टेलीग्राम एक ऐसा App है जिसका यूजर दिन दूना रात चौगुना हो रहा है ऐसे में आपके मन में आता होगा की अगर आप भी टेलीग्राम पर अकाउंट बनाये है तो फिर Telegram Se Paise Kaise Kamaye है न? अगर ऐसा सोच रहे है तो एकदम सही जगह पर आये है क्योकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगा लेकिन उससे पहले कुछ point समझना होगा इसके बारे |
टेलीग्राम क्या है ?
टेलीग्राम, WhatsApp की तरह ही एक मेस्सेंगिंग App है लेकिन ये WhatsApp से बहुत ज्यादा पावरफुल और ज्यादा फीचर वाला App है |
इतना ही समझ लीजिये की WhatsApp पिछले 2 सालो में जो जो new फीचर लाया है या आने वाले 5 सालो में लायेगा वो सब के सब फीचर टेलीग्राम पर बहुत सालो से Available है, चूँकि ये एक ओपन सोर्स है तो इसका प्रचार कोई नही करता है जबकि WhatsApp के पीछे फेसबुक जैसी कंपनी है इसलिए WhatsApp बहुत पोपुलर हो गया|
वैसे अब जब new policy आया तो लोगो में Awareness हुआ की टेलीग्राम भी बढ़िया App है और एकाएक इसपर बहुत सारे अकाउंट भी बना तो ऐसे में आप भी टेलीग्राम पर अकाउंट जरुर बनाये होंगे वैसे पैसे कमाने के बारे में समझने से पहले इसके कुछ फीचर समझ लेते है ताकि आपको पैसे कमाने के बारे में समझने में आसानी होगा
टेलीग्राम से क्या क्या फायदे है ?
अगर आप टेलीग्राम पर आते है तो आपको सबसे मजेदार चीज मिलेगा चैटिंग, ग्रुप और चैनल वाली फीचर जैसे की चैटिंग में delete for everyone वाली फीचर बहुत पहले से है और इसमें कोई time लिमिट भी नही है मतलब ये की चाहे 1 घंटे हो या 1 दिन या 1 साल उसके बाद भी आप chat की कभी भी delete कर सकते है |
Read Also : Girlfriend Se Telegram Me Secret Chat Kaise Kare
secret chat वाली फीचर तो है ही लेकिन अगर पैसे कमाने के point से देखा जाये तो इसमें ग्रुप और चैनल बहुत कारगर है तो चलिए इसके बारे में समझते है |
Telegram Se Paise Kaise Kamaye
- Affiliate Marketing Karke
- Online Test Series Run Karke
- Paid Group Launch Karke
- Product Sell Karke
- Paid Web Series Sell Karke
- Online Video Ya Voice Call Par Technical Support Dekar
- Telegram Channel Se Paise Kama Sakte Hai..
- Many More … Read Full Article.
Telegram Par Paid Group Se Paise Kamaye
अगर आपने टेलीग्राम पर कोई ग्रुप बनाया है जिसमे लाखो मेम्बर है , जैसा की आपको मालूम है की WhatsApp पर 256 मेम्बर ही जोड़ सकते है जबकि यहाँ पर लाखो लोग जुड़ेंगे तो ऐसे में आप paid ग्रुप बाद में लांच करेंगे जहाँ पर आप premium कंटेंट देंगे मेम्बर को और उसकी को जोड़ेंगे जो आपको paid किया है |
आजकल स्टूडेंट्स सब paid टेस्ट series के लिए paid ग्रुप में ज्वाइन करते है क्योकि अभी सब घर बैठे है तो ज्यादा लोग paid ग्रुप में ज्वाइन जरुर करते है |
Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आपने टेलीग्राम पर कोई चैनल बनाया है और चैनल के सब्सक्राइबर लाखो में हो जायेंगे तो फिर समझिये आपके बल्ले बल्ले हो जायेगा ऐसा इसलिए कहता हूँ की जैसे ही आपके चैनल के सब्सक्राइबर लाख से ज्यादा होगा तो पैसे कमाने के बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे
जैसे की आप चाहे तो चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है, आप कहेंगे ऐसा कैसे तो चलिए समझते है की कैसे होगा
Read Also : Amazon Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप इंडिया में है तो अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम Amazon Associate में ज्वाइन कर सकते है और इसके बाद आपका चैनल जिस भी category का है उसी category के प्रोडक्ट को अमेज़न पर सर्च करके आप अपने एफिलिएट लिंक generate करके फिर उस लिंक को जैसे ही टेलीग्राम चैनल पर शेयर करेंगे तो भले सभी लोग नहीं खरीदेंगे लेकिंग कुछ लोग तो जरुर खरीदेंगे और जब वो प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको अपने आप कमीशन मिलेगा वो भी अमेज़न देगा आपके बैंक अकाउंट में |
Paid Promotion करके टेलीग्राम से पैसे कमाए
दोस्तों, अगर आपके किसी ग्रुप या चैनल पर जब लाखो लोग जुड़ेंगे तो बहुत सारे लोग आपको कांटेक्ट सिर्फ इसलिए करेंगे ताकि आप उनके videos या वेबसाइट को आप अपने चैनल या ग्रुप पर paid promotion कर सके तो ऐसे में आपको पैसे कमाने का एक और तरीका मिल जायेगा |
Read Also : Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
वैसे आपको मालूम है की जितना मेहनत आप टेलीग्राम पर ग्रुप को आगे करने में लगाये है अगर आप ब्लॉग्गिंग के दुनिया में आकर मेहनत करना शुरू करेंगे तो आप लाखो रुपया हर महीने पैसे कमा सकते है |
लेकिन आपको इसके लिए ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी और आपको फ्री में कौन सिखाएगा? इसके लिए मै हूँ मैंने इसी वेबसाइट www.techaj.com पर ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट लिखा हूँ उसे जरुर पढ़िए ताकि आप घर बैठे पैसे कमा सकते है |