• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

फ्री वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ? 10 मिनट में खुद से बनाये

लेखक Ajay Kumar

अगर आप भी खुद से अपना ब्लॉग खुद से बनाना चाहते है लेकिन किसी भी कारण से पैसा नही है तो ऐसे में आप फ्री वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये ?

आईये आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की लोगो को आखिर फ्री में ब्लॉग बनाने की जरूरत क्यों होती है और दूसरी बात की अगर किसी भी कारण से फ्री में बनाने की जरूरत हो भी गयी तो आप ऐसे में खुद से कैसे बना सकते है और इसके साथ ही साथ ये भी जानेंगे की अगर आप फ्री में बनायेंगे तो इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी होता है ? इसलिए आप ध्यान से इस पोस्ट को पढ़िए और समझिये |

फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की जरूरत क्यों होती है

Table of Contents

  • फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की जरूरत क्यों होती है
  • फ्री वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ?
  • Free Blogging Platform
    • Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
  • Free Blog on WordPress
    • Blogging Is Free or Paid
    • Best Free Blogging Platform
    • Related posts:

असल में जब से इन्टरनेट का जमाना आया है तो बहुत सारे लोगो को ये पता चलता है की अगर आप इन्टरनेट से पैसे मतलब की ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में आपके पास एक नया तरीका भी है जो है ब्लॉग्गिंग करना और जब ब्लॉग्गिंग की बात होगी तो फिर सवाल आता है की ब्लॉग कैसे बनाये |

जब ब्लॉग कैसे बनाये ये सिखने चलते है तो उन्हें पता चलता है की एक website या ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले domain name की जरूरत होती है और उसके बाद web hosting की भी जरूरत पड़ती है ऐसे में domain name और webhosting में कम से कम साल में 4 से 5 हजार रुपया लग ही जाता है |

अब मान लीजिये की आप एक स्टूडेंट है तो ऐसे में आप इतने पैसे कहाँ से लायेंगे ? या ये भी हो सकता है की आप ऐसे परिवार से belong करते है जहाँ पर ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ पता नही है तो आपके परिवार वाले आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिए न समय देने को तैयार होंगे और न ही पैसा तो ऐसे में मान लीजिये की आप बिना बताये ब्लॉग्गिंग स्टार्ट भी कर देंगे तो फिर पैसे कहाँ से लायेंगे ?

वैसे एक बात आपको बताऊ, जब मै 2013 में ब्लॉग्गिंग शुरू किया था तो मेरे परिवार वाले भी इस बात को मानने के लिए तैयार नही थे की ब्लॉग्गिंग भी एक करियर हो सकता है लेकिन मै शुरू से इस बारे में उस समय के जितने टॉप ब्लॉगर थे उनके केस स्टडी पर नजर रखता था और साथ ही साथ उन सभी ब्लॉगर को दिल से धन्यवाद् जिन्होंने अपने real earning को बताते थे जिससे मोटिवेशन मिलता था |

चलिए आपने ये तो जान लिया की स्टूडेंट के साथ ये दिक्कत होती तो ऐसे में उन्हें फ्री वाले ब्लॉग ही बनाने में ज्यादा अच्छा या जरूरी लगता है लेकिन कुछ ऐसे सस्न्था भी होते जिन्हें सिर्फ अपने कुछ नाम के लिए website बनाना चाहते है वो सिर्फ static website बनाना चाहते है जिसपर सिर्फ उनके काम के बारे में सुचना रहेगा तो वो फालूत में इतने पैसे क्यों खर्च करना चाहेंगे ? इसलिए उन लोगो के लिए बेहतर है की फ्री में website बना ले इसलिए अब आगे बताऊंगा की आप एकदम फ्री में कैसे प्रोफेशनल website या ब्लॉग को खुद अपने हाथो से बना सकते है |

वैसे एक चीज आपको बताना चाहूँगा की अगर आपको बेसिक html भी आती होगी तो ऐसे में आप अपने फ्री वाले ब्लॉग या website को एक नया लुक दे सकते है और कुछ ऐसे भी लुक बना सकते है जिससे किसी को अंदाजा भी नही होगा की इतने अच्छे ब्लॉग या website को फ्री में बनाया जा सकता है |

फ्री वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ?

अगर आप एकदम फ्री में ही website या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके पास दो ऐसे तरीके है जिससे आप फ्री में बना सकते है और वो है :-

  • Blogger
  • WordPress

Free Blogging Platform

दोस्तों, ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बढ़िया फ्री platform blogger.com है और इसके बाद दुसरे नंबर पर wordpress.com है वैसे आपको wordpress के बारे में कुछ जानकारी दूंगा आगे लेकिन पहले ब्लॉगर के बारे में बता देता हूँ|

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

Blogger.com एक फ्री ब्लॉग्गिंग platform है जिसे गूगल के द्वारा सर्विस provide किया जाता है , अगर आप सबसे पहली बार इसपर आप ब्लॉग बनायेंगे तो आपको एक gmail की जरूरत होगी ताकि आप लॉग इन हो सकते है |

जब आप blogger में लॉग इन करेंगे tab जा कर आप एक ब्लॉग बना सकते है लेकिन जब आप ब्लॉग बनायेंगे तो आप पाएंगे की आपके ब्लॉग का URL में subdomain है मतलब लास्ट में blogspot.com या blogspot.in लिखा हुआ जबकि मेरे ब्लॉग को अप देखेंगे या दुसरे के ब्लॉग को तो लास्ट में .com या .in होगा , जैसे की techaj.com है तो फिर ऐसा कैसे होगा ?

Read Also : Blogspot Kya hai And Free Me Blog Kaise Banaye

इसके लिए आपको Domain Name खरीदना होगा लेकिन ऐसा नही है की बिना domain नाम का ब्लॉग नही चलेगा, बल्कि बिना domain name का भी ब्लॉग चलेगा सिर्फ आप subdomain का इस्तेमाल करके |

वैसे अगर आपको अपने domain नाम पर ही website बनानी है तब आपको domain नाम का पैसा देना होगा मतलब ये साफ है की अगर आप फ्री में इस्तेमाल करना चाहेंगे तो भी आप कर सकते है लेकिन एक्स्ट्रा फीचर की बात या एक्स्ट्रा चीज चाहिए तब पैसा लगेगा|

Free Blog on WordPress

दोस्तों, WordPress एक फ्री platform है जबकि wordpress का ही एक अलग रूप है जिसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा देना होता है मत्ल्बा ये की आप फ्री और paid दोनों तरीके से ब्लॉग बना सकते है |

free website blog kaise banaye

असल में wordpress भी ब्लॉगर जैसे सर्विस देती है लेकिन अगर ऐसे लोग जो खुद के server खरीद के मतलब ये की अगर आप अपना खुद का web hosting खरीद लिए है तो ऐसे में आप अपने web hosting के space पर open source CMS को को इस्ताल करने भी ब्लॉग या website बना सकते है |

इसलिए आपको अभी ही बता देता हु की wordpress.com पर फ्री में blogger.com की तरह ही ब्लॉग बना सकते है लेकिन wordpress.org पर जा कर आप ब्लॉग के फ्री CMS फाइल को डाउनलोड क्र तो सकते है लेकिन उस सेल्फ hosted blog के लिए आपको पहले web hosting खरीदना होगा ऐसे में ये .org वाला फ्री नही होगा |

वैसे अगर आप चाहते है की मै आपको wordpress.com और wordpress.org में क्या difference है वो बताऊँ तो आप कमेंट में जरुर लिखियेगा |

दोस्तों, आप जिस भी platform को चुनेंगे उसपर signup करने के बाद आगे खुद से भी customize क्र सकते है क्योकि पहले लोग ज्यादा technical नही होते थे लेकिन अब तो आप थोडा बहुत तो technical जरुर होंगे ऐसे में blogger.com पर अपने ब्लॉग को setup करना कोई बहुत बड़ी बात नही है |

वैसे अब आपको ये तो आईडिया मिल ही गया होगा की फ्री website या ब्लॉग कैसे बनाए, आगे के पोस्ट में एक एक चीज डिटेल्स में जानेंगे को मिलेगा जैसे की ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे setup करे और wordpress पर ब्लॉग को चालू करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा |

Blogging Is Free or Paid

Blogging अगर करनी है तो फ्री और paid दोनों तरीके से किया जा सकता है

Best Free Blogging Platform

Blogger.com और WordPress.com

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. Blogspot क्या है और फ्री ब्लॉग कैसे बनाये (2021)
  2. सिर्फ 100 रुपया में ब्लॉग कैसे बनाये ? Domain+ Web Hosting Free
  3. खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में
  4. Favicon क्या है? फेविकोन कैसे बनाये (Step by Step)

Topic Category : Myblog

Reader Interactions

Comments

  1. Ashish says

    April 16, 2020 at 6:36 pm

    अजय सर मै डोमेन और होस्टिंग ख़रीदा उसके बाद अपने ब्लॉग से जोड़ा जब मैं डोमेन जोर तो मेरा ब्लॉग सर्च में आ रहा था लेकिन होस्टिंग जोड़ने के बाद अब सर्च कर रहा हु तो errar page सो कर रहा है क्या कारण कई क्यों errar बता रहा है कृपया इसका उपाय बताये।

  2. Anand says

    April 19, 2020 at 6:47 pm

    Big fan bro

  3. Ajay Kumar says

    April 20, 2020 at 12:12 pm

    Thanks

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]