Top Search Engines In The World
जब भी आपको सर्च इंजन के बारे में बोला जाता है तो आपके दिमाग में एकाएक गूगल का नाम आता होगा क्योकि गूगल दुनिया का सबसे मोस्ट पोपुलर सर्च इंजन है लेकिन क्या आपको पता है की और भी बहुत सारे सर्च इंजन है जिसका यूज़ वर्ल्डवाइड होता है , आईये इस पोस्ट में आप जानेंगे की टॉप सर्च इंजन के बारे में |
1.गूगल सर्च :
जैसा की पहले ही बता चूका हूँ की गूगल वर्ल्ड की मोस्ट पोपुलर सर्च इंजन है और इंडिया में तो गूगल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है |
2. Bing :
अगर दुसरे नंबर की बात करे तो बिंग second मोस्ट पोपुलर सर्च इंजन है जिसे लोग पसंद करते है , यह सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा हैंडल किया जाता है वैसे ये कंपनी भी अब इंडिया में अपना पैर पसार रही है और इसके लिए bing ने UC ब्राउज़र से हाथ मिला कर उसके ब्राउज़र में default सर्च आप्शन सेलेक्ट करवाया है |
3. Yahoo!
एक समय था की याहू का नाम सबके जुबान पर रहता था लेकिन अब इसकी गिनत सर्च इंजन के मामले में सिर्फ 3rd नंबर पर आता है वैसे आपको बता दूँ की याहू बिंग से कनेक्टेड है | याहू का ईमेल बहुत पोपुलर है और अब और भी इसमें इम्र्पोवेमेंट हो रहा है |
4. ASK.com
Ask.com भी एक पोपुलर सर्च इंजन है और दोस्तों ये अपनी पॉपुलैरिटी question और answer के फील्ड में पाया है क्योकि इसका लेआउट इसी तरह है और वैसे भी आप सर्च इंजन का इस्तेमाल ज्यादातर सवाल का जबाब जानने के लिए ही करते है |
5.AOL.com
AOL भी एक उभरता हुआ सर्च इंजन है इसका इंटरफ़ेस याहू की तरह ही है, इसको भी ऑपरेट verizon नाम की कंपनी के द्वारा ही किया जाता है |
6.Baidu
Baidu भी एक फेमस सर्च इंजन है और अगर बात करे चाइना की तो ये चीन को सबसे पोपुलर सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल चीन में सबसे ज्यादा किया जाता है |
7.DuckDuckGo
इस सर्च इंजन का नाम आपको तो हमेशा यद् रखना चाहिए क्योकि ये ऐसा सर्च इंजन है जो आपके डाटा का रिकॉर्ड नही रखता है और आपके प्राइवेसी का ट्रैकिंग सेफ रहता है | यह 2008 में बना था | अगर आप प्राइवेट ब्राउज़िंग करना चाहते है तो आप इसी सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते है |
8.Yandex
Yandex रूस की फेमस सर्च इंजन है इसकी खासियत यह है की बिंग की तरह ही यह फ़ास्ट लोडिंग करता है
तो ये थी दुनिया के फेमस सर्च इंजन जिसके बारे में आपको जानकारी जरुर होनी चाहिए थी, अगर आप चाहते है की ये जानकारी आपके दोस्तों को भी मिले तो अभी इस पोस्ट को फेसबुक और Whatsapp पर शेयर जरुर करे |