क्या आप भी अपने इन्टरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का तरीका खोज रहे है ? तो आप अपने इन्टरनेट के स्पीड को फ़ास्ट इन तरीको से कर सकते है
Internet ki speed fast karne ka tarika
- बिना काम के फालतू apps को डिलीट करे
- अपने फ़ोन के cache को clear करे
- Background Apps को close कर दे
- अपने इन्टरनेट Browser को अपडेट करे
- RAM को clear करे
- DNS सर्वर को change करे
आज इस पोस्ट में आप सीखेंगे की DNS सर्वर को change करके कैसे अपने इन्टरनेट स्पीड को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते है
अभी आप ये वेबसाइट के आर्टिकल पढ़ रहे है मतलब ये की इन्टरनेट चला रहे है और एक सच बात बोलू की आपको जितनी भी इन्टरनेट स्पीड मिलेगी कम ही लगेगी लेकिन इतना भी कम नही होनी चाहिए की वेबसाइट loading होने में ही सारा दिन बीत जाएँ इसलिए आप ये जरुर चाहते होंगे की अपने सिस्टम में कुछ ऐसा changing करे जिससे की इन्टरनेट की स्पीड फ़ास्ट हो जाएँ|
तो चलिए आज आपको ये बताऊंगा की आप कैसे अपने इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते है , पहले ही ये बोल देता हु की इस पोस्ट में जितनी भी बातें लिखी गयी है वो एकदम प्रैक्टिकल करने के बाद और पूरी तरह से test करने के बाद ही लिखी गयी है |
आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जाएगी इसलिए आप कैसे इन्टरनेट स्पीड बढ़ा सकते है इससे पहले ये जानना बेहद जरूरी है की आखिर इन्टरनेट की स्पीड किस किस पॉइंट पर निर्भर करता है और जब ये सारी बात समझ जायेंगे फिर लास्ट में आपको वो special टिप्स बताऊंगा jisse आप बढ़ा सकते है अपने इन्टरनेट के स्पीड को |
सबसे पहले तो ये पॉइंट है की आपका खुद के इन्टरनेट पैक का प्लान अच्छा वाला होनी चाहिए जैसे की अगर आप WiFi / Broadband कनेक्शन लिए हुए है तो अच्छे स्पीड वाला प्लान ले सकते है लेकिन अगर आपका Plan अच्छा है लेकिन फिर भी स्पीड नही है तो ?
तो एक और कारण हो सकता है आपके इन्टरनेट के स्लो होने का, reason ये होगा की background में कोई application आपके इन्टरनेट data का इस्तेमाल कर रही होगी जैसे की हो सकता है की आपके system में जो Anti-Virus software है वो अपना update कर रहा होगा जिससे आपको ब्राउज़र में इन्टरनेट surf करने में लग रहा होगा की स्पीड slow है तो उसे आप बंद कर दे |
एक और चीज की हो सकता है जिस टाइम आप इन्टरनेट चला रहे होंगे उसी वक़्त बहुत सारे लोग use कर रहे होंगे जिससे load बढ़ जायेगा और आपका इन्टरनेट slow हो जायेगा |
और लास्ट में ये भी हो सकता है की जिस वेबसाइट को आप खोल रहे होंगे वो वेबसाइट का server अच्छे quality का नही होगा जिससे आपका इन्टरनेट स्पीड अच्छा भी होगा तो भी वो वेबसाइट slow खुलेगा इसलिए ये भी ध्यान में जरुर रखे |
अब ये सब reason तो जान गये की आखिर internet slow क्यों होता है अब चलते है उस पॉइंट पर जिससे ये जानेंगे की आप Internet Speed कैसे बढ़ा सकते है |
सबसे बढ़िया तरीका जो मैं खुद अपनाता हूँ वो है DNS server change कर देता हु |
वैसे तो आपको मालूम ही होगा की सबसे ज्यादा Google DNS इस्तेमाल होता है और उसके बाद OpenDNS होता है लेकिन इस पोस्ट में जिस DNS server की बात करने वाला हु वो Google से भी ज्यादा fast है |
अब आप ये मत सोंचिये की ये क्या DNS का लफड़ा है तो अगर आप चाहते है की आपका इन्टरनेट की speed double हो जाये तो ये करना ही होगा और ये जानकारी दे दू की आप DNS सेट करियेगा तो भी और नही करियेगा तो भी आपका Internet Service provider सेट कर ही देता है |
जिस DNS की मै बात कर रहा हु वो है Cloudflare DNS.
क्या है Cloudflare DNS?
ये कंपनी बहुत पुरानी है और ये CDN provide करवाती है जिससे की सबका वेबसाइट भी fast होता है और ये कंपनी April 2018 से आपको free fastest dns Provide करवाती है |
कितना fast है ये DNS?
ये Google DNS और भी दुसरे DNS से भी ज्यादा fast है ये रहा proof
इसमें साफ साफ दिखा रहा है की CloudFlare का DNS का स्पीड बहुत ज्यादा है |
Read this also – VPN kya hai aur isse kya fayda hai
अब आप इतने खुश हो गये होंगे की सोच रहे होंगे की कैसे इस DNS को सेट करे तो आपको इसका IP Address दे देता हूँ |
Cloudflare DNS- Primary DNS Server 1.1.1.1 and Secondary DNS Server is 1.0.0.1
DNS change कैसे करे ?
अगर आपको DNS बदलना नहीं आता है तो ऐसे करे DNS change |
आप अपने router में लॉग इन करे और फिर WAN में जा कर फिर connection के एडवांस सेक्शन में जहाँ पर DNS का option होगा वह से बदल सकते है या आप अपने कंप्यूटर के network सेटिंग जा कर Properties पर क्लिक करने के बाद IPv4 पर double क्लिक करने के बाद DNS सेक्शन में जा कर DNS server बदल सकते है ?
kaisa laga ye post – Internet ki speed fast karne ka tarika?