Android or iOS Security
आज आप खुद ये अनुभव कर रहे है की smartphone user की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है है और अपने इंडिया में तो 70% से भी ज्यादा smartphone use कर रहे है ऐसे में अगर market share की बात करे की आखिर ज्यादा डिवाइस में कौन सा operating system है जैसे की Android or iOS ? तो बहुत ही simple जबाब है की सबसे ज्यादा Android है |
अब सवाल ये आता है की अगर एंड्राइड बहुत famous है तो अगर दोनों के बीच अंतर देखा जाये security के मद्देनजर तो कौन सा operating system ज्यादा secure होगा ?
Android or iOS Security ? Which Is More Secure?
जैसा की आप पहले से ही जानते है की एंड्राइड smartphone के user सबसे ज्यादा है तो आप खुद सोचिये इसके security से खिलवाड़ करने वाला किसपर ज्यादा attack करेगा ? अच्छा दोस्त, आपसे पहले एक बात कहना चाहता हूँ की , आप खुद सोचिये की जो भी लोग किसी के भी डिवाइस पर attack करते है या डाटा को चुराते है वो किसलिए करते है ? बहुत ही simple जबाब है की वो अपने profit के लिए करते है चाहे वो profit पैसा हो या किसी कंपनी द्वारा प्रायोजित हो ऐसे में उस तरह के चोर या attacker हमेशा ऐसे जगह की तलाश करेंगे जहाँ पर user की संख्या बहुत ज्यादा हो और जब एंड्राइड को इस्तेमाल करने वाले ज्यादा है तो simple बात है की एंड्राइड पर ज्यादा attack करेंगे , Apple के iOS के तुलना में , इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आप जान सके की सबसे ज्यादा secure कौन सा platform है |
iOS or Android Which Is Best?
एक बात आपको बता देता हूँ की iOS Operating system जो है वो एकदम closed source है मतलब की कंपनी इसके code को publicly नही बताती है जबकि Android Operating System का source code एकदम open है क्योकि Android एक open source operating system है जिसके कारण इसके code को कोई भी edit कर सकता है और अपने काम के अनुसार प्रोग्राम को बदल सकता है जो की बहुत जायदा flexibility देती है लेकिन security के मामले में एक रिस्क भी हो जाता है की अगर किसी गलत हाथो में जो app होगा उसको बदल देगा और जब कोई normal person उस apps को इस्तेमाल करेंगे तो फिर उसका नुकसान उनको भुगतना पड़ सकता है |
दोस्तों, अब smartphone का use इतना जायदा हो गया है की लोग मोबाइल banking से लेकर online money transfer या online banking के जरिये ecommerce वेबसाइट से सामान भी खरीदते है ऐसे में security को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है |
अब अगर iOS की बात करे तो चूँकि ये closed source है तो कुछ हद तक फायदा ये होता है की end user जैसे की मोबाइल को इस्तेमाल करने वाले पब्लिक खुद से कोड को edit नही कर सकते है जिससे फायदा ये होगा की खुद से कोई गलती नही करेंगे और वो secure फील करेंगे|
Android or iOS कोई भी काम नही देगा अगर ऐसा हुआ तो
दोस्तों, एक बात हमेशा याद रखे की , चाहे दुनिया की कोई भी operating system खुद को बहुत ज्यादा secure बना ले लेकिन अगर उसको इस्तेमाल करने वाला user अगर गलती कर देगा तो उसकी लुटिया डूब जाएगी , हा हा हा … ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योकि ज्यादातर गलती user के कारण होता है जिसके कारण उनकी security रिस्क बढ़ जाती है|
जैसे की पहले ही बता चूका हूँ की एंड्राइड operating system open source है लेकिन इसका मतलब ये थोड़े न है की security के मामले में बेकार है ? ये तो आपको इतना flexibility देती है की आप खुद apps के function को बदल सकते है लेकिन चोर या attacker भी तो इसी का फायदा उठाते है और आपके गलती करने को उसकाते है |
अब आप खुद बताईये की , जब Google के Play Store पर लाखो apps available है फिर भी free या किसी और चीज के चक्कर में third party वेबसाइट apps store से apps को download करते है और unknown source वाले function को open कर देते है जिससे चोर को मौका मिल जाता है, क्योकि attacker इसी type के वेबसाइट पर चोरी करने वाला apps या ऐसे apps जो बहुत पोपुलर है उसको edit करके उसमे virus या malware डाल देते है और जब आप ऐसे apps को इनस्टॉल करेंगे तो आपके डिवाइस का control दुसरे के हाथ में चला जायेगा इसलिए आप चाहे Android or iOS operating system इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इस चीज का हमेशा ख्याल रखे|
लेकिन दोस्तों, अगर overall security की बता करे तो ऐसे में मै कहूँगा की iOS की security बहुत अच्छी है क्योकि Apple कंपनी जब भी अपना डिवाइस बनती है तो उसका hardware भी खुद check करती है मतलब ये की iOS operating system हमेशा Apple के product में ही होगा लेकिन अगर Android की बात करे तो इसके case में अलग है क्योकि, Android के लिए ये fixed नही होगा की ये किस कंपनी के डिवाइस में होगा क्योकि कोई भी manufacture अपना डिवाइस Android OS के लिए बना सकता है जिसके कारण hardware की quality की गारंटी Android नही दे सकती है |
यह भी पढ़े Mobile Me RAM Kitna Hona Chahiye ? हिंदी में जाने
Tips For Android User
अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आपके लिए एक सलाह है , सलाह ये है की आप अगर अपने smartphone से मोबाइल banking , online transaction करते है तो ऐसे में दुसरे तरह के apps जिसपर trust नही कर सकते है ऐसे apps से बचें और कभी भी play store के अलवा दुसरे जगह से apps को इनस्टॉल नही करे |
अब तो समझ गये होंगे की Android or iOS Security | Which Is More Secure?