Telegram Account Delete Kaise Kare ? हिंदी में सीखे

Telegram Account Delete Kaise Kare ?

Telegram एक ऐसा मैसेंजर है जो worldwide famous app है और इसके feature भी कमाल के है और इसलिए मैंने आपको एक comparison करके भी बताया था की whatsapp और telegram में कौन सा app सबसे बढ़िया है ?

अगर आप भी जानना चाहते है तो यहाँ पढ़े  WhatsApp vs Telegram कौन सबसे बढ़िया है ?

telegram account delete

लेकिन दोस्त बहुत सारी reason होता है जब आपको किसी भी apps की जरूरत नही होती है तो ऐसे में आप उन account को delete ही करना चाहेंगे, ऐसे में आप account को permanent account delete करने का option खोजते है लेकिन दोस्तों telegram के app के अंदर ऐसी सुविधा नही है |

तो कैसे होगा telegram account permanent delete ?

इसके लिए आपको telegram के वेबसाइट पर जाना होगा फिर वहां पर अपना मोबाइल नंबर जिसका account डिलीट करना है वो enter करेंगे तब डिलीट होगा |

अब आप चाहते होंगे की मै आपको step by step बताऊ ? तो लीजिये हाजिर है step by step tutorial.

सबसे पहले आप Telegram के Official Website पर जायेंगे इसके बाद निचे फूटर में F.A.Q पेज होगा और फिर उसमे डिलीट करने का option होगा तो आपको एक अलग पेज मिलेगा |

लेकिन आपको उतना लम्बा step लेने की जरूरत नही बस आपको निचे मै एक पेज का लिंक दे दूंगा जहाँ से आप direct जायेंगे फिर वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना होगा लेकिन याद रहे country कोड के साथ, जैसे अपने देश का country कोड +91 है फिर 10 digit का मोबाइल नंबर enter करेंगे |

telegram account delete kaise kare
Pic: Telegram Account Delete Page

अब इसके बाद एक OTP जायेगा आपके मोबाइल नंबर पर या उसके बदले अब ये होता है की telegram apps पर ही एक सर्विस मेसेज जायेगा जिसको वेरिफिकेशन कोड होगा जो कुछ लम्बा  होगा उसको कॉपी करके आप यहाँ पेस्ट करेंगे तब जा कर आपका telegram account delete होगा वो भी permanent|

नोट : दोस्तों अगर आप अपना account डिलीट करेंगे तो आप जितने channel या group में member होंगे वो भी डिलीट हो जायेगा इसलिए जरुर ध्यान रखे , उससे बेहतर है की सिर्फ आप apps को uninstall कर ले और फिर बाद में इनस्टॉल करेंगे तो सब को पहले जैसा ही रहेगा , लेकिन अगर सब कुछ जानने के बाद अपना account delete करना चाहते है तो फिर आप कर सकते है |

Telegram Account Delete page 

Telegram Account Delete Kaise Kare?

  • सबसे पहले तो टेलीग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट को खोले
  • इसके बाद F.A.Q page पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको “Your Account” सेक्शन में “How Do I Delete My Account” का सेक्शन होगा जहाँ पर Deactivation Page का लिंक होगा
  • वैसे आपको उतना खोजने की जरूरत नही है क्योकि आपके लिए मैंने खुद Deactivation Page का लिंक को खोज ये यहाँ पर रख दिया है इसलिए उस page पर जाने के लिए ये Account Delete Page खोले
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर अपने देश का country code91 के साथ enter करे जिससे सिक्यूरिटी कोड आपके टेलीग्राम app पर जायेगा जिसको कॉपी करके उसके बाद पेस्ट कर दे
  • फिर Delete वाले आप्शन पर जा कर delete करे

तो अब तो आप समझ गये होंगे की Telegram Account Delete Kaise Kare.

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...