HTML Kya hota hai? आसान तरीका से हिंदी में समझिये

HTML Kya hota hai? हिंदी में समझिये

आज का जमाना इन्टरनेट का है और चाहे आप वेबसाइट पर कुछ पढने या देखने आते होंगे या वेबसाइट बनाना चाहते होंगे लेकिन HTML का नाम तो जरुर सुने होंगे ऐसे में आज का ये पोस्ट आपके लिए है जिसमे आप जानेंगे की –

  • HTML ka full form kya hota hai ?
  • HTML kya hota hai ?
  • HTML kaise bana sakte hai 
  • Website Banane ke liye HTML sikhna jruri hai ya nhi ?

अगर बात करे HTML के full form की तो इसका full form होता है HyperText Markup Language .

अब आपके दिमाग में चलता होगा की ये होता क्या है तो आपको मै बता दूँ की ये एक Language है जिसकी मदद से आप कोई भी webpage create कर सकते है , इसको अच्छे से समझने के लिए आपको एक example से समझाता हूँ|

अभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो इक मतलब ये हुआ की आपने मेरा वेबसाइट खोला है इन्टरनेट के मदद से और आप ये जो text पढ़ रहे है इसमें जो लिखा है सब के सब एक वेब पेज का पार्ट है,जो की HTML language में लिखा हुआ है और आप दुनिया के कोई भी वेबसाइट को जब भी खोलते है तो वो HTML में ही लिखा होता है |

HTML kya hota hai ?

अब आपके दिमाग में ये आता होगा की सब के सब HTML में ही क्यों लिखा होता है ? तो इसका जबाब है की जब इन्टरनेट के help से इनफार्मेशन को एक जगह से दुसरे जगह शेयर करनी की बात आई तो उस time जो language create हुआ वो HTML ही था और उसको पढने के लिए वेब ब्राउज़र को समझाया जाता है जिससे होता ये है की जो भी चीज HTML में लिखा होता है उसको वेब ब्राउज़र उसी आनुसार हम सबको दिखता है |

अब चूँकि शुरू से सभी ब्राउज़र को HTML language को दिखने के लिए create किया गया था इसलिए तब से लेकर अब तक वेब ब्राउज़र सिर्फ HTML को ही दिखता है , इसी लिए  अगर आसान शब्द में कहूँ तो यही होगा की, आप दुनिया के जितने वेबसाइट को देखते है उसका फाइनल output result HTML ही होता है अगर HTML में नही होगा तो आप समझ नही पाएंगे |

Read AlsoReverse Image Search kya hai ? जरुर जाने इसके बारे में

HTML kaise bana sakte hai ?

html kya hota hai

अगर आप HTML create करना चाहते है तो इसे लिए आपको notepad में html कोड टैग के साथ लिखना होगा फिर उसको जब save करेंगे तो फाइल को उसके नाम के साथ ही साथ एक्सटेंशन .html या .htm से save करेंगे तो HTML पेज create हो जायेगा |

Website Banane ke liye HTML sikhna jruri hai ya nhi ?

अगर आप भी चाहते है की आप अपने खुद का वेबसाइट बनाये तो ऐसे में आपको HTML से शुरुआत करनी चाहिए क्योकि दुनिया का कोई भी language सिख लीजिये लेकिन आपको वेबसाइट के लिए फाइनल output html में ही दिखाना होगा इसलिए HTML सीखना बहुत जरूरी है |

अब तो आप जान गये की HTML Kya hota hai – 

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...