1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है तो मै वो तरीका जरुर बताना चाहूँगा जिस तरीके को इस्तेमाल करके मैंने खुद कमाया है ताकि आप भी समझ सके की आप भी 1 दिन में बहुत पैसा कमा सकते है |

1 din me 1 lakh kaise kamaye

दोस्तों, पैसा किसे अच्छा नही लगता है? सबको अच्छा लगता है क्योकि आप मार्केट में अपने जरूरत के किसी भी सामान को खरीदने जायेंगे तो आपको पैसे की जरूरत होगी फिर उस समय अहसास होता है की यार पैसे का कितना importance है इसलिए आपके पैसा इतनी समझ जरुर होनी चाहिए की आप अपने जरूरत के हिसाब से पैसे कमा सके|

पैसा कमाने का तरीका

पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से पहला ये है की आप कहीं naukri कर सकते है और दूसरा ये की आप कोई बिज़नस या खुद का काम कर सकते है ऐसे में आपको इसके बारे में समझ होनी चाहिए की आपको क्या करना चाहिए

मतलब ये की नौकरी करे या Business इसके बारे में जरुर पढ़े, वैसे अगर बिज़नस या काम करने की सोच रहे है तो ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होता है

Offline Paise Kaise Kamaye?

ऑफलाइन पैसे कमाने के लिए आप या तो naukri करके पैसे कमा सकते है या आप कोई दुकान खोल सकते है ये सब तरीका होता है पैसे कमाने का

  • नौकरी करके फिक्स्ड इनकम कमा सकते है लेकिन अभी सब घर बैठे हुए है और अभी naukri में इतना पैसा नही है की आप एक दिन में 5000 रुपया कमा सकते है
  • आप किसी कंपनी का एजेंसी या डिस्ट्रीब्यूटर ले सकते है मतलब डिस्ट्रीब्यूटर बनकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है
  • जमीन जायदाद खरीद बिक्री का काम करके आप बहुत पैसा कमा सकते है

1 Din Me 5000 Kaise Kamaye?

1 दिन में 5000 या 10000 कमाने का मतलब ये होता है की 1.5 लाख या 3 लाख का महीना कमाना ऐसे में फ़िलहाल तो लोगो के पास naukri नहीं है और अगर किसी को naukri है भी तो सैलरी बहुत कम है या दिक्कत बहुत ज्यादा है इसलिए आप ऑनलाइन तरीका को अपनाकर लाखो रुपया महीना कमा सकते है

अब आपको कुछ तरीका बताने जा रहा हूँ जिसको समझ कर आप 1 दिन में 5000 या 10000 नही बल्कि 1 लाख भी कमा सकते है इसलिए पहले आप मेरी सभी बातो को जरुर ध्यान से पढ़े

एक दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए?

  • Blogging Se
  • Refer And Earn App Se
  • Affiliate Marketing Se
  • Stock Market Ke liye Demat Account Open Karwa Ke
  • Jamin Buy And Sell Karke
  • और भी तरीका के लिए पूरा पुरे पोस्ट को पढ़े

चलिए सबसे पहले ब्लॉग्गिंग के बारे में समझते है की कैसे आप

ब्लॉग्गिंग से एक दिन में 10000 रुपया कमा सकते है

अगर आप चाहते है की बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करके अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नस शुरू करे तो फ़िलहाल के लिए मेरे समझ से ब्लॉग्गिंग एक बढ़िया तरीका है जिससे आप एक दिन में 5000 क्या 10000 क्या उससे भी ज्यादा earn करना शुरू कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको पाने ब्लॉग पर बहुत मेहनत करनी होगी वैसे मैंने इसी अपने techaj.com पर ब्लॉग्गिंग के बारे में लगभग 200 से ऊपर आर्टिकल लिखा हूँ उसे जरुर पढियेगा

Refer And Earn App Se Paise Kamaye

आपने Refer And Earn के बारे जरुर सुना होगा की अगर आप किसी app को इस्तेमाल कर रहे है और उस app को किसी फ्रेंड को refer करने के बाद अगर आपका वो दोस्त उस app को download और इनस्टॉल करेगा तो आपको उसके बदले में पैसे मिलेंगे जिसे बाद में आप अपने बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते है

याद करिए की Gpay हो या phonepe या दूसरा कोई भी app वो अपना refer and earn प्रोग्राम शुरू किया हुआ रहता है जिसमे आपको एक लिंक देता है जिसे शेयर करने के बाद आप जितने लोगो को शेयर करेंगे उतना पैसा कमा सकते है

अब सोचिये की अगर आपको एक दिन में 5000 रुपया कमाना है तो कम से कम ऐसे app को सेलेक्ट करना होगा जो हर refer पर कम से कम 100 रुपया दे जिससे अगर आप 50 लोगो को शेयर करने इनस्टॉल करवा दिए तो आपको 5000 रुपया मिल जायेगा

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते है तो बहुत अच्छा नही तो आप इसके बारे में यहाँ पढ़ सकते है एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए |

मैंने शुरू शुरू में तो एफिलिएट मार्केटिंग से एक दिन में 200 रुपया भी नही कमा पाता था लेकिन बाद में जब इसके डिटेल्स में गया और समझा इसके बाद समझ में आया की ये एफिलिएट मार्केटिंग का खेल कितना बड़ा है अगर इस खेल को आप समझ गये तो समझिये की आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

फ़िलहाल मै एक दिन में 4000 से लेकर 7000 के बीच में earn कर लेता हूँ लेकिन उसके लिए मुझे बहुत सारे तरीके अपनाना होता है जिससे कुछ लोगो को पैसे देकर सैलरी के रूप में रखना होता है मतलब फ़िलहाल ज्यादा नही बचता है लेकिन मै अच्छे से जनता हूँ आगे जाकर अच्छा खासा पैसा कमाऊंगा

वैसे मैं अपने एक दोस्त को जनता हूँ जिसने मुझे बताया था की वो एक कंपनी चला रहा है कुछ फफ्रीलांसर को रख के और उसके अनुसार वो एक दिन में 1 लाख तक कमाता है मतलब 30 लाख से भी ज्यादा लेकिन वो तो कंपनी की तरह काम करता है |

स्टॉक मार्केट के लिए Demat Account खुलवा के पैसे कमाए

दोस्तों, हो सकता है की आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में interested नही होंगे या आपके पास इतने पैसे नही होगा जिससे की आप पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है तो ऐसे में आप उन लोगो को demat अकाउंट ओपन करने में हेल्प कर सकते है जिसके पास पैसे है और वो इन्वेस्ट करना चाहता है

तो सवाल ये की आपको क्या फायदा होगा तो जबाब ये है की मेरे दोस्त अगर आपके लिंक से किसी ने demat अकाउंट open किया तो आपको पैसे मिलेंगे और इतना ही नही जब वो trading करेंगे तो आपको कमीशन भी मिलेगा

ICICI Direct तो हर के रेफेरल पर 750 रुपया कमीशन के रूप में देता है तो सोचिये की 7 लोग अगर एक दिन में demat अकाउंट ओपन किया तो आपका तो 5250 रुपया कमीशन हो जायेगा

1 din me 5000 kaise kamaye

इसलिए मेरे दोस्तों आप सिर्फ refer करके भी बहुत पैसे कमा सकते है Read Also : Share Market Me Paise Kaise Invest Kare

जमीन खरीद बिक्री करवा के पैसे कमाए

अगर स्टॉक मार्केट के बाद कही पैसा है तो सबसे ज्यादा जमीन खरीद बिक्री के काम में है, लेकिन आप सोच रहे होंगे की आपके पास जब पैसे ही नही है तो फिर खरीद बिक्री कैसे करे तो एक बात आपको पता होना चाहिए की पैसे कमाने के लिए सोच अच्छी होनी चाहिए बाकि काम तो अपने आप हो जायेगा

आपको खुद से जमीन खरीद बिक्री नही करनी है बल्कि जो खरीद बिक्री करता है उससे कांटेक्ट करके रखना है और जब भी कोई आदमी जमीन खरीदने की सोचे तो एक सही डील करवा दीजिये फिर देखिये एक डील का कम से कम 1 लाख रुपया प्रॉफिट आपको मिलेगा

अभी लोगो के पास पैसे नही है तो ऐसे में जो पैसे वाले अमीर है उनके पास तो बहुत पैसे है लेकिन जो ज्यादा पैसे वाले नही है उनकी मज़बूरी है की वो कही से कर्ज लिए होंगे तो अभी के हालात के कारण जमीन sell करके ही कर्ज चूका पाएंगे ऐसे में जमीन अभी सस्ते में बहुत लोग बेचेंगे इसलिए खरीदने वाले से डील करने के बाद आप बहुत पैसा कमा सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *