एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये ? 2 Best Method

whatsapp second space parallel space

जब से जियो आया तब से सभी smartphone यूजर के पास ड्यूल सिम जरुर है मतलब की दो मोबाइल नंबर लेकिन जो फ़ोन है उसमे जब आप WhatsApp डाउनलोड करते है तो एक बार में सिर्फ एक WhatsApp ही चला सकते तो ऐसे में दुसरे नंबर का क्या होगा ? इसलिए आप सोचते होंगे की यार ek phone me do whatsapp kaise chalaye ? अगर ऐसी बात है तो आज आपकी ये दिक्कत ख़त्म हो जाएगी क्योकि आपको एक ही फ़ोन में दोनों नंबर से WhatsApp चलाने का option मिलेगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |

दोस्तों, WhatsApp की पॉपुलैरिटी इसी बात से लगा सकते है की अपने देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग website फेसबुक से investment लिया है और फेसबुक ने 9.9% शेयर बहुत ही costly रेट से लिया ऐसे में अपने देश में एक ही हलचल हुयी की अब जियो पुरे देश में WhatsApp के मदद से अपने रिटेल स्टोर और जनरल किराना दुकान के बिज़नस को एकदम next लेवल तक ले कर जायेगा |

चलिए अब इस मुद्दे पर आते है की लोगो की फिलाहल कैसी दिक्कते है टेक्नोलॉजी के मामले में, अभी का सिचुएशन ये है की सभी इन्टरनेट यूजर के पास मतलब smartphone वालो के पास 2 सिम रखना पड़ रहा है , जैसे की अगर आपके पास एयरटेल है तो ऐसे में एयरटेल और जियो रखना होता होगा या बीएसएनएलऔर जियो या वोडाफोन और जियो इस तरह से रखना पड़ रहा होगा |

EK PHONE ME DO WHATSAPP

मै अपनी ही बात करू तो एक फॅमिली या रिश्तेदार मतलब की पर्सनल नंबर है और दूसरा बिज़नस या प्रोफेशनल काम के लिए ऐसे में मुझे एक ही फ़ोन में दो whatsapp चलाना एकदम जरूरी था और ये जरूरत आप लोगो को भी होता होगा इसलिए अलग अलग तरीके से जानेंगे की आप कैसे ड्यूल whatsapp इस्तेमाल कर सकते है |

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

  • सबसे पहले आप setting में जाये
  • setting में जाने के बाद “Apps” का जो option है उसमे क्लिक करे
  • उसके बाद आपको बहुत सारे option मिलेंगे जैसे की Manage Apps Dual Apps और setting का भी तो इसके बाद
  • इसके बाद आप “Dual Apps” को सेलेक्ट करे
  • जब आप Dual Apps को सेलेक्ट करेंगे तो आपको वो सभी apps का लिस्ट दिखेगा जिसको आप एक ही फ़ोन में दो अकाउंट को चला सकते है जैसे की Dual WhatsApp या दो instagram चला सकते है , इस पुरे पोस्ट को जरुर पढ़े

सबसे पहले तो आपको ये जानकरी दे दू की बहुत सारे फ़ोन में अब इनबिल्ट फीचर दिया जा रहा है की आप सिर्फ WhatsApp ही नही बल्कि सभो सोशल मीडिया apps को ड्यूल apps में बदल कर आप एक ही फ़ोन में एकसाथ दो अकाउंट को चला सकते है , जैसे की एक ही फ़ोन में दो whatsapp दो instagram दो फेसबुक दो ट्विटर ये सब run कर सकते है

एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये ? 2 Best Method 1
ek phone me do whatsapp kaise chalaye

दोस्तों, Do WhatsApp Ek Hi Phone Me चलाने के लिए अलग अलग कंपनी में अलग अलग तरीके हो सकते है क्योकि ये जो ऊपर के तरीका मैंने बताया है वो Mi के फ़ोन के लिए है लेकिन अगर दुसरे कंपनी का मोबाइल होगा तो फिर setting अलग अलग हो सकता है |

ek phone me do whatsapp kaise chalaye

Do WhatsApp Ek Hi Phone Me – Dual Space App

अगर आपके फ़ोन में setting में ड्यूल option नही है तो आप प्ले स्टोर से एक अलग apps इनस्टॉल कर सकते है और उसके बाद आप किसी भी app का clone बना सकते है जैसे की एक फेमस app है जिसका नाम है Dual Space और ये apps बहुत ही कमाल का है |

यह भी पढ़े : एंड्राइड app कैसे बनाये

इस apps का इस्तेमाल करने के बाद किसी भी apps का clone आसानी से बना कर एक ही फ़ोन में दो अकाउंट को चला सकते है

Parallel Space For Two WhatsApp In One Mobile

दोस्तों मैंने तो आपको Dual Space के बारे में तो बता दिया लेकिन इससे भी ज्यादा पोपुलर एक और app है जिसका नाम Parallel Space है और इसके अलग अलग version available है , एक ही फ़ोन में multiple account को यूज़ करने के लिए ये बेहतर option हो सकता है |

Two Twitter Account In One Phone?

दोस्तों, अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे है और आपके पास दो ट्विटर अकाउंट है और दोनों का इस्तेमाल एक ही फ़ोन में करना चाहते है तो आपको इसके लिए न किसी अलग से किसी setting की जरूरत है और न ही किसी थर्ड पार्टी apps की, ऐसे में आप कहेंगे की यार ये कैसे होगा तो दोस्तों, ट्विटर ने अपने app में इनबिल्ट option दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप एक ही app में एक साथ दो या तीन या उससे भी ज्यादा अकाउंट का इस्तेमाल आकर सकते है इसलिए अलग से कोई app डाउनलोड कने की जरूरत ही नही होगी

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *