Cloud Hosting Kya Hai ? Google Cloud Platform

आज बहुत ही जरूरी पॉइंट आपको इस पोस्ट में समझने को मिलेगा क्योकि cloud hosting kya hai इसके लिए आप सभी लोगो ने बहुत सारे सवाल मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर पूछे है इसलिए अब इसका जबाब एकदम simple तरीके से समझाऊंगा|

जब भी आप cloud hosting के बारे में पूछते है तो उसे पहले आपको web hosting क्या है उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योकि चाहे आप Google Cloud Hosting हो या Dedicated Sever या VPS( Virtual Private Server) हो सबके बारे में जानने से पहले आप web hosting के बारे में जरुर जान ले और अगर आप जानते है तो अब आप cloud hosting को बहुत ही बेहतर तरीके से समझ सकते है |

Cloud Hosting Kya Hai ?

Cloud Hosting का मतलब होता है की बहुत सारे Server, Virtualization का इस्तेमाल करके आपके लिए dedicated server जैसी सर्विस 24 घंटे बिना किसी failure के काम करेगी और इससे आपका website या ब्लॉग बहुत ही फ़ास्ट रहेगा |

google cloud hosting kya hai

चाहे आप Google Cloud Hosting के बारे में हो या दुसरे किसी भी कंपनी जो cloud hosting सर्विसेज provide करते है वो सभी इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है , चलिए इसको और भी बेहतर तरीके से समझते है और उसके लिए dedicated server या VPS के बारे में समझते हुए आपको जब cloud hosting के बारे में समझाऊंगा तो तब आप कहेंगे की Ajay जी आपने तो बहुत ही शानदार तरीके से समझाया है |

Dedicated Server Kya Hai

Dedicated सर्वर में एन single physical सर्वर होता है जैसे कोई CPU है वैसा ही और उस सर्वर का इस्तेमाल एक कोई एक client जैसे की आप है तो सिर्फ आप करेंगे और उस सर्वर का जितने भी resource ( RAM, Storage etc) सभी चीजे होगा सिर्फ आपके website के लिए ही होगा|

cloud hosting kya hai

लेकिन जब एक सर्वर को ही virtual system का software का इस्तेमाल करके एक अलग प्राइवेट सर्वर बना दिया जाता है तो ऐसे में उसके VPS means Virtual Private Server कहते है |

Cloud Hosting Means

जैसा की आपको मैंने कहा की Dedicated Server में एक real physical सर्वर होता है जिसका इस्तेमाल सिर्फ आप करेंगे means कोई एक client करेगा लेकिन जब वो सर्वर किसी भी कारण से बंद हो गया तो ? ऐसे में आपका website भी बंद हो जायेगा इसलिए अलग अलग location में Dedicated सर्वर को लगा कर फिर उसको एक Virtualization Software के मदद से connect कर दिया जाता है तो ऐसे में आपके लिए बहुत सारे dedicated सर्वर एक दुसरे से connect होकर फिर सर्विस provide करते है तो वो cloud hosting होता है |

cloud hosting google

मतलब ये हुआ की, आपके लिए dedicated सर्वर ही रहेगा लेकिन उसका uptime बहुत ही बढ़िया रहेगा और सर्विस की क्वालिटी भी बहुत बढ़िया होगा इसीलिए आजकल जो भी अच्छा प्रोजेक्ट होता है वो cloud hosting में ही अपना डाटा रखते है |

क्या आपको मालुम है की Twitter जैसी कंपनी या Evernote जैसी कंपनी हो या PayPal जैसे पेमेंट कंपनी भी Google Cloud Platform का इस्तेमाल करती है |

मै खुद भी पहले shared hosting इस्तेमाल करता था लेकिन जब इस ब्लॉग www.techaj.com पर बहुत ट्रैफिक आना स्टार्ट हुआ तो इसके बाद मैंने shared hosting से cloud hosting पर move कर लिया और अब किसी भी time में मेरे ब्लॉग पर डाउनटाइम नही होता है |

Cloud Hosting Price

दोस्तों, जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया की cloud hosting में एक तरह से आपका VPS रहता है इसलिए वास्तविक है की इसका price भी shared hosting से हमेशा ज्यादा रहेगा लेकिन ये कंपनी मतलब hosting provider पर भी depend करता है की वो कंपनी अपने सर्विस का चार्ज कितना लेते है |

Cheap And Best Hosting Provider

वैसे तो बहुत सारी कंपनी है जो बढ़िया और सस्ता देती है लेकिन फ़िलहाल मै recommend करूँगा की आप hostinger कंपनी का चाहे तो shared hosting या cloud hosting आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते है |

मैंने shared hosting के लिए भी एक domain name और hosting खरीद कर टेस्ट किया तो ये पाया की इसका shared hosting भी दुसरे web hosting कंपनी के shared hosting के प्लान से सस्ता होता है |

अगर आप चाहते है की आप 70% से भी ज्यादा डिस्काउंट offer ले तो उसके लिए आप coupon code इस्तेमाल कर सकते है , अगर आप “ASINFORMER” coupon code इस्तेमाल करेंगे तो आपको 91% तक का डिस्काउंट मिलेगा जो की बहुत ही ज्यादा है |

अच्छा आपके लिए एक काम मै दे रहा हूँ, आप अभी इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहे है तो ऐसे में अप मुझे अपना एक्सपीरियंस बताईयेगा की मेरे ब्लॉग पोस्ट का स्पीड कैसा है? क्या आपके मोबाइल या लैपटॉप में मेरा पेज जल्दी open हुआ या ज्यादा समय लिया? ये बात आप कमेंट सेक्शन में जरुर लिख कर बताईयेगा|

मुझे अच्छे से याद है जब मै अपना ब्लॉग स्टार्ट किया था तो मेरा ब्लॉग का स्पीड बहुत slow था और बहुत दिनों बाद मुझे समझ में आया की अगर ब्लॉग का स्पीड slow होगा तो यूजर को पसंद नही आएगा और ऐसे में बाउंस रेट बहुत ज्यादा होगा जिससे गूगल में मेरे ब्लॉग का रैंकिंग ख़राब हो जायेगा लेकिन जो गलती मैंने किया वो गलती आप नही करे और इसके लिए मैंने आपके सामने सस्ता और बढ़िया web hosting के बारे में बता दिया है|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...