Bina Paise Lagaye Business Kaise Kare
मैंने एक चीज गौर किया है की पहले लोग सिर्फ नौकरी नौकरी चिल्लाते रहते थे लेकिन अब लोग खुद का बिज़नस करना चाहते है क्योकि पहले के लोगो को जानकारी नही होती थी लेकिन जब से अपने India में इन्टरनेट क्रांति आई है तो लोग इन्टरनेट पर बिज़नस के बारे में search जरुर करते है जैसे की आप खुद जानना चाहते है की बिना पैसे वाला बिज़नस कौन सा है और कैसे कर सकते है इसलिए मेरे दोस्त आपके लिए ये पोस्ट मैंने लिखा है जो की एकदम कारगर है और मैंने खुद अपने पर पहले अप्लाई किया जब मै इस तरीका को अपना कर पैसा कमाना स्टार्ट कर दिया तो सोचा की आपके साथ भी अपना experience शेयर किया जाये|
Bina Paise Lagaye Business Kaise Kare
जब बात बिज़नस की आती है तो ऐसे में सबसे important चीज होता है पैसा , क्योकि बिना पैसा का बिज़नस कैसा?? लेकिन रुकिए मेरे दोस्त अगर आप ये सोच रहे है की बिना पैसा का बिज़नस नही हो सकता है तो आप बहुत पुराने ज़माने के आदमी है लेकिन अगर आप इन्टरनेट के ज़माने के है तो ऐसे में आपको पैसे की नही बल्कि जानकारी की जरूरत है |
ये सच है की एक सॉलिड बिज़नस करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर मै ये कहू की बिज़नस किसी और का और आप उसी के बिज़नस से पैसा कमा कर उस तरीके को ही अपना बिज़नस बना ले तो ? बोलिए कैसा रहेगा ये आईडिया? वैसे ये सिर्फ आईडिया ही नही है बल्कि ऐसा इस दुनिया में बहुत सारे लोग करते है और मै खुद ऐसा करता हूँ |
Bina Paise Wala Business
अच्छा आप पहले ये बताईये की इन्टरनेट की popularity बढ़ेगी या नही ? तो आपका एक ही जबाब होगा हाँ इन्टरनेट की popularity बहुत ज्यादा बढ़ेगी , अच्छा जब इन्टरनेट के यूजर बढ़ेंगे तो ऐसे में वेबसाइट की संख्या भी बढ़ेगी ? simple सा जबाब है की जब लोग इन्टरनेट पर कुछ भी खोजेंगे तो ऐसे में वो किसी न किसी वेबसाइट पर ही होंगे |
चलिए जब आप इतना समझ गये तो, ये भी समझ गये होंगे की वेबसाइट के लिए domain name और web hosting की जरूरत होती है ऐसे में आपके पास ये मौका है की आप domain name और web hosting service देना स्टार्ट कर दे मतलब की आपके पास web hosting का बिज़नस करने का मौका है |
लेकिन क्या आपको पता है की खुद का web hosting देने के लिए आपके पास अपना server होना चाहिए और अगर आप बड़े बड़े web server provider की तरह काम करना चाहेंगे तो आपको लाखो ही नही करोडो rupees की जरूरत होगी |
अब आप कहेंगे की अजय भाई आपने तो बोला है की बिना पैसो वाला बिज़नस तो मेरे प्यारे दोस्त, अब आता हु असली पॉइंट पर की बिना लाखो rupees लगाये हुए भी आप web hosting का बिज़नस कर सकते है |
Bina paise ka business kaise kare
देखिये जब बड़ी बड़ी web hosting कंपनी अपना service देती है तो साथ में Affiliate Program भी देती है तो आपको बस एक काम करना है की आप अलग अलग जितने भी बढ़िया बढ़िया वेब hosting कंपनी है उसके Affiliate Program से join कर लेनी है और आप अपने network के लोगो के साथ शेयर करनी है इससे होगा ये की जो भी लोग आपके network में होंगे अगर उनको web hosting की जरूरत होगी तो वो जरुर खरीदेंगे और जब वो web hosting buy करेंगे फिर आपको उसमे से commission मिलेगा |
इस तरह से आप बिना अपना Investment के ही खुद का बिज़नस स्टार्ट कर सकते है , आपको पता है की coupon code वाली वेबसाइट इसी तरह से लाखो rupees हर महीने घर बैठे कमाते है , अब आप मुझे बताईये की ये आईडिया आपके लिए कैसा रहेगा और आप क्या सोचते है ये भी जरुर बताईयेगा |
अब तो आप समझ गये होंगे की Bina Paise Lagaye Business Kaise Kare