क्या आप जानना चाहते है की free me web series kaise dekhe? अगर आप भी सिनेमा हॉल या TV या फिल्म देखना बंद कर चुके है और आप web series देखना पसंद करते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम का हो सकता है |
अभी कुछ दिन पहले मैंने money heist, Mirzapur Patal Lok Breathe, Aarya जैसे बहुत सारे web सीरीज मैंने देखा और मैंने इसलिए देखा क्योकि मैंने netflix, amazon prime video, hoststar से लेकर Zee5 जैसे web सीरीज पोर्टल का सब्सक्रिप्शन ले चूका हु लेकिन ये जरूरी नही है की सभी लोगो के पास इसका सब्सक्रिप्शन होगा
इसलिए जब मेरा एक दोस्त ने मुझसे पूछा की यार मेरे पास पैसा नही है लेकिन घर बैठे बैठे बोरिंग महसूस हो रही है है इसलिए कोई ऐसा ट्रिक बताओ की ये सब पोपुलर web सीरीज को फ्री में देख सकू इसलिए मैंने सोचा की जब मेरे उस दोस्त की ये दिक्कत है तो बहुत सारे लोग होंगे जो चाहते है की फ्री में सभी web सीरीज को watch करे तो चलिए जानते है
Free me web series kaise dekhe
दोस्त पहला तरीका ये है की आप अपने दोस्तों से जिनके पास पहले से सब्सक्रिप्शन है उनसे username और password मांग सकते है और अगर वो दे देंगे तो आप एकदम जेन्युइन तरीका से फ्री में उस पोर्टल का web सीरीज देख सकते है
अगला तरीका ये है की आप MX Player पर बहुत सारे ऐसे web सीरीज होते है जो दुसरे पोर्टल पर होता है लेकिन MX प्लेयर पर किसी यूजर ने अपलोड किया होगा तो डिलीट होने से पहले आप उसको देख सकते है
लेकिन अब जो तरीका बताने जा रहा हूँ वो बहुत ही सटीक तरीका है जहाँ पर आपको हर तरह के web सीरीज एकदम फ्री में मिल जायेंगे
अगर आप ये जानना चाहते है की उल्लू वेब सीरीज कैसे देखे या फ्री में वेब सीरीज कैसे देख सकते है तो आपके लिए टेलीग्राम जिंदाबाद या बहुत सारे वेबसाइट जिसके Direct IP Address से भी वेब सीरीज को देख सकते है।
वो तरीका ये है की आप telegram इनस्टॉल कर लीजिये और इसके बाद बहुत सारे telegram चैनल और telegram ग्रुप मिलेगा जहाँ पर सभी web सीरीज का video मिल जाता है और उसको स्ट्रीम करने के साथ साथ फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है
दोस्तों आज कल telegram पर हजारो चैनल ऐसे मिल जायेंगे जो latest सभी web series का Full HD video फ्री में डाउनलोड करने के लिए देता है |
लेकिन आपको ये जानकारी दे देना चाहता हूँ की अगर कोई भी ऐसे telegram चैनल जो फ्री में किसी भी paid web सीरीज के फाइल को शेयर करता है वो क़ानूनी रूप से गलत है , चूँकि इस ब्लॉग मतलब की www.techaj.com पर जानकारी दिया जाता है इसलिए मैंने telegram के बारे में जो बताया है वो सिर्फ एक जानकारी के लिए है |
अगर possible हो सके तो आप original web सीरीज के सब्सक्रिप्शन buy करियेगा ताकि जो बढ़िया OTT platform है उनको नुकसान नही होगा|
Mirzapur 3 Download FREE
Mirzapur 3 Release Date Announced नहीं हुआ हुआ है, चूँकि ये web सीरीज amazon prime video पर रिलीज़ होगा इसलिए जैसे ही रिलीज़ होगा तो सभी लोग फ्री में mirzapur 2 डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट पर सर्च करेंगे और आपको पहले ही बता देता हूँ की आप telegram पर इसको खोज सकते है और आपको release होने के कुछ ही देर में मिल जायेगा
वैसे amazon prime का तो सभी के पास सब्सक्रिप्शन होगा ही अगर आप ऑनलाइन शौपिंग amazon से करते है तो ऐसे में आपको किसी दुसरे जगह से डाउनलोड करने की जरूरत ही नही होगी क्योकि अगर आप amazon prime का सब्सक्रिप्शन लिए हुए होंगे तो उसी ID से आप amazon prime video भी देख सकते है |
Latest Web Series :-
- Mirzapur Session 2
- The Family Man Session 2
- Aashram
- PatalLok
- Aarya
- Dangerous etc.