Android Apps Kaise Banaye? हिंदी में सीखिए

अपना एंड्राइड एप्प कैसे बनाये

Android Apps Kaise Banaye? हिंदी में सीखिए

जमाना smartphone का है और smartphone में भी एंड्राइड smartphone का है लेकिन क्या आप जानते है की एंड्राइड smartphone इतना ज्यादा पोपुलर क्यों हुआ ? ऐसा क्या हुआ की एंड्राइड फ़ोन ज्यादा बिकने लगा ?

उसका एक ही answer है और वो है इसका apps, मतलब ये की एंड्राइड फ़ोन के लिए इतने सारे apps है की लोग खुश हो कर इसी OS का फ़ोन खरीदते है , क्योकि आप जिस भी category e apps खोजिएगा तो आपको हर category का apps मिल जायेगा ऐसे में आपके मन में भी आता होगा की यार ये apps कैसे बनता है और आप खुद का apps कैसे बना सकते है ? आता है न ऐसा सवाल ? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको पूरी जानकारी दूंगा |

Khud Ka Android Apps Kaise Banaye

अगर आप चाहते है की खुद का एंड्राइड apps बनाना या ये जानना चाहते है की एंड्राइड apps कैसे बनता है तो अप्पको अलग अलग stage में समझना होगा |

देखिये इसके लिए दो तरीका है और आप दोनों तरीका से apps बना सकते है , पहला है coding करके दूसरा है बिना coding के apps बनाना |

अब आप पूछेंगे की भाई, coding और बिना coding के apps बनाने में अंतर क्या होता है तो आपको बता दूँ की अगर आप coding से apps बनाना सीखेंगे तो आप एकदम expert हो जायेंगे और आप इस दुनिया के किसी भी level का एंड्राइड apps बना सकते है , लेकिन अगर आप बिना coding के एंड्राइड apps बनाना चाहते है तो ऐसे में आपको किसी दुसरे third party software पर depend होना होगा और उसके मदद से आप apps आसानी से बना सकते है , आपको इस पोस्ट में दोनों तरीका बताऊंगा जिससे आपको मदद मिलेगी लेकिन एक दोस्त के नाते आपसे कहूँगा की जब इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजियेगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा |

अपना एंड्राइड एप्प कैसे बनाये

सबसे पहले तो आपको ये जननी होगी की एंड्राइड apps को बनाने के लिए कौन से programming language की जरुरत होती है और फिर कौन से IDE की जरूरत होगी फिर आप आराम से बना सकते है |

अगर आप एंड्राइड apps बनाना चाहते है तो कम से कम आपको core java programming language जरुर आणि चाहिए तभी आप एक advance level की एंड्राइड apps बना सकते है , इसके बाद आपको Linux के बारे में कुछ पार्ट सीखनी होगी ताकि और भी advance चीज सिख जायेंगे और जब भी apps develop करेंगे तो पने apps को optimize कर पाएंगे |
Read Also: EMV Chip ATM Card Kya hai? इसका क्या फायदा है ?

अब जब आप programming language सिख जायेंगे तो इसके बाद आपको IDE की जरूरत पड़ेगी तो एंड्राइड के लिए एकदम free में Android Studio है जो की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है और इस तरह आप एक एंड्राइड apps free में बना सकते है ,ये तो हुयी coding के साथ अब आपको बताऊंगा की बिना coding के free में apps कैसे बनाये |

free android app kaise banaye bina coding ke

Free Android App Kaise Banaye Bina Coding Ke

आगर आप बिना coding के एंड्राइड apps बनाना चाहते है तो इसके लिए बहुत सारे platform है लेकिन मै आपको उनमे से कुछ का नाम बता देता हूँ , जैसे की Thunkable.

android apps kaise banaye

Thunkable se app kaise banaye

सबसे पहले तो आपको thunkable पर signup करनी होगी इसके बाद आप बहुत ही आसान तरीका से drag and drop करके बिना coding के apps develop कर सकते है |

android apps kaise banaye

अब तो आप समझ गये होंगे की Android Apps Kaise Banaye?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

5 thoughts on “Android Apps Kaise Banaye? हिंदी में सीखिए

  1. nice sir ..
    hi sir mai bhi kuch seekhna chaahta hu smjh me ni aaraha hai kya likhu
    ap meri help kr skte hai plz reply kriyega:)

  2. SIR AAP APNA CONTACT YA EMAIL SHARE KR SKTE HAI PLZ
    MUJHE AAPKI HELP CHAHIYE
    PLZ CONTACT ME
    M AAPKE YTUBE KA SUBSCRIBER BHI HU AUR AAPSE INSPIRED BHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *