Dropbox Kya hai और Dropbox Kaise Use Kare? हिंदी में

Dropbox Kya hai और Dropbox Kaise Use Kare? हिंदी में

इन्टरनेट का तेजी से इस्तेमाल होने के कारण धीरे धीरे दुनिया में ऐसी ऐसी service चालू हो गयी है की अगर आप सही से उसका इस्तेमाल कर लेंगे तो आपकी डिजिटल लाइफ बाहुत ही आसान हो जाएगी और  ऐसे में आप Dropbox का नाम जरुर सुने होंगे और उसके बाद दिमाग में जरुर आता होगा की आखिर ये क्या है और इसको कैसे अपने फायदे के लिए आप इस्तेमाल कर सकते है ? अगर आप ये जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह आये है क्योकि आज आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा |

आप इस पोस्ट में जानेंगे की :

  • Dropbox kya hai
  • Dropbox kaise use kare
  • Dropbox ka key feature kya kya hai
  • Dropbox free space limit kitna hai.

Dropbox Kya hai?

Dropbox एक file hosting service है जो की एक अमेरिकन कंपनी जिसका नाम भी Dropbox ही है उसके द्वारा चलाया जा रहा है |

दोस्तों, इसको आप आसानी से समझ सकते है , जैसे की मान लीजिये की आपके पास कुछ डिजिटल फाइल होगा जैसे की कोई picture या कोई songs ही होगा या किसी भी तरह का फाइल होगा तो उसको एक जगह से दुसरे जगह ले जाने के लिए आप pen drive का इस्तेमाल करते होंगे, है न ?

लेकिन सोचिये की आपके पास pen drive न हो या कभी कही गिर जाये या खो जाये तो ? ऐसे में आपका वो फाइल तो गायब हो जायेगा या आप कही गये और आप pen drive लाना भूल गये ऐसे में आप अपने पसंदीदा फाइल को कैसे खोल पाएंगे ?

एक और बात की, अगर किसी document पर आप कोई office का काम कर रहे है लेकिन जैसे office में एकसाथ बहुत लोग रहते है और फाइल शेयर कर-कर के काम को complete करते है तो ऐसे में आप office से दूर रह कर कैसे करेंगे ? क्योकि दूर रहने पर एक बार में एक आदमी ही उसमे changing या editing कर सकता है इसलिए आपको शेयरिंग वाली feature की जरूरत पड़ेगी और ये काम आप dropbox में आसानी से कर सकते है |

आप dropbox को ऐसे समझ सकते  है की , ये एक तरह का online जगह है जहाँ पर आप जितना मन है उतना फाइल को आप रख सकते है और उस फाइल पर सिफ और सिर्फ आपका ही control होगा |

क्योकि जब आप dropbox पर account बनायेंगे तो आपके पास password होगा और फिर आप जो भी फाइल को dropbox पर upload करेंगे तो उसमे आप जो चाहे वो कर सकते है |

ये भी पढ़े : UC Browser Se Paise Kaise Kamaye? हिंदी में सीखिए

जैसे की कोई फाइल है और आप चाहते है की उसको आपका दोस्त भी देखे और साथ ही साथ वो उसमे changing भी कर सकते तो आप उसको शेयर कर सकते है |

सबसे मजेदार feature ये लगा की आप अपने फाइल को शेयर करते समय उसमे temporary password भी set कर सकते है और उसमे time limit set कर देंगे तो उस time के बाद अपने आप सब कुछ normal हो जायेगा

dropbox kya hai

इसका मतलब ये हुआ की अगर आप सिर्फ 1 घंटा के लिए किसी को कोई फाइल शेयर करेंगे तो वो आदमी 1 घंटा के बाद आपके फाइल को access नही कर पायेगा |

चलिए अब जानते है की

Dropbox kaise use kare

अगर आप dropbox इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसको कही भी इस्तेमाल कर सकते है मतलब ये हुआ की आप इसे अपने computer या मोबाइल या tablet या कोई भी डिवाइस हो उसपे इस्तेमाल कर सकते है क्योकि सभी डिवाइस के लिए इसका software available है |

dropbox kya hai

इतना ही नही आप इसको direct web browser से भी use कर सकते है |

सबसे पहले आपको dropbox पर account बनाना होगा और इसके बाद जब account create हो जायेगा फिर आप इसको इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की अगर आप dropbox को एंड्राइड के लिए use करना चाहते है तो इसका apps play store पर available है |

आप जब Dropbox में login करेंगे तो आपको upload का option आएगा

dropbox kaise use kare

आप Dropbox पर फाइल को upload करेंगे इसके बाद जिस डिवाइस में इन्टरनेट है उससे आप direct access कर सकते है और इस तरह से आप एकदम आजादी से किसी भी फाइल को कही भी access कर सकते है  |

चलिए अब आप जब इतना सब कुछ जान गये तो कुछ इसका Limitation भी है उसके बारे में जान लीजिये

जैसा की आप जानते है की इतनी बड़ी कंपनी है और आपको space देती है फाइल को रखने के लिए तो ऐसे में आप सोचते होंगे की क्या Dropbox free है या paid है ? तो आप जान लीजिये की ये fee भी है और paid भी है जिसे premium service भी कहते है |

free dropbox account में और premium account में बहुत कुछ अंतर है जैसे की आपको free वाला account में basic feature ही मिलेगी लेकिन premium में आपको ज्यादा space के साथ साथ सारे feature भी मिलेंगे |

Dropbox free space limit

अगर आप Dropbox का free account इस्तेमाल करेंगे तो आपको free space सिर्फ और सिर्फ 2GB ही मिलेगा लेकिन आप चाहेंगे तो इसके बाद भी free में space limit बढ़ा सकते है , कैसे?

इसके लिए आपको Dropbox का referral program join करना होगा  Download Dropbox Here 

तो दोस्तों अब तो आप समझ गये होंगे की Dropbox Kya hai और Dropbox Kaise Use Kare?

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...