Android Studio kya hai ? हिंदी में जाने

Android Studio kya hai ?

Android एक ऐसा शब्द जो आज हर किसी के जुबान पर है और हो भी क्यों नही क्योकि ये चीज ही ऐसी है, असल में Android एक operating system है जो की smartphone में सबसे ज्यादा famous है|

हो सकता है की अभी आपके पास जो smartphone है वो Android based हो इसलिए आपके सामने Android से related बहुत सारे शब्द आते होंगे और उसी में से एक है Android Studio इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा तो आपको जानकारी मिलेगी की Android Studio kya hai और इससे क्या फायदा है |

android studio kya hai

दोस्तों, आप Android को क्यों पसंद करते है ? क्योकि Android based samartphone सस्ता भी होता है साथ ही साथ इसके play store पर बहुत सारे ढेर सारे apps भी मिलते है क्योकि Android के लिए apps बनाने वाले developer बहुत ज्यादा हो गये है इसके कुछ कारण है जैसे की

  • Android के लिए apps बनाने के लिए कोई पैसा नही देना पड़ता है
  • Android एकदम free है जिसके कारण software developer एकदम बिंदास apps बनाते है और पैसा कमाते है
  • Android apps जरूरी नही है की सिर्फ play store से download होगा तभी काम करेगा, बल्कि किसी भी तरह से apk file को install किया जा सकता है |
  • जैसे लोग वेबसाइट या ब्लॉग बना कर पैसा कमाते है वैसे ही apps बना कर developer लाखो रुपया महीना कमाते है इसलिए developer ज्यादा से ज्यादा apps बनाते है और लोगो को free में देते है जिससे दोनों को फायदा होता है |

अब तो आपके मन में भी ये आता होगा की यार ये एंड्राइड से पैसे कैसे कमाते है तो इसका जबाब है apps बना कर, फिर आपके मन में अगला सवाल ये आता होगा की

Android Apps Kaise Banate hai?

android studio kya hai

Android apps बनाने के लिए तो बहुत सारे तरीके है लेकिन एक ऐसा तरीका जो एकदम free है और ऑफिसियल एंड्राइड खुद कहता है वो है की इसके software के मदद से apps बनाना जो software है Android Studio.

Android Studio Kya hai ?

android studio kya hai

चलिए अब ये समझते है की Android studio क्या है और इससे कैसे Android apps बना सकते है |

Android Studio एक IDE software है , IDE मतलब की Integrated Development Environment , ये एक software है जिसका काम है software developer के लिए ऐसे ऐसे tools provide करना जिससे एक software developer बहुत जल्दी और आसानी से apps को develop कर सके|

वैसे एक बात बता दूँ की बिना IDE के भी आप apps बना सकते है लेकिन उसके लिए आपको एंड्राइड का everything मतलब की सबकुछ आता हो तभी बना सकते है लेकिन उतना नॉलेज के वाबजूद आपको एक simple से simple apps बनाने में महीनो लग जायेगा इसलिए आप जब भी apps बनाये तो IDE का इस्तेमाल जरुर करे|

अब ये तो समझ गये की IDE क्या होता है अब समझते है की Android के लिए सबसे बेस्ट और बढ़िया IDE कौन सा है ?

ऐसे तो market में बहुत सारे IDE software है लेकिन वो सब के पैसा देना पड़ सकता है लेकिन Android ने ऑफिशियली free में एक IDE दिया है जिसका नाम है Android Studio.

Android Studio se fayda

android studio kya hai

दोस्तों, Android studio असल में एक Free IDE है जिसके मदद से दुनिया की कोई भी apps की तरह apps बना सकते है मतलब की अगर आपके पास एंड्राइड का नॉलेज है तो आप किसी भी तरह का application बना सकते है|

Android apps बनाने के लिए IDE तो जान गये लेकिन जानते है की इसमें क्या क्या feature है ? suppose की आने java भी सिख लिया और एंड्राइड भी सिख लिया है तो ऐसे में आप इस software के मदद से आराम से apps बना का एंड्राइड smartphone पर run कर सकते है या apps को बेच भी सकते है |

Android studio का फायदा ये है की इसमें drag and drop के मदद से apps जल्दी से जल्दी में बना सकते है मतलब ये की मान लीजिये आपको एक button है तो button जैसा image बना रहता है उसको drag drop करके तुरंत button बना सकते है|

आपके पास GUI interface भी रहेगा जिससे apps बनाने में बहुत मदद मिलेगी इसके साथ साथ emulator भी रहता है जिससे realtime में apps test भी कर सकते है और इसके साथ ही साथ apps को debug भी कर सकते है |

चलिए अब समझते है की Android Studio के क्या क्या feature है

  • Visual layout Editor
  • Intelligent Code Editor
  • APK Analyzer
  • Fast Emulator etc.

यह भी पढ़े Indian Messaging App Like WhatsApp | जरुर जाने इसे

अब तो आप समझ गये होंगे की Android Studio kya hai

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...