अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपको फेविकोन के बारे में जननी चाहिए, Favicon Kya Hai Aur Favicon Kaise Banaye अगर आप ये सब सीखना चाहते है तो ऐसे में आप एकदम सही जगह आये है |
आपको इस पोस्ट में ब्लॉग के लिए फेविकोन कैसे बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते है वो भी सीखेंगे |
Favicon Kya Hai?
Favicon किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का icon होता है | जब भी आप इन्टरनेट पर किसी web ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट को open करते है तो लेफ्ट साइड में एक लोगो की तरह icon दिखाई देता है वही फेविकोन होता है
ये फेविकोन आपके ब्लॉग की पहचान होती है क्योकि इसका इस्तेमाल web ब्राउज़र के साथ साथ सर्च इंजन icon की तरह करती है जैसे की अगर आप कुछ भी गूगल में सर्च करेंगे तो अगर आपके ब्लॉग का यूआरएल show होगा तो साथ साथ फेविकोन वाला icon भी show होगा
Favicon Kaise Banaye
Favicon बनाने के लिए आपको एक square size में कोई भी डिजाईन बनानी होगी वैसे तो पहले फेविकोन सिर्फ .ico extension में बनानी होती थी लेकिन अब png या image फॉर्मेट भी सपोर्ट करने लगी है
अब आपके मन में आता होगा की फेविकोन का size क्या होता है ? (Favicon Size for Website)
इसका जबाब है की Favicon Size 16×16 or 32×32 Pixel का होता है, वैसे मै आपको कहूँगा की आप 16×16 का square में जो icon बनायेंगे वही इस्तेमाल करियेगा|
How to add favicon in html?
अगर आप अपने वेबसाइट या wordpress ब्लॉग में फेविकोन add करना चाहते है तो आपको html के head टैग के अंदर ये टैग add करना होगा
<head profile="http://www.w3.org/2005/10/profile">
<link rel="icon" type="image/png" href="http://example.com/myicon.png">
</head>
अब मैंने उसपर code का example दिया हूँ लेकिन आपको इसमें कुछ change करनी होगी जैसे की href में जो लिंक दिया गया है उसके बदले आप उसका यूआरएल add करे जो आपने अपने ब्लॉग पर फेविकोन डिजाईन करने के बाद वो image को अपलोड किया है उसका लिंक add कर दीजियेगा|
Add Favicon in WordPress Blog
अगर आप wordpress ब्लॉग run कर रहे है तो ऐसे में आप जो wordpress theme इस्तेमाल कर रहे है उसमे फेविकोन का आप्शन जरुर होता है जब भी आप theme को customize करेंगे और अगर वो आप्शन नही आएगा तो ऐसे में आप एक दुसरे तरीके से कर सकते है
- आप wordpress ब्लॉग में लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड में जाये
- इसके बाद “Appearance” में जाये और फिर theme editor में जाये
- इसके बाद theme files में जो header.php फाइल है उसको सेलेक्ट करे
- अब जो code मैंने ऊपर बताया है उसी फॉर्मेट में आप head टैग में place करके save कर दे
अगर आपको ये पोस्ट हेल्प किया है तो इसको जरुर शेयर करे