Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ? हिंदी में जाने

mobile me ram kitna hona chahiye

Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ?

एक समय था की एक घर में बहुत ही मुश्किल से एक मोबाइल फ़ोन होता था लेकिन जब से technology के फील्ड में दुनिया ने आगे कदम रखा तब से Smartphone का चलन हो गया बहुत ज्यादा और अब तो हालत ये है की घर में जितने लोग उतने smartphone है , simple feature फ़ोन तो कोई रखना ही नही चाहता है , सबको बढ़िया से बढ़िया और latest launched smartphone चाहिए |

mobile me ram kitna hona chahiye

ऐसे में जब आप मोबाइल फ़ोन के दुकान पर जाते है या online ही जब मोबाइल खरीदना चाहते है तो एक चीज जरुर देखते है की आप जिस फ़ोन को खरीदना चाहते है उस मोबाइल में कितना RAM है और फिर आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ? ऐसे में आईये जानते है इसका जबाब की

Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ?

RAM ka full form – Random Access Memory है और अगर आप ऐसे ही किसी से पूछेंगे की यार मोबाइल फ़ोन में RAM का क्या use है मतलब की RAM का क्या काम होता है ? क्यों लोग RAM के लिए सोचते है? तो एक ही जबाब मिलेगा की ज्यादा RAM होने से बहुत ज्यादा fast चलेगा मोबाइल फ़ोन, क्या सच में ऐसा है ? अगर है तो जब भी मोबाइल लांच हो तो जिसमे बहुत ज्यादा RAM होगा उसको ही खरीद लेनी चाहिए ? अगर ऐसा सोचते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पुरे पढियेगा क्योकि इस पोस्ट को पढने के बाद फालतू का पैसा खर्च होने से बच सकता है |

mobile me ram kitna hona chahiye

ये सच है की RAM ज्यादा रहने से आपका मोबाइल फ़ोन fast चलता है और smooth चलता है लेकिन आपको at least ये समझना होगा की RAM का काम क्या होता है |

RAM se kya hota hai ?

RAM एक तरह का memory है लेकिन इसको वोलेटाइल memory कहते है मतलब की इसमें जो डाटा store रहता है वो temporary रहता है और यही इसकी खासियत है , अगर सिर्फ RAMके बारे में समझाने लगूंगा तो इसपर एक अलग से पोस्ट लिखा जा सकता है लेकिन इस पोस्ट में ये समझाना है की RAM से मोबाइल में क्या होता है तो आप इतना जान लीजिये की जब आप मोबाइल में apps को open करके रखते है तो सभी apps RAM में run करता रहता है |

अब मान लीजिये की आपके मोबाइल में 4G RAM है तो ऐसे में आप जब भी कोई apps open करेंगे तो कुछ जगह RAM में लेना और एक example से समझते है की आखिर इसका क्या असर होता है |

मान लीजिये की एक apps open किये तो 1GB जगह लिया इसी तरह जो apps आप run करते है सब heavy apps है जिसके कारण ज्यादा RAM consume करता है तो ऐसे में चूँकि आपके मोबाइल फ़ोन में सिर्फ 4GB RAM है इसलिए 4 apps से ज्यादा run एक साथ नही कर पाएंगे और अगर ज्यादा apps run करने की कोशिश करेंगे तो आपका मोबाइल फ़ोन hang हो जायेगा और काम सही से नही करेगा|

इसलिए या तो maximum 4 apps को एक साथ run करे या ज्यादा RAM का इस्तेमाल करे ताकि दुसरे apps के लिए भी जगह खाली रहे, अब यहीं से main point शुरू होता है की यार mobile me ram kitna hona chahiye क्योकि अब depend आप पर करता है की आप कौन से सिचुएशन में है , मतलब की आपको ज्यादा apps एक साथ run करनी है या नही|

How much RAM do i need ?

अगर आपका काम मोबाइल फ़ोन से ही होता है और बिना मोबाइल फ़ोन के आपके काम में दिक्कत हो सकती है तो ऐसे में ये हो सकता है की आपके smartphone में एकसाथ बहुत सारे apps open रहेंगे जैसे मेरे case में होता है क्योकि मै technology से related work करता हूँ तो ऐसे में मै multi tasking facility का इस्तेमाल करते हुए एकसाथ लगभग 10 से 15 apps को run करता रहता हूँ ऐसे में जरूरत के हिसाब से एक apps से दुसरे apps में तुरंत switch कर जाता हूँ, चूँकि ये मेरे career और बिज़नस से related है तो ऐसे में सभी apps को open रहना जरूरी है |

लेकिन आप तो जानते है की बहुत सारे apps को एकसाथ चलाने के लिए ज्यादा RAM का होना जरूरी है ऐसे में मुझे जरूरत होती है ज्यादा RAM वाले smartphone की जैसे की minimum 4GB RAM क्योकि उससे निचे वाले मोबाइल में काम करने से work जल्दी जल्दी नही होता है , इसी तरह अगर आप working person हो या अगर आप बिज़नस नही भी करते होंगे तो ये chance बनता है की आप अपने मोबाइल में game जरुर खेलते होंगे |

how much ram do i need

अब ये depend आप पर करता है की आप किस level का game खेलते है , जैसे की आजकल PUBG game बहुत famous है ऐसे में आप भी सोचते होंगे की PUBG game के लिए कितना GB RAM की जरूरत होती है और इसी तरह के दुसरे game खेलने के लिए भी ज्यादा RAM की जरूरत होती है |

Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ? हिंदी में जाने 1

लेकिन आप तो जानते है की ज्यादा RAM वाले फ़ोन की कीमत भी ज्यादा होती है ऐसे में अगर आप एक students है या फ़ोन का use normal करते है जैसे की कभी कभी कोई game खेलने के अलवा सिर्फ daily लाइफ वाली apps को run करते है जैसे की facebook, twitter, whatsapp या instagram जैसे apps तो आप minimum RAM जैसे की 2GB वाले मोबाइल फ़ोन से भी अच्छे से work कर सकते है क्योकि ऐसे case में अगर आपको लगेगा की किसी कारण से मोबाइल hang होने की कगार पर है तो कोई दुसरे apps को बंद करके सिर्फ एक time में एक apps को run करते रहेंगे |

यह भी पढ़े Block Website Ko Kaise Khole ? हिंदी में जाने

अब तो आप समझ गये होंगे Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

4 thoughts on “Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ? हिंदी में जाने

  1. AJ मैं ब्लॉगिंग में नया हूँ। मेरा पहला ब्लॉग है [URL] मेरा एक आर्टिकल है टाइम मैनेजमेंट के ऊपर [URL] क्या आप इसे पढ़ कर बात सकते हैं कि इसमें मुझे क्या सुधार करना चाहिए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *