Web Series क्या होता है ? कहाँ से देख सकते है

मुझे अच्छे से याद है की लोग पहले सिर्फ फिल्म या टीवी सीरियल देख कर मनोरंजन करते थे लेकिन जब से web series आया तब से भारतीय इस पर ज्यादा जोर दे रहे है इसलिए आप इस पोस्ट में जानेंगे की Web Series क्या होती है और आप कैसे इसको देख सकते है |

एक समय था की जब आप बोर होते थे तो entertainment के लिए सिर्फ टीवी था जहाँ पर हमेशा पुरानी फिल्मो को दिखाया जाता था और यही कारण है की SET Max पर Suryavansham फिल्म इतनी बार देखने पर मजबूर होना होता था , अगर न्यू फिल्म देखनी होती थी तो एक ही रास्ता था और वो है सिनेमा हाल|

इसके अलावा अगर आप अपनी इच्छा से मनोरंजन करना चाहते तो एक ही रास्ता था CD/DVD प्लेयर इसके अलावा कुछ नही लेकिन जब इन्टरनेट अपने देश में सस्ता हुआ और पोपुलर हुआ तब से Entertainment इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल गया है |

Web Series क्या होता है (Web Series Kya Hota hai )

दोस्तों, वेब सीरीज का मतलब होता है ऑनलाइन OTT platform पर सीरियल, इसको अगर अच्छे से समझना है तो ऐसे में आपको कुछ example से समझूंगा ताकि आप अच्छे से समझ सकते है |

अच्छा एक बात बताईये की , अभी आप घर में है और ऐसे में अगर आपको रामायण टीवी सीरियल का पूरा part एक ही बार में देखना होता तो क्या देख पाते ? शक्तिमान सीरियल हो या महाभारत टीवी सीरियल ये सब सीरियल इसलिए कहा जाता है क्योकि इसमें एपिसोड होता है और सभी एपिसोड part by part टुकड़े में होता है जो की सब एक दुसरे से लिंक होता है |

अगर शक्तिमान सीरियल या रामायण सीरियल को एक फिल्म की तरह 2 या 3 घंटे में ख़त्म करना होता तो या तो Scene को कट करना होता या इतने कम समय में होता ही नही है और अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात करे तो फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड होता है और टीवी के लिए भी जिसके कारण बहुत सारे ऐसे scene होते है जिसको फिल्म डायरेक्टर या एक्टर दिखाना चाहते है लेकिन पॉलिटिक्स का शिकार हो जाते है |

मैं ये नही कहता हूँ की सेंसरशिप नही होनी चाहिए लेकिन अपने देश में बहुत सारे फिल्म इसका गलत तरीके से शिकार हुआ या जैसे की पदमावत या तान्हाजी और भी बहुत सारे फिल्म पॉलिटिक्स का शिकार हो चूका है ये तो आप न्यूज़ में पढ़ते ही होंगे इसलिए इस सभी दिक्कतों का solution OTT platform ही है जहाँ पर लोग अपने फिल्म के साथ साथ सीरीज को भी दिखाते है |

असल में एक फिल्म ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 घंटे का होगा और इससे ज्यादा होगा तो फिल दर्शक ज्यादा समय नही दे पाएंगे लेकिन सोचिये की इसी फिल्म को अगर एपिसोड और session में अलग अलग part में लोगो को दिखाया जाये तो ? जैसे टीवी सीरियल होता है उसी तरह ??

money heist web series netflix

अब आप अगर web series का मतलब समझना चाहते है तो एक simple तरीके से यही कह सकते है की एक फिल्म को अलग अलग part में एपिसोड की तरह दिखाना ही वेब सीरीज कहलाता है |

Web series kaise dekhe?

अगर आप सीरीज देखना चाहते है तो ऐसे में एक दिक्कत आपको आने वाली है वो ये की फिल्म की तरह ये हर जगह नही दिखेगा , मतलब की जैसे फिल्म रिलीज़ होता है तो कोई भी सिनेमा हॉल जाकर आप फिल्म देख लेते है और आपको सिर्फ उसी फिल्म का पैसा देना होता है लेकिन web सीरीज के मामले में ऐसा नही है क्योकि ये web सीरीज दिखने वाले कंपनी ने अपना बिज़नस करने का अलग तरीका निकाल लिया है इसलिए आपको बताता हु की कैसे आप देख सकते है |

web सीरीज जिस भी apps पर या website पर रिलीज़ होता है तो उसके लिए आपको उस website या apps का सब्सक्रिप्शन लेना होगा मतलब की monthly आपको उसका मेम्बर बनना होगा और जब आप मेम्बर हो जायेंगे तब आप उस प्लाफोर्म पर सभी web सीरीज को देख सकते है लेकिन इसमें एक फायदा यही है की जितना पैसा में आप एक फिल्म को सिनेमा हॉल में देखेंगे उससे कम पैसे में आप उस website का मेम्बर हो जायेंगे और इसके बाद हजारो फिल्म फ्री में देख सकते है |

Best Web Series In Hindi

दोस्तों, मैंने कुछ बेस्ट वेब सीरीज का लिस्ट बनाया हूँ जिसे आप देख सकते है :-

web series क्या होता है

दोस्तों, एक चीज और की ये सब web सीरीज सिर्फ एक platform पर नही मिलेगा बल्कि अलग अलग पर मिलेगा जैसे की netflix या amazon prime video या TVF Play इन सब पर मिलेगा |

यह भी पढ़े : फ्री वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ? 10 मिनट में खुद से बनाये

अगर ये पोस्ट web series क्या होता है ये पसंद आयी हो तो कमेंट करियेगा तब next पोस्ट में ये बताऊंगा की आप web series ya netflix free me kaise dekh sakte hai.

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...