क्या आप भी WiFi से इन्टरनेट चलाते है ?

दोस्तों आज का ये पोस्ट आपके लिए इतनी ज्यदा जरूरी है की इसको पढ़े बिना आप रह भी नही सकते है क्योकि अगर आप भी इसे पढ़ रहे है तो इसका मतलब ये होता है की आप इन्टरनेट चला रहे है और हो सकता है की आप अभी इन्टरनेट वाई फाई से चला रहे होंगे|

अगर आप अपने WiFi से चला रहे है तो ये भी होगा की आप अपने WiFi में पासवर्ड भी लगा चुके होंगे ? और आप खुश है की कोई आपका पासवर्ड नहीं जानेगा राईट ? लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है क्योकि एक सिक्यूरिटी researcher ने जितने भी wifi राऊटर है उसमे सिक्यूरिटी होल खोज निकाला है जिसके मदद से हैकर चाहे तो पलक झपकते आपके पासवर्ड को चोरी कर सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा, तो आईये जानते है पुरे डिटेल्स में :-

असल में हुआ ये है की राऊटर पर जिस तरीका से अटैक किया जाता है उसका नाम है KRACK इसका फुल फॉर्म है Key Reinstalling Attack. इससे पहले जो भी तरीका था पासवर्ड तोड़ने का उसमे पासवर्ड गेसिंग भी होता था लेकिन इसमें पासवर्ड गेसिंग नही है बल्कि जो सिक्यूरिटी सिस्टम है उसमे ही फ्लो है इसका मतलब ये हुआ साधारण भाषा में की अभी तक पासवर्ड लगाने का जो पूरी दुनिया में सिस्टम था उस सिस्टम स्टैण्डर्ड में ही प्रॉब्लम है |

हम लोग सिक्यूरिटी अल्गोरिथम में जो टाइप चुनते थे वो या तो WPA या WPA2 रहता था इसका मतलब ये हुआ की एक पुराना version था दूसरा WPA2 है वो सेकंड version है और अभी जो अटैक हुआ है वो है WPA2 मतलब लेटेस्ट स्टैण्डर्ड होने के वावजूद इसमें फ्लो है –

If you are using wifi internet then wifi at risk with KRACK attack worldwide

कैसे बच सकते है ?

अगर आप खुद को बचाना चाहते है तो सबसे पहले आप आपने इन्टरनेट प्रोवाइडर से संपर्क करके उन्हें बोलिए की आपके पास जो राऊटर है या रिसीवर है उसका फर्मवेयर अपडेट कर दे वरना आप जितनी भी अच्छा पासवर्ड लगा लेंगे हैकर तुरंत तोड़ देगा |

किस किस डिवाइस पर अटैक हुआ ?

जो डिवाइस इसके चपेट में है वो है एंड्राइड, विंडोज, एप्पल, लिनक्स, इसके साथ ही साथ जो भी राऊटर कंपनी है –

ध्यान दे की माइक्रोसॉफ्ट ने announce कर दिया है की उसने अपने प्रॉब्लम की फिक्स करके सिक्यूरिटी अपडेट निकल दिया है इसलिए जिनके पास ओरिजिनल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है वो अपडेट करके इससे बच सकते है, इसके साथ ही एंड्राइड भी इस सप्ताह तक अपडेट निकल देगा ताकि इस अटैक से बचा जा सकता है

Password बदलने से बच सकते है ?

नहीं आप चाहे कितना भी पासवर्ड लगा ले लेकिन नहीं बच सकते है इसलिए जितनी जल्दी को डिवाइस का फर्मवेयर अपडेट करवा ले |

अगर पासवर्ड जन भी लेगा तो क्या नुकसान होगा ?

अगर आपका पासवर्ड हैकर क्रैक कर देगा तो हैकर इतना एडवांस्ड होता है की आप क्या कर रहे है साडी जानकारी चुरा सकता है इतना ही नही आप कौन सा ईमेल क्या क्या लिख रहे या सर्च कर रहे साथ ही साथ आपके कंप्यूटर का सारा डाटा निकल सकता है बिना आपकी जानकारी के और सीधे शब्दों में यही कह सकता हु की आप जितना सोच नहीं सकते वो हर काम कर सकता है अगर एक बार पासवर्ड एक्सेस मिल गया तो इसलिए आप अपने आपको सुरक्षित जरुर करे

Proof –

Your Wifi at risk - hack wifi password If you are using wifi internet then wifi at risk with KRACK attack worldwide

ध्यान दे-

आपको इस वेबसाइट पर हमेशा सिक्यूरिटी से रिलेटेड न्यूज़ मिलता रहेगा वो भी पूरी डिटेल्स और सावधानी के साथ इसलिए आप रेगुलर www.www.techaj.com को विजिट करते रहे |

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...