Algorithm क्या है ? Rank High Kaise Kare (New) हिंदी में जाने

algorithm क्या है

क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है की अल्गोरिथम क्या है ? इसका मीनिंग क्या होता है ?

एक बार मुझसे मेरे दोस्त ने ये पूछा की यार , बार बार ये सुनने को मिलता है की youtube ने अपने algorithm में कुछ changing किया है या ये भी सुनने को मिलता है की गूगल पर जो सर्च रिजल्ट देखने को मिलता है वो सब algorithm का ही कमाल है |

Algorithm क्या है

इसको अगर समझना है तो फिर इसके लिए सबसे पहले आप मुझे बताईये की जब भी आप किसी तरह के प्रॉब्लम में फंस जाते है तो क्या करते है ? प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए आप अलग अलग तरह के तरीके को अपनाते है मतलब की एक पैटर्न या तरीका खोजते है |

algorithm क्या है kaise banaye

जैसे की अगर टेक्नोलॉजी के दुनिया में किसी प्रॉब्लम को सोल्व करना होगा तो उसके लिए आपको एक method तरीका को बनाना परेगा जिससे की जब भी उस तरह के प्रॉब्लम आएगी तो उसको आसानी से सोल्व कर सकते है |

इसी तरह जब सॉफ्टवेर या वेबसाइट के दुनिया में आते है तो किसी खास तरह के प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए एक फार्मूला बनाया जाता है और उसी फोर्मुले या तरीके को algorithm कहते है |

Algorithm ka example

अगर गूगल का example लेंगे तो , आप जब भी किसी चीज के बारे में गूगल पर सर्च करते है तो आपको फर्स्ट पेज पर सिर्फ 10 रिजल्ट शो करता है इसका मतलब ये तो नही की पूरी इन्टरनेट की दुनिया में सिर्फ 10 रिजल्ट या 10 वेबसाइट ही होगा?

algorithm kise kahte hai

जैसे अगर आप हेल्थ से रिलेटेड या वेबसाइट से रिलेटेड कुछ भी गूगल पर सर्च करेंगे तो लाखो वेबसाइट का नाम लिस्ट में आएगा लेकिन फर्स्ट पेज पर सिर्फ 10 वेबसाइट का लिस्ट दिखायेगा ऐसे में आप एक बात खुद सोच कर देखिये की , आखिर गूगल कैसे decide करेगा की किस वेबसाइट को टॉप 10 के लिस्ट में रखना है और टॉप 10 में भी फर्स्ट किसको और सेकंड थर्ड या फोर्थ fifth पर किसको रखेगा ?

इसके लिए गूगल ने अपना फार्मूला बनाया जिसको algorithm कहते है, मतलब ये हुआ की गूगल अपने algorithm के अनुसार जिस जिस वेबसाइट को सही पाता है उसका लिस्ट यूजर को दिखा देता है , आपको एक बात बता देता हु की गूगल अपने रिजल्ट में वेबसाइट को शो करने के लिए 200 से भी ज्यादा पैरामीटर मतलब की 200 से भी ज्यादा पॉइंट को ध्यान में रख कर ही टॉप 10 में वेबसाइट का लिंक दिखाता है |

Google algorithm update

google algorithm update क्या है

दोस्तों, समय समय पर गूगल अपने algorithm में changing करते रहता है उसका कारण ये है की वेबसाइट owner हर अपडेट के बाद किसी न किसी तरह से इसके algorithm को बाईपास करके अपने वेबसाइट को टॉप पर रखना चाहता है जबकि गूगल का कांसेप्ट ये है की वो अपने सर्च रिजल्ट पर जो सबसे बेस्ट रिजल्ट है उसी को दिखाना चाहता है तो अब आप खुद सोचिये की जब वेबसाइट वाले कोई ट्रिक से टॉप 10 में आ जाये तो फिर गूगल पर लोग सर्च क्यों करेगा ?

Read Also : WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे आसानी से

आखिर गूगल दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन क्यों कहलाता है ? उसका कारण ये है की जितने लोग गूगल पर सर्च करते है वो सबके personal जरूरत के हिसाब से रिजल्ट शो करता है और उसमे इसके algorithm का ही कमाल है |

YouTube algorithm 2020

YouTube Algorithm क्या है – YouTube दुनिया का second सर्च इंजन और फर्स्ट विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग सबसे ज्यादा टाइम देते है और जब से इन्टरनेट के दुनिया में क्रांति आई और भारत में jio का दौर आया तब से लोग विडियो देखना बहुत पसंद करते है ऐसे में विडियो creator की संख्या भी बहुत हो गयी है और अपने विडियो का SEO पर पूरा ध्यान देते है |

algorithm क्या है

जब YouTube Video SEO करते है तो creator चाहते है की उनका विडियो भी सर्च रिजल्ट में टॉप पर रहे जैसा की मेरा खुद का विडियो जब youtube पर आप ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड अगर ज्यादा सर्च करेंगे या कुछ भी सर्च करेंगे तो मेरा विडियो भी टॉप केटेगरी में आएगा क्योकि मैंने अपने विडियो का SEO अछे से किया है तो सोचिये जितने creator होंगे वो भी ऐसा ही करते होंगे |

इसलिए YouTube भी अब समझदार हो गया है और अपने algorithm को चुपके से Time To Time Change करते रहता है , इस बार फिर से YouTube Algorithm 2020 में change होगा इसके लिए आप सभी लोगो को जानकारी रखना बहुत जरूरी है|

आपको ये जानकारी मतलब की Algorithm क्या है कैसे लगी कमेंट करके जरुर बताईयेगा और अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करियेगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “Algorithm क्या है ? Rank High Kaise Kare (New) हिंदी में जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *