• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Paytm KYC kya hai ? KYC Kaise Kare

लेखक Ajay Kumar

क्या आप भी ये जानना चाहते है की Paytm KYC kya hai तो पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी |

Paytm KYC kya hai

Table of Contents

  • Paytm KYC kya hai
  • पेटीएम का KYC अपडेट कैसे करे ?
  • Paytm KYC क्यो जरूरी है
  • KYC का मतलब
  • Paytm KYC Fraud
    • Related posts:

Paytm KYC एक प्रक्रिया है जिसमे आपके अपने डॉक्यूमेंट को जमा करके अपना KYC पूरा कर सकते है , KYC को पूरा करने के लिए पहले आधार नंबर की जरूरत होती थी लेकिन अब बिना आधार के भी कर सकते है |

अब आप जरुर सोचेंगे की आखिर Paytm को KYC करने की क्या जरूरत हो गयी ? तो ये paytm नही बल्कि RBI का ही नियम है की पैसे की लेन देन करने से पहले अपने कस्टमर का डिटेल जरुर रखे |

जब भी आप कही kyc करवाने के लिए जाते है तो आपको अपना कोई डॉक्यूमेंट देना पड़ता है जैसे की आधार कार्ड या वोटर कार्ड , अब तो ड्राइविंग लाइसेंस से भी kyc किया जाता है |

पेटीएम का KYC अपडेट कैसे करे ?

अगर आप भी अपने paytm का kyc अपडेट करना चाहते है तो खुद से इस तरह कर सकते है

paytm kyc kya hai
  1. सबसे पहले आप अपने Paytm App को Open कीजिये और अप्प में left साइड में मेनू को क्लिक करिए
  2. अब आप अपने नाम या मोबाइल नंबर के सामने पीला रंग का नोटिस वाले icon पर क्लिक करिए
  3. अब जब आपको Your Wallet is not active लिखा दिखेगा तो उसके निचे Activate Now पर क्लिक करिए
  4. अब आपको 4 आप्शन मिलेगा और उसमे से किसी एक आप्शन को चुन सकते है
    1. Passport : इस आप्शन में अगर आपके पास पासपोर्ट होगा तो उस पासपोर्ट का नंबर से भी kyc कर सकते है
    2. Voter ID : वोटर id से भी भी आप अपडेट कर सकते है
    3. Driving Licence से भी आप paytm kyc update कर सकते है
    4. NREGA Job Card का इस्तेमाल करके भी अपना kyc पूरा कर सकते है
  5. ऊपर दिए गये 4 आप्शन में से किसी का इस्तेमाल करके फिर submit बटन पर क्लिक करके अपना kyc पूरा कर सकते है

Paytm KYC क्यो जरूरी है

दोस्तो, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार उसका जो गाइडलाइन्स है उसको सभी फाइनेंस से रिलेटेड कंपनी पूरा कर रही है इसलिए paytm जैसी कंपनी अपने वॉलेट को kyc के द्वारा यूजर के इनफार्मेशन को लिंक कर रही है।

rbi paytm kyc

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी आदमी पैसा डिजिटल ट्रांसक्शन करेंगे तो RBI को पता रहेगी कि पैसा किधर से किधर जा रही है।

Repo Rate Kya hai
चेक बुक क्या होती है और चेक बुक कैसे भरे

मान लीजिए कि अगर आपका ही पैसा गलती से किसी दूसरे के एकाउंट में चला गया और बाद में वो आदमी आपका पैसा खर्च कर दिया और उसका kyc अपडेट नही है तो क्या होगा?

आप खुद बताईये की, वो आदमी फिर आपको पैसा वापस नही करना चाहेगा और वो paytm इस्तेमाल करना छोड़ देगा ऐसे में आप कैसे उसको खोजेंगे?

अगर kyc अपडेट नही रहेगा तो फिर ऐसे में paytm भी उस आदमी तक कानूनी करवाई करके नही पहुच पायेंगी इसलिए सभी फाइनेंस से रिलेटेड कंपनी को kyc करना जरूरी है।

KYC का मतलब

kyc का मतलब होता है know your customer मीन्स ये हुआ हूं आप अपने कस्टमर के बारे में जानकारी रखिये ।

Full form of KYC know your customer

जैसे कि उसका असली नाम क्या है, पिता का नाम क्या है, घर कहाँ है, किस ब्लॉक में रहता है और थाना कहाँ है इसके साथ लगभग वो सभी जानकारी जिससे किसी भी कानूनी प्रक्रिया के समय उस आदमी तक आसानी से पहुँचा जा सके।

Paytm KYC Fraud

दोस्तो, paytm kyc के नाम पर अब बहुत सारे फ्रॉड हो रहे है इसलिए इससे बचने के लिए हमेशा orginal paytm app से ही kyc update करे।

असल मे आजकल कुछ लोग आपको मैसेज करके कहेंगे कि आप अपने paytm का kyc बंद हो चुका है उसको activate कर लीजिये और जब आप कॉल करेंगे तो आपको कुछ apps डाउनलोड करने को बोलेगा

Read Also : Paytm Cash News Read Karke Game Khel ke Paise Kamaye

हो सकता है कि आपको team viewer जैसे रिमोट desktop software play स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करने को बोलेगा ताकि आपके मोबाइल को कही से कंट्रोल कर लेगा।

paytm kyc fraud team viewer
Paytm KYC kya hai ? KYC Kaise Kare 5

आप इस तरह के फ्रॉड से हमेशा बच के रहिएगा आउट जब भी आपको कोई इनफार्मेशन मिलेगी तो वो Paytm के ऑफिसियल app में ही मिलेगी।

कुछ लोग तो अब paytm cashback offer कर नाम से भी मैसेज करेंगे लेकिन मैंने पहले ही कहा है कि अगर आपको सच मे कोई आफर मिलेगा तो app के नोटिफिकेशन ऑप्शन में ही देखने को मिलेगा वरना सब फर्जी ही होगा।

कैसा लगा ये पोस्ट? अगर आपको लगता है कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी काम की है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करियेगा।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. Rummy खेल कर पैसे कैसे कमाए (2021) Rummy Paytm Cash Games
  2. Paytm Cash Kaise Kamaye?(2021) Game खेल कर या News पढ़कर
  3. क्या Paytm Chinese कंपनी है ? जाने पूरी सच्चाई
  4. SWIFT Code Kya Hai Aur Kaise Pata Kare

Topic Category : Myblog

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]