Blogging Ke Fayde जानने के बाद आपका दिल खुश होगा
दोस्तों, जब से अपने इंडिया में blogging का craze शुरू हुआ है तब से लोग internet पर एक चीज जरुर search करते है और वो है की blogging ke fayde क्या क्या है ?
असल में हम इन्सान की प्रवृति है ही ऐसी की कोई भी काम करने से पहले उसके फायदे जान लेते है क्योकि बिना फायदे के तो कोई काम करने की सोचते भी नही है , वैसे आप सही जगह आये है क्योकि आज का पोस्ट आपके लिए ही है जिसमे आप जानेंगे की blogging करने के क्या क्या फायदे होते है |
दोस्तों, ब्लॉग क्या होता है इसके बारे में तो मैंने पहले ही बता दिया है आज जानेगे इसके फायदे तो :
ये भी पढ़े : Blog Kya hai ? हिंदी में सीखे
- सबसे पहला फायदा है -blogging से पैसे earn करना
जी हाँ दोस्तों , आपने सही पढ़ा, आप blogging से पैसे भी कमा सकते है वैसे अब आपके दिमाग में ये भी आता होगा की कितना पैसा तो मैं आपको एक बात बता देता हूँ की जितना पैसा कोई अच्छी नौकरी में कमाते है लोग उससे भी ज्यादा जैसे की आप शुरुआत में 10 हजार से लेकर लाखो रुपया महीना पैसा earn कर सकते है | - दूसरा फायद ये है की , आप बहुत popular हो सकते है |
दोस्तों, अगर आप एक अच्छे पोस्ट पर कोई काम कर रहे है जैसे की पत्रकारिता के फील्ड में या technology के फील्ड हो या banking के फील्ड में ऐसे में आप अपने अनुभव को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और बाद में धीरे धीरे पूरी दुनिया आपके ब्लॉग के पोस्ट को पढने का शौक़ीन हो जायेगा - तीसरा फायदा है अपने business को grow करना
दोस्तों, जब आप अपने ब्लॉग पर अच्छी अच्छी बाते लोगो के लिए लिखेंगे और बाद में अपने बिज़नस के बारे में भी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताएँगे तो आपके बिज़नस का मार्केटिंग अपने आप हो जायेगा और लोग आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे और आपका बिज़नस इससे बहुत grow होगा | - अपना पोर्टफोलियो बनाना और जल्दी जॉब लगना
दोस्तों आप मानिये या नहीं मानिये लेकिन आपके पास अगर एक ब्लॉग है और आप उसपर आर्टिकल लिखते है तो इससे ये पता चलता है आपके अंदर कितना talent है तो इससे आपका एक तरह का पोर्टफोलियो तैयार हो जाता है और जब आप अपने मन पसंद कंपनी में जॉब application देते है तो उसमे blogging के बारे में mention करेंगे तो कंपनी आपके ब्लॉग को पहले check करेगी और इसी से आपके बारे में 75% confirmation दे देगी | - Self Satisfaction
अपने आप में आपको खूब शुकून मिलेगा की आपके अंदर जो भी बात है वो दुनिया के साथ शेयर किये है और इससे आपको अंदर से खूब ख़ुशी मिलेगी , दोस्तों जानते है मुझे आपके साथ अपने दिल की बात शेयर करने में खूब ख़ुशी मिलती है और इसलिए मै जो भी पोस्ट लिखता हूँ वो दिल से लिखता हूँ इससे आपको तो फायदा मिलता ही है साथ साथ मुझे भी भी खुशी मिलती है |
अब तो आप जान गये होंगे की Blogging Ke Fayde kya kya hai