Is Facebook Ads Free? क्या फेसबुक Ads फ्री है

अगर आपके पास भी किसी तरह का बिज़नेस है या दुकान है तो ऐसे में आप चाहते होंगे की आप अपने बिज़नेस का प्रचार डिजिटल तरीके से फेसबुक जैसे सोशल मीडिया जो की बहुत ज्यादा पॉपुलर है उसपे करे तो जब सोचते होंगे की इसके लिए क्या करना चाहिए तो answer यही मिलेगा की इसके लिए आपको facebook ads run करना होगा

जब आप फेसबुक पर प्रचार करने का सोचते होंगे तो ये जरूर सोचते होंगे की ये फ्री होता है या पैसा लगता है ? मतलब ये की Is Facebook Ads Free या इसके लिए कुछ देना भी होता है ? मन में अगर इस तरह के confusion चल रहा है तो आपके सवालों का जबाब यहाँ मिलेगा |

Facebook Ads Kya Hota Hai?

is facebook ads free

जब आप फेसबुक का वेबसाइट या एप्प चलाते है तो आप क्या देखते है ? आप देखते है आपके दोस्त सब ने क्या क्या नई पिक्चर अपलोड किया है या कोई नई पोस्ट लिखा है और उसके साथ साथ वो न्यूज़ फीड भी दीखता है जिसके पेज को आप लाइक या फॉलो किये होंगे |

मतलब ये हुआ की जब भी आप फेसबुक ओपन करते है तो होम पेज पर आपको आपके दोस्त या जिस पेज को फॉलो करते है उसका पोस्ट दीखता है और आप सिर्फ 4 या 5 को तो लाइक नहीं ही किये होंगे बल्कि बहुत सारे दोस्त भी होंगे और बहुत सारे पेज के लेटेस्ट पोस्ट को देखने के लिए जब स्क्रॉल करते है मतलब ऊपर निचे करते है तो उसी सब पोस्ट के बीच में आपको ऐसे पोस्ट दिख जाते होंगे जिसको आप लाइक या फॉलो नहीं कर रहे होंगे

और वो वही पोस्ट होगा जिसमे आप ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते होंगे और उस पोस्ट के ऊपर में साइड में sponsored लिखा हुआ होगा और इस तरह के पोस्ट को की Facebook Ads कहते है |

फेसबुक Ads का मतलब ये होता है की आप जब अपने किसी पोस्ट को फेसबुक को कहेंगे की फेसबुक खुद आपके पोस्ट को दूसरे अनजान लोग जो उसी से इंटरेस्ट रखते होंगे उनके पास पंहुचा दो तो ये काम करने के लिए आपको फेसबुक पर Ads बनाना होगा |

Is Facebook Ads Free?

क्या फेसबुक ads फ्री होता है? इसका जबाब है ,नहीं। फेसबुक ads का मतलब है की आप अपने पोस्ट को खुद से नेचुरल तरीके से ज्यादा लोगो तक नहीं पंहुचा सकते है ऐसे में आप फेसबुक कंपनी की मदद लेकर आप अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने पोस्ट को पहुँचाना चाहते है इसलिए फेसबुक इस काम के लिए आपसे पैसे लेगा।

बहुत लोग ये सोचते है की वो फ्री में फेसबुक पर प्रचार कर सकते है तो वो भी अपने जगह सही है क्योकि फेसबुक हो या गूगल फ्री में अपने अपने प्लेटफार्म पर पोस्ट करने के लिए जगह देता है लेकिन खुद से अगर लोगो तक अपने पोस्ट या बिज़नेस के प्रचार को पहुंचना चाहते है तो आपको बहुत मेहनत करनी होगी और आपको पता है इस तरह के तरीके को क्या कहते है ? ऐसे तरीके जिसमे आप फेसबुक जैसी कंपनी को बिना पैसा दिए प्रचार करेंगे तो उसको आर्गेनिक प्रचार कहते है।

ये आर्गेनिक प्रचार क्या फायदेमंद है ?

अगर बात गूगल की करे तो फायदेमंद हो सकता है लेकिन फेसबुक में अगर आप अपने पोस्ट को दुनिया के अनजान लोगो के सामने दिखाना चाहते है तो ऐसे में या तो ऐसा पोस्ट बनाना होगा जिससे वो वायरल हो जाये या ऐसे पेज पर पोस्ट करवाना होगा जिसके पहले से बहुत लाइक या फॉलो करता होगा।

इसलिए फेसबुक पर प्रचार करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने पोस्ट या प्रचार को दूसरे लोगो तक पहुंचाने के लिए फेसबुक पर ads चलाये और उसके लिए फेसबुक बहुत सस्ता में प्रचार कर देता है।

फेसबुक पर प्रचार करने के लिए क्या करना होता है ?

अगर आप फेसबुक पर प्रचार करना चाहते है तो आप पहले आप एक अपने बिज़नेस के लिए या ब्रांड के लिए फेसबुक पेज बनाये जो की बिलकुल फ्री है

  • पहले एक फेसबुक पेज बनाये
  • जब पेज create हो जाये तो उसके बाद पेज के बारे में फुल डिटेल्स भर दे
  • अब आप कोई पोस्ट पब्लिश करे
  • अब चाहे तो आप उसी पोस्ट को ads के रूप में इस्तेमाल कर सकते है
  • या आप एक अच्छा सा बैनर डिज़ाइन करे वो बैनर ही प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जायेगा
  • फिर आप अपने पेज पर क्रिएट ads या बूस्ट पोस्ट पर क्लिक करे
  • फिर सभी तरह के डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट सिस्टम add करना होगा मतलब फेसबुक पे के वॉलेट में पैसा भरना होगा
  • जब प्रचार लाइव हो जायेगा तो उसके बाद जैसे जैसे लिखे या एक्शन होगा वैसे वैसे आपके वॉलेट से पैसे काटते जायेगा
  • इस तरह से आप बहुत आसानी से फेसबुक पर प्रचार कर सकते है।

अगर आप सब लोग सच में चाहते है की आप स्टेप by स्टेप tutorial आपके लिए बनाऊ तो आप कमेंट में लीखिएगा ताकि आपके लिए एक वीडियो बना के बताऊंगा की कैसे मै प्रचार करता हु अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए।

अब तो आप जान गए होंगे की क्या फेसबुक ads फ्री है या paid है ? Is Facebook Ads Free?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...

5 Best Android Browser In 2024

अगर आप 5 Best Android Browser In 2024 खोज रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि जब मै बढ़िया वेब ब्राउज़र...