• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Phone ki battery kaise bachaye फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए

लेखक Ajay Kumar

फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए ? Phone ki battery kaise bachaye

आज सभी लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे है और ऐसे में बैटरी बैकअप बहुत important पॉइंट हो गया है और चूँकि जो लोग 2007 में फ़ोन इस्तेमाल करते होंगे उन्हें पता होगा की पहले के फ़ोन को अगर एक बार चार्ज कर देते थे तो 1 सप्ताह तक चार्ज करने की जरूरत नही होती थी लेकिन अभी का हाल बहुत नाजुक है क्योकि अभी का फ़ोन नही smartphone हो गया है और बैटरी आधे दिन में ही ख़त्म हो जाती है तो सभी के दिमाग में यही सवाल आता है की फ़ोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाये और इसी चीज को आप इस पोस्ट में सीखेंगे |

फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए ?

Table of Contents

  • फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए ?
    • 1. Network Selection
    • 2. Uninstall Unwanted Apps
    • 3. WiFi, Bluetooth and Location Enable
    • 4. Mobile Data Internet Enable
    • 5. Disable Auto Update In Play Store
  • अपने फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए ? Phone ki battery kaise bachaye
    • Related posts:
Phone ki battery kaise bachaye

सबसे पहले आपको ये जानकारी दे दूँ की पहले के फ़ोन फीचर फ़ोन होते थे और जिसके चलते उसमे ज्यादा न apps रहता था न ही ज्यादा फंक्शन लेकिन अभी के फ़ोन स्मार्ट हो गया है इसलिए इसे smartphone कहा जाता है और smartphone की बैटरी लाइफ बढ़ानी है तो बहुत सारे पॉइंट्स को ध्यान में रखनी होगी |

1. Network Selection

phone ki battery kaise bachaye

जी हाँ दोस्तों, मान लीजिये की आपको अपने फ़ोन में 4G की जरूरत नही है लेकिन फिर भी 4G के नेटवर्क सिलेक्शन को enable किये है तो आपका फ़ोन फालतू के 4G नेटवर्क को सर्च करके कनेक्ट अ=करने का प्रयास करेगा जिससे आपके फ़ोन की बैटरी बैकअप बढ़ने के बदले घट जाएगी इसलिए आप इस बात का हमेशा ख्याल रखे की अगर आपको सिर्फ 2G नेटवर्क की जरूरत है तो सिर्फ 2G नेटवर्क को ही सेलेक्ट करके रखे |

2. Uninstall Unwanted Apps

apne phone ki battery backup kaise badhaye

मेरे दोस्त, बहुत लोग ऐसे होते है की प्ले स्टोर से जाकर बहुत सारे apps को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेते है , ऐसा वो इसलिए करते है ताकि जब जिस apps की जरूरत होगी उस apps का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन आप तो समझदार है ऐसे में आप ऐसी गलती कभी नही करियेगा उसका कारण मैं बताता हूँ |

असल में बात ये है की जितनी भी apps आपके फ़ोन में है वो space के साथ RAM को consume करती है लेकिन साथ ही साथ background में डाटा का इस्तेमाल करती है और हो सकता है की आपके फ़ोन में ऐसे apps होगा जो location का permission मांगता होगा ऐसे में आप अपने फ़ोन में उतना ही apps को रखे जितनी की जरूरत है |

अब तो इन्टरनेट का जमाना है इसलिए जब जरूरत हो तभी apps को इनस्टॉल करे otherwise फ़ोन के बैटरी लाइफ को अच्छा करने के लिए फालतू apps को हटा कर के ही रखे|

3. WiFi, Bluetooth and Location Enable

phone ki battery kaise bachaye

अगर आपके फ़ोन में हमेशा WiFi enable रहता है तो ऐसे में आपके फ़ोन की बैटरी अच्छी नही चलेगी और यही चीज ब्लूटूथ और location के साथ होती है |

अगर आपको जरूरत नही है तो ऐसे में अपने फ़ोन में location को हमेशा off ही रखे | जब ऐसे apps का इस्तेमाल करेंगे जहाँ पर location का permission देना एकदम जरूरी है तभी ON करे जैसे की अगर आप Google Map का इस्तेमाल करेंगे या ऑनलाइन Food आर्डर करेंगे तब location का permission देना जरूरी है और तभी location को enable करे |

वैसे अब latest ब्लूटूथ स्टैण्डर्ड के अनुसार बैटरी बहुत कम खपत होती है लेकिन फिर भी अगर जरूरत ही नही हो तो जानबूझ के के ब्लूटूथ को enable क्यों करके रखेंगे ?

4. Mobile Data Internet Enable

अगर आपके फ़ोन का डाटा हमेशा ON रहता है तो ऐसे में आपके फ़ोन की बैटरी बैकअप बढाने के तो भूल ही जाईये क्योकि अगर सबसे ज्यादा बैटरी खर्च होती है तो वो इन्टरनेट डाटा पर इसलिए जितनी देर आपको इन्टरनेट की जरूरत हो उतनी ही देर अपने मोबाइल के डाटा को ON करके रखे और जब काम नही हो तो तो Internet डाटा को Off करके रखे |

5. Disable Auto Update In Play Store

फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए

अगर इस आप्शन के बारे में आप अभी तक नही जानते है तो पक्का आप बैटरी बैकअप और इन्टरनेट स्पीड को लेकर बहुत परेशान होंगे उसका कारण ये है की अगर आपके फ़ोन में Auto Update Enable है तो आपकी बैटरी बहुत ही कम चलेगी और उसके साथ साथ इन्टरनेट की स्पीड भी आपको लगता होगा की बहुत स्लो हो गयी है उसका कारण ये है की background में एंड्राइड अपने apps को अपडेट करते रहती है |

Read Also :

  • Android or iOS Security हिंदी में जाने
  • Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ? हिंदी में जाने

अपने फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए ? Phone ki battery kaise bachaye

अगर आप अपने फ़ोन की बैटरी बैकअप बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में ऊपर जो टिप्स बताया हूँ वो तो फॉलो करनी ही ही करनी है लेकिन आप एक काम और कर सकते है की जो apps बहुत जरूरी है जिसे uninstall भी करना नही चाहते है लेकिन आपको ज्यादा जरूरत भी नही पड़ती है तो ऐसे में उस apps के डिटेल्स में जा कर force stop कर सकते है जिससे आपके फ़ोन के रिसोर्स का इस्तेमाल नही कर पायेगा

या आप एक काम कर सकते है की जैसे greenify apps है उसी तरह के apps के इस्तेमाल से आप किसी भी apps को force fully stop कर सकते है |

अब तो समझ गये होंगे की फ़ोन की बैटरी कैसे बचाए

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अपने आँखों को ख़राब होने से बचाए, अपनाए ये टिप्स
  2. how to save mobile phones battery life
  3. Refurbished Phones और New Phone में क्या difference है ?
  4. Android Go Phone Kya hai ? इससे होने वाले फायदे जाने

Topic Category : Myblog, Android, How To Guide

Reader Interactions

Comments

  1. Aashish Verma says

    October 19, 2019 at 6:55 am

    Good sar

  2. Vivek arjariya says

    February 10, 2020 at 6:40 pm

    Thanks

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]