क्या आप ये जानना चाहते है की आप अपने कोचिंग या स्कूल के लिए Online Classes Kaise Shuru Kare? अगर आप ये समझना चाहते है तो आप एकदम सही जगह आये है क्योकि आपको यहाँ पर इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी
दोस्तों, अपने देश में lockdown होने के कारण सभी स्कूल और कोचिंग बंद है क्योकि पहले सेफ्टी जरूरी है और स्कूल कोचिंग इसलिए बंद किया गया है ताकि भीड़ एक जगह इकठ्ठा नही होगा
लेकिन इसके कारण स्टूडेंट्स की पढाई भी तो बंद हो गयी है ऐसे में एक ही तरीका है जिससे स्टूडेंट्स की पढाई डिस्टर्ब नही होगा, वो है Online Classes.
वैसे भी धीरे धीरे अपने देश के लोग ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के हेल्प से पढाई करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है तो आप पीछे क्यों हट रहे है ? आप भी टेक्नोलॉजी के मदद से अपना ऑनलाइन स्कूल या कोचिंग क्लास स्टार्ट करिए और अगर आप एक स्टूडेंट्स है तो फिर ऐसे में आप अपने टीचर से कहिये की ऑनलाइन क्लास करवाएंगे |
Online classes kaise shuru kare
अगर आप ये जानना चाहते है की online coaching classes kaise khole ya kaise start kare तो पहले आपको ये जानना होगा की ऑनलाइन क्लास के लिए किस किस चीजो को जरूरत होती है |
जैसे की अगर आप ऑफलाइन में कोई भी स्कूल या कोचिंग शुरू करते है तो आपको क्या क्या चीजो की जरूरत होती है ?
आप स्टूडेंट्स के बैठने के लिए जगह की व्यवस्था करते है और टीचर की व्यवस्था करते है ताकि स्टूडेंट्स क्लास में बैठ कर टीचर से सवाल पूछ सके और टीचर जो भी बताएँगे वो देख सके , यही होता है न?
चलिए अब ऑनलाइन की तरफ समझते है, सबसे पहले तो आपको एक ऐसा platform चाहिए जहाँ पर स्टूडेंट्स आ सके और उस जगह का इस्तेमाल कर सके तो उसके लिए आपको किसी न किसी software या app या कोई पहले से available platform का इस्तेमाल करना होगा |
दूसरा काम ये करना होगा की आपके पास एक mic means microphone होनी चाहिए ताकि आप जो बोलेंगे वो स्टूडेंट्स सुन सके और इसके बाद तीसरे नंबर में आता है एक कैमरा मतलब अगर smartphone है तो उसी का कैमरा या लैपटॉप है तो लैपटॉप का web cam का इस्तेमाल कर सकते है मतलब साफ है की आपको इन चीजो की जरूरत होगी
- एक mic की जरूरत होगी क्योकि smartphone का mic बढ़िया quality का नही होता है इसलिए आपसे यही कहूँगा की आप एक collar mic खरीद लीजियेगा ताकि आवाज़ की quality एकदम high quality वाले प्रोफेशनल ऑनलाइन कोचिंग क्लास जैसे रिकॉर्ड होगी |
- अब आगर आप smartphone से ऑनलाइन क्लास चालू करेंगे तो फिर आपको webcam की जरूरत नही होगी क्योकि आजकल हर फ़ोन का कैमरा बहुत ही बढ़िया quality का होता है लेकिन फिर भी अगर आप लैपटॉप से क्लास चालू करना चाहते है तो आप लैपटॉप का webcam नही इस्तेमाल करियेगा क्योकि लैपटॉप का webcam बढ़िया quality का नही होता है
- इसलिए आप एक webcam अलग से USB वाला webcam खरीद सकते है जैसे की logitech का आता है मै भी logitech का ही web cam इस्तेमाल करता हूँ|
- अब आपको जरूरत होगी एक app या platform की जहाँ पर आप क्लास स्टार्ट कर सकते है |
Online Coaching Classes Kaise Khole
आप अगर स्कूल का क्लास या कोचिंग का क्लास स्टार्ट करना चाहते है तो इन तरीके से कर सकते है :-
- YouTube पर चैनल बना कर
- अपने website पर video अपलोड करके
- Zoom apps या Google Meet या JioMeet जैसे apps पर लाइव स्ट्रीम करके
चलिए अब एक एक करके समझते है की कैसे आप अपना क्लास स्टार्ट करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
YouTube Par Online Class Kaise Shuru kare
YouTube एक ऐसा platform है जहाँ पर आप अपना क्लास एकदम फ्री में run कर सकते है क्योकि YouTube एक फ्री video शेयरिंग platform है इसलिए अगर आप पहले से अपना कोचिंग चला रहे है तो अपने स्टूडेंट्स को हर बार क्लास का video अपलोड करने के बाद उसका लिंक सभी को भेज सकते है |
अगर आप video अपलोड नही करना चाहते है तो ऐसे में आप direct लाइव स्ट्रीम करके अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा सकते है और जैसे ही आप लाइव क्लास से हटेंगे तो आपके पास option रहेगा की उस क्लास के video को publish करे या नही|
मतलब ये की आप चाहते है की आपका लाइव क्लास स्टूडेंट्स देखे और फिर video हट जाये तो ये भी option होता है , अब आपके मन में सवाल आता होगा की ये कैसे करे ?
इसके लिए आपके पास सिर्फ एम् ईमेल ID जो की gmail पर बना हुआ होना चाहिए , वैसे मैंने ये पोस्ट पहले ही लिख दिया है की आप gmail पर ईमेल कैसे बनाये फ्री में इसको जरुर पढ़े
अब आप Play Store से YouTube Studio apps के मदद से लाइव स्ट्रीम कर सकते है या अगर direct लैपटॉप से करना चाहते है तो YouTube में लॉग इन करने के बाद लाइव का option होता है उसका इस्तेमाल करके लाइव स्ट्रीम कर सकते है |
Online Coaching Class Ka Website Bana Kar
अगर आप YouTube जैसी फ्री platform का इस्तेमाल नही करना चाहते है और आप ये चाहते है की आप एक पोपुलर कोचिंग क्लास जो की सिर्फ ऑनलाइन पढाई करवाता है वैसा खुद का एक ब्रांड बनाना चाहते है तो आपके लिए यही बेहतर होगा की आप एक खुद के कोचिंग का website बना लीजिये
इसके बाद आप अपने website पर video अपलोड करियेगा या जो video youtube पर अपलोड किये है उसका video अपने website पर embedded कर दीजियेगा ताकि आपकी एक अलग पहचान हो सके |
वैसे मैंने बहुत ही बढ़िया तरीका से खुद से website कैसे बनाये उसके बारे में बता चूका हूँ एक एक स्टेप की जानकारी दिया हूँ |
Graphy के मदद से अपना खुद का कोचिंग कोर्स बना कर पैसे कैसे कमाए?
अगर आप भी चाहते है कि आप अपने खुद का ऑनलाइन कोचिंग स्टार्ट करना चाहते है तो ऐसे में आप Graphy का इस्तेमाल कर सकते है।
बहुत जल्द आपको इसके बारे में एक एक details पूरी जानकारी मिलेगी
Zoom App Se Online Class Kaise Shuru Kare
दोस्तों, Zoom app बहुत पोपुलर हो चूका है इसका कारण ये है की पहले तो अपने देश के बहुत सारे सरकारी विभाग के लोग जब इस app का इस्तेमाल video मीटिंग के लिए किये तो cyber security और chinese apps वाले मामले के कारण बबाल हो गया
इसके बाद पूरी दुनिया में Zoom apps एकाएक बहुत पोपुलर हो गया और इसलिए सभी स्कूल और कोचिंग वाले भी इसी app का इस्तेमाल कर रहे है तो आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते है |
चलिए पहले आपको Zoom App के बारे में जानकारी दे देता हूँ |
Zoom Kaha Ki Company Hai?
दोस्तों बहुत सारे लोगो को ये लग रहा है की Zoom एक chinese कंपनी है जबकि सच्चाई ये है की , Zoom United State की कंपनी है |
अब आप कहेंगे की तो फिर बबाल क्यों हुआ था तो इसका reason ये है की इसका ज्यादतर वर्कफोर्स china में है इसलिए ये सम्भावना थी की जो डाटा है वो china कण्ट्रोल करेगी |
अब कोई भी आप आपसे पूछे की zoom kaha ka app hai तो जरुर बताईयेगा की ये China की नही बल्कि United State की कंपनी है |
अब तो आपको एक आईडिया मिल चूका होगा की online classes kaise shuru kare?