हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है इसलिए अगर आप आज Fiverr Se Paise Kaise Kamaye ये जानने के लिए आये है तो एकदम सही जगह आये है आप क्योकि बहुत लोग Fiverr se earning कर रहे है ऐसे में आप भी कर सकते है बस आपको कुछ चीजो के बारे में जानकारी होनी जरूरी है |
असल में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते है जैसे की ब्लॉग बना कर या सोशल मीडिया पेज बना कर या एफिलिएट मार्केटिंग या fiverr पर gig बना कर पैसे कमा सकते है |
- Blog se online paise kaise kamaye
- social media se paise kaise kamaye
- affiliate marketing se paise kaise kamaye
Fiverr Kya Hai?
Fiverr से पैसे कैसे कमाए ये जानने से पहले कम से कम आपको ये जानना होगा की आखिर Fiverr क्या है क्योकि किसी भी जगह पर से पैसे कमाने के लिए उस platform के बारे में पहले पूरी जानकारी जरुर ले लेनी चाहिए
दोस्तों, Fiverr एक Freelancing Platform है जहाँ पर Freelancer खुद को रजिस्टर करते है और बताते है की क्या क्या काम कर सकते है फिर उसके बाद जो जो लोग को काम करवाना होता है वो भी यहाँ पर रजिस्टर किये होते है और वो भी खोजते है की कौन फ्रीलांसर उनका काम बढ़िया से कर सकता है
मतलब ये की fiverr एक ऐसा platform है जहाँ पर लोग अपना काम करने के लिए काम करने वाले को आसानी से खोज सकते है और जो लोग काम करना चाहते है वो भी आसानी से काम को खोज सकते है लेकिन यहाँ पर ये आज़ादी होती है की जो काम करवाएगा वो किससे करवाएगा इसकी पूरी आज़ादी होती है
इसलिए अगर आप fiverr से पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे में आपको पहले इस platform पर ये दिखाना होगा की क्या आप काम करने के लायक है या नही?
कैसे दिखाए की आप काम करने के लायक है या नही ?
तो इसका जबाब है की आप जो भी काम कर सकते है या पहले से किसी का काम किये है तो उसका प्रूफ जरुर बना कर दे जैसे मेरा पोर्टफोलियो अच्छा है की मेरा खुद का ब्लॉग है और मै इसमें 7 year से मेहनत किया हूँ साथ ही साथ मेरा ब्लॉग इंडिया में बहुत पोपुलर है मतलब मेरा SEO स्किल भी अच्छा है साथ ही साथ मेरा YouTube चैनल है जिसपर 3 लाख 50 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है
मै जैसे ही ये सब का स्क्रीनशॉट लगाऊंगा तो जिनको मै बोलूँगा की आपका काम कर दूंगा तो वो जरुर check करेंगे और तुरंत काम दे देंगे
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye?
- लोगो डिजाईन करके पैसे कमा सकते है
- किसी का website बना कर
- App बना कर पैसे कमा सकते है
- किसी के YouTube चैनल का Intro video बना कर कमा सकते है
- फोटोशोप डिजाईन आती है तो बैनर बना सकते है
- अगर Corel Draw आती है तो बढ़िया बढ़िया डिजाईन बना कर
- कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है
- किसी ब्लॉग के लिए आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है
- WordPress Blog इनस्टॉल करके
- किसी के website में error fix करके
- backlink create करना आता है तो उससे भी कमा सकते है
- और भी जाने
ऊपर मैंने सिर्फ कुछ ही पॉइंट बताया हूँ जबकि आप हर वो काम करके पैसे कमा सकते है जिसको digitally किया जा सकता है|
अब ये आप पर depend करता है की आप कौन से काम कर सकते है और अब आप सोच रहे होंगे की आप ये तो जान गये होंगे की fiverr से earning kaise kare लेकिन उसके लिए क्या क्या करना होता है ?
Fiverr Se Earning Kaise Kare
सबसे पहले तो आपको रजिस्टर करना होगा और वेरीफाई करना होगा की आपका ही डिटेल्स है जब आप रजिस्टर कर लेंगे तो उसके बाद आपको अपने डैशबोर्ड में जाकर अपना gig तैयार करना होगा
अब आप सोच रहे होंगे की यार अब gig क्यों बनाना होगा ? तो आईये जानते है इसके बारे में
Fiverr par gig kaise banaye
- सबसे पहले आपको gig में जाना होगा उसके लिए आप selling में जाये
- फिर gigs में जाकर create new gig पर जाये
- इसके बाद Gig टाइटल लिखना होगा की आप क्या काम कर सकते है मतलब किसमे एक्सपर्ट है
- इसके बाद आप category चुन लीजियेगा
- इसके बाद आप tag डालियेगा ताकि आपके gig की visibility सही रहेगा
- इसके बाद आप price सेट करियेगा
- इसके बाद डिस्क्रिप्शन और FAQ लिखियेगा
- इसके बाद requirement लिखियेगा
- इसके बाद गैलरी में जाकर समले अपलोड करियेगा
- इसके बाद publish कर दीजियेगा
- चलिए अब इसके बारे में डिटेल्स में समझते है
How To Create A Gig On Fiverr ? Complete Details
जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की लॉग इन करने के बाद आप selling में जाईयेगा और create gig पर क्लिक करियेगा तो आपके सामने के न्यू window open होगा उसमे अब आपको पूरी डिटेल्स भरनी है |
1) Overview
सबसे पहले आपको अपने gig के ओवरव्यू के बारे में लिखना होगा जैसे की gig का टाइटल क्या होगा category और tag क्या होगा
यहाँ पर gig टाइटल का मतलब ये हुआ की आखिर आप जो काम कर रहे है उसमे आप किस फील्ड में एक्सपर्ट है एक तरह से यही टाइटल आपके काम को निखार देगा
इसके बाद आप gig category को सेलेक्ट कर सकते है ताकि पता चले की आप किस category के काम करते है और जो लोग काम करवाना चाहते है उनको भी category wise खोजने में आसानी होगी
2) Fiverr Scope And Pricing
दोस्तों इसमें आपको अपने काम के बदले कितना पैसा लेना है वो बताना होगा मतलब ये की मान लीजिये की आप कोई video का intro बनाना चाहते है और उसके बदले आप $100 लेना चाहते है तो आप अपने gig का price सेट कर सकते है इसमें भी 3 level है जैसे की
- Basic
- Standard
- Premium
बेसिक में आप वो price सेट करिये जो कम से कम फीचर के साथ होगा मतलब ये की आप भी जब कोई सामान खरीदते है तो उसमे अलग अलग रेंज का price होता है की नार्मल लेने पर सबसे कम पैसा देना होता है और जैसे जैसे ज्यादा रेंज वाला वही सामान लेते है तो ज्यादा पैसा देना होता है
अब आप कहेंगे की बेसिक स्टैण्डर्ड और प्रीमियम में कैसे price सेट करे और कितना तो एक example ले कर समझते है , मान लीजिये आपको एक intro बनानी है video का तो ऐसे में आप उस intro का price जो बेसिक है उसको $100 सेट कर दिए है इसके बाद जो भी वो खरीदेगा
मतलब की जो gig बनवाना चाहेगा वो बेसिक लेने के बाद उसी intro को time से पहले लेना चाहता है और revision या कुछ change करवाना चाहता है तो उसका price स्टैण्डर्ड और प्रीमियम वाले level में रख सकते है जैसे की स्टैण्डर्ड वाले में 2 बार change होगा और प्रीमियम वाले में 5 बार change हो सकता है | ये बस एक example है आप अपने अनुसार सेट कर सकते है |
3) Fiverr Description and F.A.Q
अगर आप fiverr से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए ये जरूरी है की आप अपने gig के बारे में अच्छी डिस्क्रिप्शन जरुर लिखे क्योकि यही डिस्क्रिप्शन ही आपके gig के बारे में डिटेल्स में बताएगा और साथ ही साथ आप F.A.Q means Frequently Asked Question इसके बारे में जरुर लिखे क्योकि मान लीजिये की आप जो प्रोडक्ट means स्किल के आधार पर काम करेंगे उससे related कुछ ऐसे common सवाल होंगे जिसके लिए FAQ होना जरूरी होता है |
4) Requirement – Fiverr Gig Banane Ke liye.
अगर आप किसी के लिए काम करेंगे तो काम करते समय कुछ चीजे की जरूरत होगी जैसे की एक example से समझते है, मान लीजिये आप किसी का intro video बनाईएगा तो ऐसे में आपको उसका Logo उअर कुछ text की जरूरत होगी साथ ही साथ अगर कुछ पिक्चर जोड़ना चाहता है तो वो पिक्चर की जरूरत होगी तो यही चीज आपको अपने gig में बताना होगा|
अगर आप किसी का website बनाना चाहते है तो उसके कंपनी का पूरा डिटेल्स और फोटो की जरूरत होगी ताकि आप उसके website पर उसके कंपनी का इनफार्मेशन दे सके |
5) Fiverr Gig Gallery
इसमें आप अपने काम मतलब जिस टॉपिक पर आपने gig बनाया है या टाइटल लिखा है उससे related आप जो इससे पहले कोई काम किये है तो उसका सैंपल video या इमेज को गैलरी में अपलोड कर सकते है ताकि जो भी आपका gig देखेगा वो gig देखते ही आपके offer को accept कर लेगा|
5) Fiverr Gig Publish
जब आप सब इनफार्मेशन fill कर देंगे तो उसके बाद आप इसको publish कर सकते है बहुत ही आसानी से और जब publish हो जायेगा तो इसके बाद Done कर दीजियेगा|
अब जब भी लोग आपके gig को देखेंगे और लगेगा की आपको काम देना चाहिए तो आपको काम मिलेगा, वैसे एक बात बताना चाहता हूँ की इसमें भी बहुत टॉप लोग होते है जो इतने Experienced होते है की उनको आसानी से काम मिल जाता है जबकि न्यू gig वाले को जल्दी नही मिलता है
इसलिए अपनी रेटिंग बढिये और जब भी कोई वर्क ब्राउज करे तो आपके काम का लगे तो अप्लाई जरुर करिये और भी बहुत कुछ है जो की fiverr के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए , अगर आप इंटरेस्टेड है तो कमेंट में अपनी बात जरुर लिखिए ताकि मै जबाब दे पाउँगा पोस्ट लिख कर और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे क्योकि क्या पता उनको हेल्प हो जाएगी |
अब तो आप समझ ही गये होंगे की fiverr se paise kaise kamaye.