Telegram Account Delete Kaise Kare ? हिंदी में सीखे

Telegram Account Delete Kaise Kare ?

Telegram एक ऐसा मैसेंजर है जो worldwide famous app है और इसके feature भी कमाल के है और इसलिए मैंने आपको एक comparison करके भी बताया था की whatsapp और telegram में कौन सा app सबसे बढ़िया है ?

अगर आप भी जानना चाहते है तो यहाँ पढ़े  WhatsApp vs Telegram कौन सबसे बढ़िया है ?

telegram account delete

लेकिन दोस्त बहुत सारी reason होता है जब आपको किसी भी apps की जरूरत नही होती है तो ऐसे में आप उन account को delete ही करना चाहेंगे, ऐसे में आप account को permanent account delete करने का option खोजते है लेकिन दोस्तों telegram के app के अंदर ऐसी सुविधा नही है |

तो कैसे होगा telegram account permanent delete ?

इसके लिए आपको telegram के वेबसाइट पर जाना होगा फिर वहां पर अपना मोबाइल नंबर जिसका account डिलीट करना है वो enter करेंगे तब डिलीट होगा |

अब आप चाहते होंगे की मै आपको step by step बताऊ ? तो लीजिये हाजिर है step by step tutorial.

सबसे पहले आप Telegram के Official Website पर जायेंगे इसके बाद निचे फूटर में F.A.Q पेज होगा और फिर उसमे डिलीट करने का option होगा तो आपको एक अलग पेज मिलेगा |

लेकिन आपको उतना लम्बा step लेने की जरूरत नही बस आपको निचे मै एक पेज का लिंक दे दूंगा जहाँ से आप direct जायेंगे फिर वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना होगा लेकिन याद रहे country कोड के साथ, जैसे अपने देश का country कोड +91 है फिर 10 digit का मोबाइल नंबर enter करेंगे |

telegram account delete kaise kare
Pic: Telegram Account Delete Page

अब इसके बाद एक OTP जायेगा आपके मोबाइल नंबर पर या उसके बदले अब ये होता है की telegram apps पर ही एक सर्विस मेसेज जायेगा जिसको वेरिफिकेशन कोड होगा जो कुछ लम्बा  होगा उसको कॉपी करके आप यहाँ पेस्ट करेंगे तब जा कर आपका telegram account delete होगा वो भी permanent|

नोट : दोस्तों अगर आप अपना account डिलीट करेंगे तो आप जितने channel या group में member होंगे वो भी डिलीट हो जायेगा इसलिए जरुर ध्यान रखे , उससे बेहतर है की सिर्फ आप apps को uninstall कर ले और फिर बाद में इनस्टॉल करेंगे तो सब को पहले जैसा ही रहेगा , लेकिन अगर सब कुछ जानने के बाद अपना account delete करना चाहते है तो फिर आप कर सकते है |

Telegram Account Delete page 

Telegram Account Delete Kaise Kare?

  • सबसे पहले तो टेलीग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट को खोले
  • इसके बाद F.A.Q page पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको “Your Account” सेक्शन में “How Do I Delete My Account” का सेक्शन होगा जहाँ पर Deactivation Page का लिंक होगा
  • वैसे आपको उतना खोजने की जरूरत नही है क्योकि आपके लिए मैंने खुद Deactivation Page का लिंक को खोज ये यहाँ पर रख दिया है इसलिए उस page पर जाने के लिए ये Account Delete Page खोले
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर अपने देश का country code91 के साथ enter करे जिससे सिक्यूरिटी कोड आपके टेलीग्राम app पर जायेगा जिसको कॉपी करके उसके बाद पेस्ट कर दे
  • फिर Delete वाले आप्शन पर जा कर delete करे

तो अब तो आप समझ गये होंगे की Telegram Account Delete Kaise Kare.

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...