अगर आपके पास भी किसी तरह का बिज़नेस है या दुकान है तो ऐसे में आप चाहते होंगे की आप अपने बिज़नेस का प्रचार डिजिटल तरीके से फेसबुक जैसे सोशल मीडिया जो की बहुत ज्यादा पॉपुलर है उसपे करे तो जब सोचते होंगे की इसके लिए क्या करना चाहिए तो answer यही मिलेगा की इसके लिए आपको facebook ads run करना होगा
जब आप फेसबुक पर प्रचार करने का सोचते होंगे तो ये जरूर सोचते होंगे की ये फ्री होता है या पैसा लगता है ? मतलब ये की Is Facebook Ads Free या इसके लिए कुछ देना भी होता है ? मन में अगर इस तरह के confusion चल रहा है तो आपके सवालों का जबाब यहाँ मिलेगा |
Facebook Ads Kya Hota Hai?
जब आप फेसबुक का वेबसाइट या एप्प चलाते है तो आप क्या देखते है ? आप देखते है आपके दोस्त सब ने क्या क्या नई पिक्चर अपलोड किया है या कोई नई पोस्ट लिखा है और उसके साथ साथ वो न्यूज़ फीड भी दीखता है जिसके पेज को आप लाइक या फॉलो किये होंगे |
मतलब ये हुआ की जब भी आप फेसबुक ओपन करते है तो होम पेज पर आपको आपके दोस्त या जिस पेज को फॉलो करते है उसका पोस्ट दीखता है और आप सिर्फ 4 या 5 को तो लाइक नहीं ही किये होंगे बल्कि बहुत सारे दोस्त भी होंगे और बहुत सारे पेज के लेटेस्ट पोस्ट को देखने के लिए जब स्क्रॉल करते है मतलब ऊपर निचे करते है तो उसी सब पोस्ट के बीच में आपको ऐसे पोस्ट दिख जाते होंगे जिसको आप लाइक या फॉलो नहीं कर रहे होंगे
और वो वही पोस्ट होगा जिसमे आप ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते होंगे और उस पोस्ट के ऊपर में साइड में sponsored लिखा हुआ होगा और इस तरह के पोस्ट को की Facebook Ads कहते है |
फेसबुक Ads का मतलब ये होता है की आप जब अपने किसी पोस्ट को फेसबुक को कहेंगे की फेसबुक खुद आपके पोस्ट को दूसरे अनजान लोग जो उसी से इंटरेस्ट रखते होंगे उनके पास पंहुचा दो तो ये काम करने के लिए आपको फेसबुक पर Ads बनाना होगा |
Is Facebook Ads Free?
क्या फेसबुक ads फ्री होता है? इसका जबाब है ,नहीं। फेसबुक ads का मतलब है की आप अपने पोस्ट को खुद से नेचुरल तरीके से ज्यादा लोगो तक नहीं पंहुचा सकते है ऐसे में आप फेसबुक कंपनी की मदद लेकर आप अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने पोस्ट को पहुँचाना चाहते है इसलिए फेसबुक इस काम के लिए आपसे पैसे लेगा।
बहुत लोग ये सोचते है की वो फ्री में फेसबुक पर प्रचार कर सकते है तो वो भी अपने जगह सही है क्योकि फेसबुक हो या गूगल फ्री में अपने अपने प्लेटफार्म पर पोस्ट करने के लिए जगह देता है लेकिन खुद से अगर लोगो तक अपने पोस्ट या बिज़नेस के प्रचार को पहुंचना चाहते है तो आपको बहुत मेहनत करनी होगी और आपको पता है इस तरह के तरीके को क्या कहते है ? ऐसे तरीके जिसमे आप फेसबुक जैसी कंपनी को बिना पैसा दिए प्रचार करेंगे तो उसको आर्गेनिक प्रचार कहते है।
ये आर्गेनिक प्रचार क्या फायदेमंद है ?
अगर बात गूगल की करे तो फायदेमंद हो सकता है लेकिन फेसबुक में अगर आप अपने पोस्ट को दुनिया के अनजान लोगो के सामने दिखाना चाहते है तो ऐसे में या तो ऐसा पोस्ट बनाना होगा जिससे वो वायरल हो जाये या ऐसे पेज पर पोस्ट करवाना होगा जिसके पहले से बहुत लाइक या फॉलो करता होगा।
इसलिए फेसबुक पर प्रचार करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने पोस्ट या प्रचार को दूसरे लोगो तक पहुंचाने के लिए फेसबुक पर ads चलाये और उसके लिए फेसबुक बहुत सस्ता में प्रचार कर देता है।
फेसबुक पर प्रचार करने के लिए क्या करना होता है ?
अगर आप फेसबुक पर प्रचार करना चाहते है तो आप पहले आप एक अपने बिज़नेस के लिए या ब्रांड के लिए फेसबुक पेज बनाये जो की बिलकुल फ्री है
- पहले एक फेसबुक पेज बनाये
- जब पेज create हो जाये तो उसके बाद पेज के बारे में फुल डिटेल्स भर दे
- अब आप कोई पोस्ट पब्लिश करे
- अब चाहे तो आप उसी पोस्ट को ads के रूप में इस्तेमाल कर सकते है
- या आप एक अच्छा सा बैनर डिज़ाइन करे वो बैनर ही प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जायेगा
- फिर आप अपने पेज पर क्रिएट ads या बूस्ट पोस्ट पर क्लिक करे
- फिर सभी तरह के डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट सिस्टम add करना होगा मतलब फेसबुक पे के वॉलेट में पैसा भरना होगा
- जब प्रचार लाइव हो जायेगा तो उसके बाद जैसे जैसे लिखे या एक्शन होगा वैसे वैसे आपके वॉलेट से पैसे काटते जायेगा
- इस तरह से आप बहुत आसानी से फेसबुक पर प्रचार कर सकते है।
अगर आप सब लोग सच में चाहते है की आप स्टेप by स्टेप tutorial आपके लिए बनाऊ तो आप कमेंट में लीखिएगा ताकि आपके लिए एक वीडियो बना के बताऊंगा की कैसे मै प्रचार करता हु अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए।
अब तो आप जान गए होंगे की क्या फेसबुक ads फ्री है या paid है ? Is Facebook Ads Free?