Mobile Ki Speed Kaise Badhaye (5 मिनट में) पूरी जानकारी

mobile speed kaise badhaye

नया फ़ोन खरीदने के कुछ दिन बाद ही फ़ोन slow होने लगता तो सोचते होंगे की Mobile Ki Speed Kaise Badhaye ऐसे में ये पोस्ट आपकी मदद करेगी और जो स्टेप मै बताऊंगा उसको फॉलो करने के बाद 100% आपके फ़ोन की स्पीड परफॉरमेंस पर असर दिखेगा

मोबाइल फ़ोन आज के तारीख में हर इंसान की जरूरत हो चुकी है और अगर आपके पास iPhone है तब तो कोई बात नही लेकिन अगर आपके पास एंड्राइड है तो दिमाग की दही जरुर हो रहा होगा की आखिर ये slow क्यों हो रहा है |

गुस्सा तो तब आता है जब न्यू न्यू मोबाइल फ़ोन खरीदने पर बढ़िया और फ़ास्ट चलता था स्पीड इतना मस्त लगता था की सोचते होंगे इस फ़ोन के बाद दूसरा फ़ोन खरीदने की नौबत ही नही आएगी लेकिन ये तो 6 महीना में ही slow हो गया ऐसे में अब क्या किया जाये?

Mobile Ki Speed Kaise Badhaye?

  • RAM Clean Karke
  • Unused Apps Delete karke
  • Go version app use karke
  • Single App istemal karke
  • pura article padhe

किसी भी चीज का स्पीड तभी बढ़ा सकते है जब आपको उसके बारे में ये पता चल जाये की आखिर फ़ोन slow क्यों हो जाता है क्योकि जब slow होने का कारण पता चल जायेगा तो इसके बाद फ़ोन की स्पीड भी बढ़ा सकते है |

देखिये जब आप न्यू फ़ोन खरीदते है तो उस समय आपके फ़ोन में कोई आलतू फालतू app नही रहता है और कोई भी ज्यादा लोड भी फ़ोन पर नही रहता है लेकिन जैसे जैसे फ़ोन में आप app इनस्टॉल करते है या memory में स्टोरेज फिल करते है तो फिर फ़ोन hang होना या slow होना स्टार्ट हो जाता है |

मान लीजिये की आपके फ़ोन में जब फ़ोन खरीदे तो 4GB RAM था और उस समय जो apps इनस्टॉल था जैसे की WhatsApp Instagram Telegram Facebook ये सब उतने ही memory इस्तेमाल करता था

लेकिन जब 6 महीने बाद आपने देखा की whatsapp या किसी भी installed app का न्यू version आया है तो उसको अपडेट जरुर करेंगे और जब अपडेट करेंगे तो हो सकता है की उस app में न्यू फीचर के कारण वो आपके फ़ोन का रिसोर्स जैसे की RAM या Cache ज्यादा consume करेगा

जब ज्यादा रिसोर्स इस्तेमाल करेगा तो ऐसे ही और बाकी app भी करेगा, मतलब ये हुआ की RAM जितना पहले था उतना ही है लेकिन इस्तेमाल करने वाला app अब ज्यादा इस्तेमाल करने लगा इसलिए slow तो होगा ही

Slow Mobile Ko Fast Kaise Kare

mobile ki speed kaise badhaye

आपने ये समझा की RAM के इस्तेमाल के कारण फ़ोन slow हो रहा था लेकिन दूसरा भी कारण है जो है आपके फ़ोन का memory (Internal या external)

एक्चुअली, जो भी आप फ़ोन में करते है तो आपके फ़ोन के memory से ही होता है जैसे की आप कोई video प्ले किये या फोटो या कुछ भी तो स्टोर तो आपके फ़ोन के memory में ही होगा और अगर memory की quality खराब होगी तो स्पीड slow हो जायेगा लेकिन अब आप कहेंगे की इंटरनल memory का कण्ट्रोल तो आपके पास नही है क्योकि वो तो कंपनी फ़ोन के साथ में देती है सिर्फ external memory ही आप अपने मन से खरीद के बदल सकते है |

आपका कहना सही है लेकिन यहाँ पर मेरे कहने का मतलब ये है की , जब आपके फ़ोन का इंटरनल मेमोरी भी भरा रहेगा तो फ़ोन slow हो जायेगा इसलिए ये सब पर ध्यान दीजिये|

अब आपने ये समझ लिया की आखिर किस किस कारण से फ़ोन slow हो जाता है लेकिन अब बात करेंगे की slow फ़ोन को फ़ास्ट कैसे करे यानि की जब मोबाइल slow चले तो क्या करे ?

मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?

  • सबसे पहला काम ये करे की आप जितने भी फालतू बिना काम का app है उसको डिलीट कर दे ताकि वो आपके memory रिसोर्स का इस्तेमाल नही करेगा
  • हो सके तो preinstalled app जिसको आप डिलीट नही कर सकते है उसके डाटा को क्लीन कर दे ताकि cache memory फ्री हो जायेगा
  • अपने फ़ोन में ज्यादा डाटा नही रखे मतलब फालतू के फोटो video नही रखे
  • अगर आप कोई app open किये हुए है और background में बहुत सारे ऐसे app run हो रहे है जिसका इस्तेमाल आप daily नही करते है फिर भी run हो रहा है उसको close कर दे क्योकि इससे मोबाइल का स्पीड तो फ़ास्ट होगा ही साथ साथ इन्टरनेट भी फ़ास्ट चलेगा
  • Lite Version का इस्तेमाल करे : आजकल हर app जो पोपुलर है वो अपने app का lite version release कर रहा है ताकि अगर ज्यादा फीचर का इस्तेमाल नही करना है तो lite app का इस्तेमाल करके फ़ोन के स्पीड बढ़ा सकते है |

यह भी पढ़े : Internet Ki Speed Kaise Badhaye

दोस्तों, आपसे एक बात कहना चाहता हु जो की बहुत जरूरी है और इतना तक पढ़े है तो ये भी जरुर पढ़े की फ़ोन के दुनिया में एक और काण्ड हो रहा है और वो ये है की आजकल फ़ोन कंपनी खुद अपने पुराने फ़ोन को slow कर रहे है|

आप तो जानते ही है की मोबाइल फ़ोन कंपनी इतने मॉडल लांच कर रहे है की लोग भी कंफ्यूज है की कौन सा फ़ोन खरीदे और कौन सा नही ख़रीदे , ऐसे में जब तक किसी के फ़ोन में कोई दिक्कत नही आएगी तो न्यू मॉडल क्यों खरीदेगा?

इसलिए ऐसा भी न्यूज़ सुनने को मिला है की फ़ोन कंपनी अपने फ़ोन में जब अपडेट लाती है तो बिज़नस के चलते कुछ चीजे को slow कर देती है इसलिए जब भी फ़ोन खरीदे तो उस कंपनी के बारे में जरुर सर्च आर ले की उसकी हिस्ट्री क्या है |

ये पोस्ट Mobile Ka Speed Kaise Badhaye अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *