एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये ? 2 Best Method

जब से जियो आया तब से सभी smartphone यूजर के पास ड्यूल सिम जरुर है मतलब की दो मोबाइल नंबर लेकिन जो फ़ोन है उसमे जब आप WhatsApp डाउनलोड करते है तो एक बार में सिर्फ एक WhatsApp ही चला सकते तो ऐसे में दुसरे नंबर का क्या होगा ? इसलिए आप सोचते होंगे की यार ek phone me do whatsapp kaise chalaye ? अगर ऐसी बात है तो आज आपकी ये दिक्कत ख़त्म हो जाएगी क्योकि आपको एक ही फ़ोन में दोनों नंबर से WhatsApp चलाने का option मिलेगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |

दोस्तों, WhatsApp की पॉपुलैरिटी इसी बात से लगा सकते है की अपने देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग website फेसबुक से investment लिया है और फेसबुक ने 9.9% शेयर बहुत ही costly रेट से लिया ऐसे में अपने देश में एक ही हलचल हुयी की अब जियो पुरे देश में WhatsApp के मदद से अपने रिटेल स्टोर और जनरल किराना दुकान के बिज़नस को एकदम next लेवल तक ले कर जायेगा |

चलिए अब इस मुद्दे पर आते है की लोगो की फिलाहल कैसी दिक्कते है टेक्नोलॉजी के मामले में, अभी का सिचुएशन ये है की सभी इन्टरनेट यूजर के पास मतलब smartphone वालो के पास 2 सिम रखना पड़ रहा है , जैसे की अगर आपके पास एयरटेल है तो ऐसे में एयरटेल और जियो रखना होता होगा या बीएसएनएलऔर जियो या वोडाफोन और जियो इस तरह से रखना पड़ रहा होगा |

EK PHONE ME DO WHATSAPP

मै अपनी ही बात करू तो एक फॅमिली या रिश्तेदार मतलब की पर्सनल नंबर है और दूसरा बिज़नस या प्रोफेशनल काम के लिए ऐसे में मुझे एक ही फ़ोन में दो whatsapp चलाना एकदम जरूरी था और ये जरूरत आप लोगो को भी होता होगा इसलिए अलग अलग तरीके से जानेंगे की आप कैसे ड्यूल whatsapp इस्तेमाल कर सकते है |

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

  • सबसे पहले आप setting में जाये
  • setting में जाने के बाद “Apps” का जो option है उसमे क्लिक करे
  • उसके बाद आपको बहुत सारे option मिलेंगे जैसे की Manage Apps Dual Apps और setting का भी तो इसके बाद
  • इसके बाद आप “Dual Apps” को सेलेक्ट करे
  • जब आप Dual Apps को सेलेक्ट करेंगे तो आपको वो सभी apps का लिस्ट दिखेगा जिसको आप एक ही फ़ोन में दो अकाउंट को चला सकते है जैसे की Dual WhatsApp या दो instagram चला सकते है , इस पुरे पोस्ट को जरुर पढ़े

सबसे पहले तो आपको ये जानकरी दे दू की बहुत सारे फ़ोन में अब इनबिल्ट फीचर दिया जा रहा है की आप सिर्फ WhatsApp ही नही बल्कि सभो सोशल मीडिया apps को ड्यूल apps में बदल कर आप एक ही फ़ोन में एकसाथ दो अकाउंट को चला सकते है , जैसे की एक ही फ़ोन में दो whatsapp दो instagram दो फेसबुक दो ट्विटर ये सब run कर सकते है

एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये ? 2 Best Method 1
ek phone me do whatsapp kaise chalaye

दोस्तों, Do WhatsApp Ek Hi Phone Me चलाने के लिए अलग अलग कंपनी में अलग अलग तरीके हो सकते है क्योकि ये जो ऊपर के तरीका मैंने बताया है वो Mi के फ़ोन के लिए है लेकिन अगर दुसरे कंपनी का मोबाइल होगा तो फिर setting अलग अलग हो सकता है |

ek phone me do whatsapp kaise chalaye

Do WhatsApp Ek Hi Phone Me – Dual Space App

अगर आपके फ़ोन में setting में ड्यूल option नही है तो आप प्ले स्टोर से एक अलग apps इनस्टॉल कर सकते है और उसके बाद आप किसी भी app का clone बना सकते है जैसे की एक फेमस app है जिसका नाम है Dual Space और ये apps बहुत ही कमाल का है |

यह भी पढ़े : एंड्राइड app कैसे बनाये

इस apps का इस्तेमाल करने के बाद किसी भी apps का clone आसानी से बना कर एक ही फ़ोन में दो अकाउंट को चला सकते है

Parallel Space For Two WhatsApp In One Mobile

दोस्तों मैंने तो आपको Dual Space के बारे में तो बता दिया लेकिन इससे भी ज्यादा पोपुलर एक और app है जिसका नाम Parallel Space है और इसके अलग अलग version available है , एक ही फ़ोन में multiple account को यूज़ करने के लिए ये बेहतर option हो सकता है |

Two Twitter Account In One Phone?

दोस्तों, अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे है और आपके पास दो ट्विटर अकाउंट है और दोनों का इस्तेमाल एक ही फ़ोन में करना चाहते है तो आपको इसके लिए न किसी अलग से किसी setting की जरूरत है और न ही किसी थर्ड पार्टी apps की, ऐसे में आप कहेंगे की यार ये कैसे होगा तो दोस्तों, ट्विटर ने अपने app में इनबिल्ट option दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप एक ही app में एक साथ दो या तीन या उससे भी ज्यादा अकाउंट का इस्तेमाल आकर सकते है इसलिए अलग से कोई app डाउनलोड कने की जरूरत ही नही होगी

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...