गूगल ड्राइव क्या है और कैसे यूज़ करे ? Google Best Product

अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन होगा तो उसमे गूगल के प्रोडक्ट लिस्ट में गूगल ड्राइव जरुर होगा तो आप जरुर सोचते होंगे की ये Google Drive Kya Hai और Google Drive Kaise Use Kare इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप इसके बारे में अच्छे से समझ सकते है इसके साथ ही साथ इसका फायदा भी जान सकते है |

गूगल ड्राइव क्या है (What Is Google Drive)

Google Drive एक फ्री cloud based फाइल storage सर्विस है जिसे गूगल ने develop किया है और इसका इस्तेमाल एक ऑनलाइन space की तरह कर सकेंगे जहाँ पर अप कोई भी डिजिटल फाइल रख सकते है और किसी के साथ शेयर भी कर सकते है |

ये एक कमाल की सर्विस है क्योकि इसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन या कंप्यूटर की दुनिया में बहुत सारे काम को आसान बना सकते है |

इसको और भी बेहतर ढंग से समझने के लिए आपको मै एक real लाइफ example देकर समझाता हूँ, मान लीजिये की अभी आपको कोई फाइल जैसे की इमेज या video को safe जगह आर सिक्योर करके रखना है ताकि जब भी जरूरत होगी तो उसका इस्तेमाल आप कर सकेंगे और साथ ही साथ एक device से दुसरे device में ट्रान्सफर भी कर सके तो आप किस चीज का इस्तेमाल करेंगे ?

इसका जबाब होगा की आप पेन ड्राइव खरीदेंगे और उसी में सारे फाइल को रखेंगे ताकि आप जब भी इस्तेमाल करना चाहे तो कर सकते है और पोर्टेबल भी होगा क्योकि जेब में रखना है और जब भी जहाँ भी जरूरत होगी इस्तेमाल कर सकेंगे

यहीं पर मै ये कहूँ की ये पेन ड्राइव जो की 16GB या 32GB जितने का भी होगा यही जगह ऑनलाइन दुनिया में मिल जाये जहाँ पर आप अपने फाइल को पासवर्ड लगा कर safe रख सकेंगे और जब भी जरूरत होगी तो बस लॉग इन करके पासवर्ड डाल के सारे फाइल को access कर लेना है तो कैसा लगेगा?

google drive kya hai

आप कहेंगे wow इसमें तो पेन ड्राइव ले जाने का झंझट भी नही होगा तो ये सर्विस Google देता है और इसी सर्विस का नाम गूगल ड्राइव है |

Google Drive Is Free?

सवाल ये है की जब पेन ड्राइव में फाइल रखने के लिए पेन ड्राइव लेते है तो उसके लिए पेन ड्राइव खरीदना होता है ताकि उसके memory का इस्तेमाल कर सके लेकिन ये जो गूगल ड्राइव है ये फ्री है या इसके लिए पैसा paid करना होगा ?

इसका जबाब है – गूगल ड्राइव आपको 15GB तक का जगह एकदम फ्री में देता है इसके बाद अगर आप कमर्शियल काम के लिए जगह का इस्तेमाल करेंगे तो उसका पैसा pay करना होगा जैसे की 100GB, 200GB या इससे भी ज्यादा जगह के लिए अलग अलग plan available है उसके अनुसार कंपनी वाले इस सर्विस का इस्तेमाल करते है |

आप सोचते होंगे की यार कौन होगा जो इस तरह के सर्विस का इस्तेमाल करता होगा तो आपको बता दूँ की अब जमाना cloud base वर्क करने का हो चूका है और कोई भी कंपनी किसी एक सिस्टम पर depend होकर नही रहना चाहता है इसके लिए ऑनलाइन cloud based स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है |

वैसे आपको बता दूँ की आपके फ़ोन में भी जो गूगल ड्राइव वाला app है उसमे आप 15GB तक का फाइल रख सकते है और किसी के साथ शेयर भी कर सकते है और एक लिंक generate होगा जिससे की आप जिसको भी लिंक शेयर करेंगे वो इस्तेमाल कर सकेगा|

गूगल ड्राइव कैसे यूज़ करे (How To Use Google Drive)

अगर आप गूगल ड्राइव यूज़ करना चाहते है तो आपके लिए मतलब की पर्सनल अकाउंट से इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योकि आप इसका इस्तेमाल तीन तरह से कर सकते है

  • पहला ये की आप अपने फ़ोन के एंड्राइड मोबाइल के गूगल ड्राइव के app के मदद से
  • दूसरा कंप्यूटर पर इसके software को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करके
  • तीसरा ऑनलाइन मतलब की web browser का इस्तेमाल करके लॉग इन करके कर सकते है |

मतलब ये हुआ की अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन होगा तो उसी में पहले से गूगल के apps इनस्टॉल होते है उसी में देखिएगा तो आपको गूगल ड्राइव का app नजर आएगा उसको open करिये और आप इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते है

how to use google drive

एक्चुअली में अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते होंगे तो आप पहले से ही gmail ID बनाये होंगे और उसी gmail का इस्तेमाल करके आप ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते है जबकि अगर आप डेस्कटॉप या browser से गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करेंगे तो आप उसी ईमेल मतलब की उसी gmail का इस्तेमाल करे जिसमे फाइल रखना है और बाद में इस्तेमाल करना है |

यह भी पढ़े : मोबाइल से ईमेल ID कैसे बनाये

Drive Space Offer for Chromebook User

अगर आप गूगल का अपना लैपटॉप जिसे Chromebook रखा गया है वो खरीदते है तो offer के तहत आपको 2 साल के लिए 100GB एकदम फ्री मिलेगा और इस offer का लाभ लेने के लिए chromebook खरीदने के 180 दिन के अंदर activate जरुर कर ले

google drive for chromebook

G Suit Offer

अगर आप G Suit के बेसिक customer है तो आपको ये सर्विस का 30GB का space फ्री मिलेगा वैसे आप ग Suit के बारे में जानते है या नही? अगर नही जानते है तो कमेंट में इसके बारे में पूछियेगा मै जरुर एक आर्टिकल लिख कर अपने स्टाइल में समझाऊंगा|

गूगल ड्राइव का feature

अब सवाल ये आता है की आखिर इसकी क्या फीचर है जिसके लिए लोग इसका इस्तेमाल करेंगे या आप इसका इस्तेमाल करेंगे ?

अगर कोई एक खासियत रहता तब तो बताना बहुत आसान होता लेकिन फिर भी कुछ ऐसे फीचर जिसको आप जरुर पसंद करेंगे इसलिए मै यहाँ पर बताता हूँ:-

  • Quick Access : इसमें machine learning का इस्तेमाल करके ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है की जब आप किसी फाइल का इस्तेमाल करने के लिए सोचेंगे तो जैसे ही एक भी letter टाइप करेंगे तो आपसे पहले ही predict कर देगा की आपको क्या इस्तेमाल करना है जिससे आपका काम बहुत आसान हो जायेगा और हर फाइल को quick access कर सकते है
  • बैकअप : आप अपने फाइल का बैकअप भी बना कर रख सकते है
  • एन्क्रिप्शन : ये बहुत ही important है क्योकि 2013 से पहले गूगल अपने गूगल ड्राइव के फाइल को encrypt नही करता था लेकिन जब US के NSA means National Security Agency वाला मामला आया तब से गूगल ड्राइव के फाइल को encrypt कर दिया गया है लेकिन ये सिर्फ सर्वर साइड एन्क्रिप्शन है client साइड एन्क्रिप्शन नही है |

यही कारण है की आप कभी कभी जब ऑनलाइन कोई movie को फ्री में डाउनलोड करने की कोशिश करते है तो कभी कभी गूगल ड्राइव से डाउनलोड करने का option देता है क्योकि लोग गूगल ड्राइव पर अपलोड कर देते है |

अब तो आप समझ ही गये होंगे की आखिर Google Drive Kya Hai aur Kaise use kare

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...