पूरी दुनिया के साथ ही साथ अपने भारत में lockdown हुआ और इतना होने के बाद अनलॉक हो रहा लेकिन इसके बाद एक तरह से lockdown में ही है इसलिए आज आप सीखेंगे की lockdown me ghar baithe paise kaise kamaye इसका कारण ये है की जब तक सही इलाज नही होता direct या indirect रूप से lockdown में ही रहना होगा
इसलिए ये जरूरी है की आप घर में रहते हुए भी पैसे कमाने के बारे में सोचे और इसके लिए एक ही तरीका है जिससे की आप पैसे कमा सकते है वो है ऑनलाइन
जब बात आती है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आज आपको एक एक जानकारी मिलेगी इसलिए आपसे request है की आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा जिससे आपको सटीक जानकारी मिलेगी |
Lockdown me ghar baithe paise kaise kamaye
जब से lockdown हुआ है तब से सारे बिज़नस बंद हो चूका है और जो खुला भी उसका हाल क्या है ये आपसे छुपा नही है और अगर इसका व्यापक रूप देखे तो हाल बहुत ही ख़राब आने वाले समय में होने वाला है क्योकि लोगो के पास जो भी पैसा बचा हुआ था वो सब ख़त्म होने की कगार पर है और इनकम का कोई जरिया नही होने के कारण ये बहुत important हो चूका है की जल्दी से आप अपने आप को ऑनलाइन ही वर्क फ्रॉम होम के तर्ज पर पैसा कमाना स्टार्ट कर दीजिये
जो तरीका मै मै आपको बताऊंगा वो lockdown रहे या नही रहे सब दिन काम देगा और आने वाले समय में इसी के तर्ज पर पैसे लोग खूब कमाएंगे और आपको जितने भी पॉइंट बताऊंगा उसमे से एक भी पसंद आये तो कमेंट में वो पॉइंट जरुर लिखियेगा और हो सके तो इस पोस्ट को शेयर भी करियेगा जिससे अपने देश के लोगो को जानकारी मिलेगी और इसे एक तरह की देश सेवा भी हो सकेगी
Lockdown में घर बैठे पैसे कैसे कमाए(2022)
- Blogging से पैसे कमा सकते है
- YouTube चैनल बना कर पैसे कमा सकते है
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
- Amazon से पैसे कमा सकते है
- फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है
- ऑनलाइन कोचिंग क्लास स्टार्ट करके
- फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है
- website डेवलपमेंट करके etc.
ये जितने भी तरीके मैंने बताया है उस सबके बारे में मै अब एक एक चीज विस्तार से बताऊंगा, चूँकि ये आपकी जिन्दगी और करियर का सवाल है इसलिए आप कुछ second देकर आप इसको जरुर पढ़े, चलिए चलते है सबसे पहले पॉइंट के तरफ वो है ब्लॉग्गिंग
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों, ब्लॉग्गिंग आज के तारीख में सबसे बेस्ट method है ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का, जब बात आती है बेस्ट method की तो इसके बारे में पूरी जानकारी होना तो चाहिए ही इसलिए चलिए समझते है की आखिर ये
ब्लॉग्गिंग क्या होता है ?

दोस्तों, ब्लॉग बना कर उस ब्लॉग पर पोस्ट लिखना और publish करना ही ब्लॉग्गिंग कहलाता है , अगर आप एक ब्लॉग खुद से बना कर फिर उसी ब्लॉग पर पर जब आप आर्टिकल लिखेंगे तो आप भी कह सकते है की मैं अब ब्लॉग्गिंग करता हूँ, लेकिन सवाल ये है की आखिर लोग ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते होंगे और कितना कमाते होंगे?
कैसे कमाते है वो तो बताऊंगा ही साथ ही साथ आप ये भी जानेंगे की आखिर कोई इन्सान जो ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करेगा तो वो लास्ट लास्ट तक मैक्सिमम कितना पैसा कमा सकता है क्योकि फ्यूचर जिसका ज्यदा रहेगा तो उस फील्ड में काम करने में भी तो मजा खूब आएगा है न?
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा और अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ?
मै ब्लॉग क्या होता है वो पहले बता देता हूँ, ब्लॉग एक website की तरह ही होता है लेकिन इस तरह के website जिसे ब्लॉग कहते है उसपर latest पोस्ट या आर्टिकल लिखा रहता है जिसमे लिखने वाला means author अपने एक्सपीरियंस से पोस्ट लिखता है
इसका मतलब ये की जैसे अभी आप मेरे ब्लॉग techaj.com पर ये पोस्ट पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग का ही पोस्ट है लेकिन आपको पहले बता देता हूँ की ब्लॉग अगर बनाना चाहते है तो मैंने एक डिटेल्स आर्टिकल लिखा है इसे जरुर पढ़े
यह भी पढ़े : ब्लॉग कैसे बनाये Step By Step(2022)
ब्लॉग तो आप बना लिए लेकिन एक सवाल ये है की आखिर ब्लॉग बनाने के बाद आपको पैसा कौन देगा?
दोस्तों ब्लॉग बना कर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जिसमे से एक तरीका है की आप अपने ब्लॉग पर ads मतलब की advertise show करके लाखो रुपया कमा सकते है इसके लिए ये जरुर पढ़े की ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए
YouTube चैनल बना कर पैसे कैसे कमाए?
अगर आप कैमरा फेस करना चाहते है या आपको कैमरा फियर नही है तो आपके लिए बेहतर होगा की आप ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ अपना खुद का YouTube चैनल जरुर स्टार्ट करे

आप चाहते है की आप अपने एक्सपीरियंस को दुनिया के सामने शेयर करे तो आप एक बार youtube चैनल जरुर स्टार्ट करे
बहुतो लोग के मन में सवाल आता है की आखिर youtube वाले पैसा कैसे देंगे तो आपको बता देता हूँ की कैसे पैसा मिलता है
जब आप youtube चैनल बनाते है तो आपको चैनल पर video अपलोड करना होता है इसके बाद जब आपके video पर view बढ़ने लगेंगे इसके बाद इसका जो क्राइटेरिया होता है उसको पूरा करने पर आपको ads के लिए अप्लाई करना होगा इसके बाद जब गूगल Adsense से approval मिल जायेगा तो फिर जितने video पर व्यूज आयेंगे और उस व्यूज पर जो ads show होगा उसी के अनुसार आप पैसा earn करेंगे
अगर आप सोचते होंगे की आखिर आपके बैंक अकाउंट में पैसा कैसे आएगा तो आपको बता दूँ की जब आपका Adsense approved होगा तो उसके बाद वो खुद आपका बैंक डिटेल्स fill करने का option देगा और वेरीफाई करेगा इसके बाद हर महीने के 22 तारीख को आपके बैंक में पैसा भेज देगा
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अगर आपको डिटेल्स में जानना है की आखिर ये क्या होता है तो ये पोस्ट पढ़े की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है क्योकि मैंने एकदम डिटेल्स में इसके बारे में लिखा है
आप जब भी किसी भी एफिलिएट नेटवर्क से ज्वाइन करते है तो उस नेटवर्क में जो जो प्रोडक्ट का approval मिलता है उसके लिंक को आप चाहे तो अपने ब्लॉग पर या सोशल मीडिया पेज जैसे की फेसबुक ट्विटर या youtube video में इस्तेमाल करेंगे तो उस लिंक के कारण जो भी लीड मतलब की या तो signup या sale होगा उसके कारण आपको कमीशन मिलेगा
अगर आप ये सोच रहे होंगे की एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते है तो इतना जान लीजिये की लोग हर महीने लाखो रुपया सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे कमा रहे है इसके लिए तो मैंने अपने youtube चैनल पर एफिलिएट इनकम का लाइव रिकॉर्ड करके प्रूफ भी दिया हूँ आप उसे जरुर देखे |
Amazon से घर बैठे पैसे कमाए
दोस्तों ये जो amazon है न जहाँ से आप कोई भी चीज ऑनलाइन प्रोडक्ट buy करते है तो इसी amazon का इस्तेमाल करके आप खुद पैसे भी कमा सकते है, अगर आप सोच रहे होंगे की क्या अब amazon पर प्रोडक्ट sale करना होगा तो इसका जबाब है नही, बिना कोई खुद का प्रोडक्ट sale किये भी पैसा कमा सकते है

जैसे आप ऑनलाइन सामान खरीदते है उसी तरह दुसरे लोग भी होंगे जो ऑनलाइन प्रोडक्ट buy करते है ऐसे में आपको सिर्फ इतना करना है की amazon के एफिलिएट प्रोग्राम जिसे amazon associate कहते है उसको ज्वाइन करना है और इसके बाद amazon पर जितने प्रोडक्ट है उसमे से आप अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट का लिंक generate कर ले और इसी लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना है
जब आपके लिंक के कारण कोई भी sale होगा तो कमीशन मिलेगा और ये काम अपने खुद के फेसबुक पेज जिसपर बहुत सारे लाइक होंगे उसपर शेयर करके भी कर सकते है इस तरह आप amazon और फेसबुक के मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते है
ऑनलाइन कोचिंग क्लास स्टार्ट करके पैसे कैसे कमाए
अगर आपका प्रोफेशन टीचिंग है तो इस lockdown में आपको बहुत दिक्कत हो रही होगी और आगे भी होगी क्योकि स्कूल या कोचिंग जहाँ पर ज्यादा भीड़ लगता है वैसे जगह को open नही किया गया है ऐसे में आप बच्चो को नही पढ़ा रहे होंगे और जब पढाई नही होगी तो कोई आपको पैसा क्यों देगा
इसलिए बेहतर है की आप बच्चो को इ-लर्निंग तरीके से पढाई करवाए मतलब की अप खुद का ऑनलाइन क्लास स्टार्ट कर सकते है और पेमेंट अपने बैंक अकाउंट में collect कर सकते है
ये पोस्ट पहले ही लिख दिया है की ऑनलाइन कोचिंग क्लास स्टार्ट कैसे करे
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास कंप्यूटर या डिजिटल स्किल है तो आपके लिए बहुत option हमेशा तैयार है और आप बिना कही बाहर गये भी गहर बैठे इस lockdown में पैसे कमा सकते है क्योकि फ्रीलांसिंग बहुत ही ज्यादा इस समय पोपुलर हो रहा है अब आप जरुर पूछेंगे की आखिर ये क्या चीज है
यह पढ़े : फ्रीलांसिंग क्या है? freelancer से पैसा कैसे कमाए
Fiverr जैसे website पर रजिस्टर करके आप अपने स्किल के अनुसार काम ढूढ़ सकते है जैसे की किसी के लिए लोगो बनाना तो किसी के लिए cover डिजाईन तो किसी के लिए video बनाना
Website बना कर पैसे कमाए
अगर आप पहले से website बनाना सीखे हुए है तो अभी का समय बहुत important हो सकता है क्योकि इस lockdown ने सभी लोगो को ये जरुर सीखा दिया है की डिजिटल होना कितना जरूरी है ऐसे में सभी बिज़नस खुद के लिए ऑनलाइन पोर्टल या website स्टार्ट करना सोचेंगे और आप इसी मौके का फायदा उठा सकते है
आप ज्यादा costly नही बल्कि सस्ता website ही लो मार्जिन पर काम करके बना देंगे देंगे तो आपको धीरे धीरे बहुत सारे लोगो से website बनाने का offer आने लगेगा और इस अरह से आपका खुद का बिज़नस स्टार्ट हो जायेगा
आप इसके लिए एक काम कर सकते है फेसबुक या डिजिटल platform का इस्तेमाल करके अपना reach बढ़ा सकते है ताकि जिनको भी website की जरूरत होगी वो आपसे कांटेक्ट करेंगे
Conclusion : अगर आपने उसपर के सभी पॉइंट पढ़ा है तो आप समझ गये होंगे की घर बैठे पैसे कमाने के लिए स्किल होना जरूरी है ऐसे में अगर ऊपर के किसी भी काम को आप नही जानते है तो आपके लिए एक टिप्स है वो ये की आप lockdown में अपना स्किल बढ़ाये ताकि इसके बाद आप काम कर सकते है
अगर ये पोस्ट lockdown me ghar baithe paise kaise kamaye बढ़िया लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे
Nice bro
वेसाइड पर ट्रैफिक कम है कैसी बढ़ाये
इस post को भी जरूर पढ़े।
BHAI AAP BACKLINK DENE KA KYA CHARGE LO GE
Hey mara nem shyam ha
सर आपसे गूगल और यूटुब दोनों से जुड़ा हूं आप दोनो जगह बहुत ही जबरदस्त जानकारी देते है।
[URL]