बेहतर है किसी payment gateway को सेलेक्ट कर ले और आप किसी भी payment gateway को सेलेक्ट कर लेंगे जिससे ये होगा की एक लिंक होगा जिस लिंक को create करना होगा फिर जो लोग उस लिंक के कारण buy करेंगे उसका details आपके पास आएगा तो आप उस details के अनुसार उसके ईमेल पर ebook send कर देंगे है न ?

Read Also :
Bina Paise Lagaye Business Kaise Kare
Paytm Cash Kaise Kamaye? Game खेल कर या News पढ़कर
KYC kya hai क्या होता है हिंदी में जाने

ये तरीका पहले वाले से आसान है लेकिन इसके वाबजूद जब भी payment आप receive करेंगे उसके बाद कुछ time जरुर लगेगा आपके customer को pdf फाइल भेजने में ऐसे में सोचिये की कोई customer देर रात में आपको payment कर देगा लेकिन अगर आप या आपका स्टाफ online नही रहेगा तो जब तक आप online नही आयेंगे तब तो आपके customer को wait करना होगा जो की सही बात नही होगा फिर आपके मन में आता होगा की क्या कोई automatic option नही है जो आपके काम को एकदम आसान बना दे जैसे की चाहे जो भी time हो अगर कोई भी आपको payment भेजेंग उसी time उसको download link मिल जायेगा आपके ebook का और वो उसी time डाउनलोड कर लेगा , तो मेरे दोस्त इसका जबाब है yes ऐसा option है |

ebook sell kare

ebook kaise sell kare

इसके लिए आपको एक अच्छे payment gateway को चुनना होगा जो की डिजिटल product sell करने के लिए आपके लिए एक online store बना क्र देगा जहा पर जो भी डिजिटल product है उसको upload क्र देंगे फिर लिंक create करने के बाद जो भी payment करेगा उसको तुरंत डाउनलोड का option मिल जायेगा |

अब आप जानना चाहते होंगे की कौन सा payment gateway तो मै बता दूँ इसके लिए भी बहुत सारे gateway है लेकिन आप instamojo का इस्तेमाल कर सकते है |

Instamojo Kya Hai

ebook kaise sell kare

Instamojo एक payment gateway है जो की आपके लगभग हर तरह के payment की जरूरत को पूरी कर सकती है और अभी आपको मैंने ebook बेचने के लिए बताया की डिजिटल product sell करने के लिए आपके लिए जो चीज की जरूरत होगी वो instamojo पूरा करेगी |

इसके लिए आप instamojo पर free में Registration भी कर सकते है क्योकि रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेरिफिकेशन भी करना होगा बैंक account का इसलिए आप अभी ही free में रजिस्ट्रेशन कर ले |

अब तो आप भी समझ गये होंगे की eBook Kaise Sell Kare

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...

5 Best Android Browser In 2024

अगर आप 5 Best Android Browser In 2024 खोज रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि जब मै बढ़िया वेब ब्राउज़र...