Business Ideas : Lockdown Me Kya Business Kare(2022)

दोस्तों, देश में lockdown के कारण सभी लोगो को पैसे की दिक्कत होने लगी है और ऐसे में आप सोचते होंगे की Lockdown Me Kya Business Kare जिससे आप कुछ पैसे कमा सके|

lockdown me online business karne ka ideas

अपने देश में पिछले बार lockdown के कारण बहुत दिक्कत हुआ और जब lockdown ख़त्म हुआ तो लोगो ने सोचा की जो भी पैसा घर में बैठ के ख़त्म किया अब काम करने कमा लूँगा लेकिन जब दूसरी बार lockdown लगा तो अच्छे अच्छे लोगो की हालत ख़राब हो गयी है |

भले ही कुछ लोग ऐसे है जिनके पास बहुत सारे पैसे पहले से ही है तो उन्हें तो दिक्कत नही हुयी होगी लेकिन बहुत लोग ऐसे है जिनके बिज़नस और काम धंधा बंद हो चूका है जिससे उन्हें फाइनेंसियल प्रॉब्लम शुरू हो गयी होगी ऐसे में आप भी तो जानना ही चाहते होंगे की आखिर कौन सा बिज़नस किया जाये तो चलिए इसके बारे में समझते है |

Lockdown Me Kya Business Kare? कौन सा काम धंधा करे (2021)

  • Affiliate Marketing शुरू कर सकते है
  • ऑनलाइन कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है
  • सॉफ्टवेर डेवेलोप कर सकते है
  • वेबसाइट बनाना शुरू कर सकते है
  • लाइव स्ट्रीम स्टार्ट कर सकते है
  • टेलीग्राम पर paid कोर्स लांच कर सकते है
  • इ बुक बनाकर ऑनलाइन sell कर सकते है
  • फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है
  • Refer and Earn का काम करके पैसा कमा सकते है
  • फ़ोन कॉल पर घर घर मिल्क पहुँचाने वाला काम कर सकते है
  • अगर मेडिकल फील्ड से है तो ऑनलाइन हेल्थ कंसल्टेंसी शुरू कर सकते है
  • YouTube चैनल स्टार्ट कर सकते है
  • खुद का e-commerce वेबसाइट बना के प्रोडक्ट sell कर सकते है

एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नस करे

इसके लिए कोई पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नही है बस अमेज़न या किसी दुसरे एफिलिएट नेटवर्क से ज्वाइन करे और पैसे कमाना स्टार्ट करे मैंने इसके बारे में डिटेल्स में बताया है इसलिए ये पोस्ट जरुर पढ़े की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे

Telegram पर Paid कोर्स sell करने का business कर सकते है

lockdown me kya business kare

अगर अप किसी एग्जाम की तैयारी में लगे है तो आप टेस्ट series बना कर टेलीग्राम पर शुरू करके एक paid ग्रुप बना कर फिर उसी को उसमे ज्वाइन करे जो आपको monthly के हिसाब से पैसे देगा तो इस तरह से टेलीग्राम पर आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते है

यह भी पढ़े की टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

Live Stream Ka Business Kaise Kare

अगर आप एक मॉडल है तो आपके लिए लाइव स्ट्रीम से पैसे कमाना बहुत आसान है | वैसे भी मॉडल या इस तरह के एजेंसी को बहुत तगड़ा झटका लगा था जब मूवी या सीरियल या वेब series शूट होना बंद हुआ था तो इसलिए अगर आप एक मॉडल है या इससे जुड़े हुए है तो आप लाइव स्ट्रीम का बिज़नस कर सकते है और जो लोग paid करेंगे उन्ही फेन को आपका स्ट्रीम शो होगा तो मॉडल के लिए ये पैसे कमाने का अच्छा तरीका हो सकता है

वैसे आपको पता है की असल में ये Web Series क्या होता है ? और फ्री में वेब सीरीज कैसे देखे

Online Coaching Class Ka Business Kare

मेरा एक दोस्त है जो पहले टीचिंग का काम करता था और इस बार lockdown में स्कूल और कोचिंग पर सबसे ज्यादा असर हुआ है ऐसे में उसने मुझसे पूछा था की यार Lockdown Me Kya Business Kare क्योकि कोचिंग तो बंद हो चूका है ऐसे में मैंने उसे कहा की ऑफलाइन बंद है तो ऑनलाइन शुरू कर दे

फिर उसने पूछा की ऑनलाइन कोचिंग शुरू कैसे करे तो उसको मैंने बताया की आज के तारीख में ऑनलाइन क्लास शुरू करना बहुत आसान हो चूका है या तो किसी app के मदद से नहीं तो टेलीग्राम या youtube के Live Stream के मदद से क्लास स्टार्ट कर सकता है और अगर उससे भी दिक्कत है तो Zoom app से क्लास शुरू कर सकता है |

Health Consultancy Service Business

वैसे भी अभी की घर से नहीं निकलना चाहता है ऐसे में आप अगर हेल्थ फील्ड से है तो आप टेली हेल्थ सर्विस का बिज़नस शुरू कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ एक वेबसाइट बनानी होगी और आपका काम शुरू हो जायेगा क्योकि आप जो भी एडवाइस देंगे वो टेलीफोनिक देंगे और जब आपका ये बिज़नस कुछ चलना शुरू हो जाये तो उसके बाद वेबसाइट पर पपेमेंट गेटवे add कर सकते है |

वैसे मैंने ऊपर के लिस्ट में ही लगभग लगभग वो काम जो आज के तारीख में lockdown में कौन सा बिज़नस करे उसका एक आईडिया देता है और अगर आपके नजर में भी कोई काम है तो उसको कमेंट में जरुर लिखे जिससे अपने देश के लोग जो भी इस पोस्ट को पढेंगे उन्हें जानकारी मिलेगी

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Business Ideas : Lockdown Me Kya Business Kare(2022)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *