Should I Delete My Instagram Account ? Reason जाने और समझे

दोस्तों, जैसा की आप जान रहे है की कुछ चीजे शुरू में बढ़िया लगती है लेकिन एक समय के बाद ये सोचने पर मजबूर कर देती है की क्या आपको वो करनी चाहिए या नही और ये चीज अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट खासकर Instagram के मामले में आ रही है और लोग सोचते है की Should I Delete My Instagram Account ? क्या आप भी ऐसा सोचते है ?

  • क्या आपको अभी अपनी Instagram अकाउंट को open रहने देनी चाहिए या Instagram अकाउंट को डिलीट कर देनी चाहिए ?
  • Instagram किसके लिए है ?
  • क्या instagram पर फोटो डालनी चाहिए ? सब सवालों का जबाब इस पोस्ट मिलेगा

Instagram Kya Hai ?

Instagram एक फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया platform है जहाँ पर आप अपनी फोटो और video को शेयर कर सकते है , ये 2010 में लांच किया गया था और इसको develop करने वाले का नाम – Kevin Systrom और Mike Krieger है और जब ये पोपुलर होने लगा तो उसके बाद इसको Facebook ने खरीद लिया |

instagram पर लोग अपनी फोटो सबसे ज्यादा शेयर करते है , जैसा की आप सभी लोग जानते है की लोग फोटो शेयर करने के बहुत शौक़ीन है इसलिए इसके बढ़ते पॉपुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने खरीदा था और फेसबुक की ये डील बहुत फायदेमंद भी है क्योकि आज हर smartphone यूजर खासकर लड़की instagram पर अपने फोटो को जरुर शेयर करती है लेकिन अपने भारत में अभी भी बहुत लोग ऐसे है जिन्हें नहीं मालूम की अकहिर इसका इस्तेमाल कैसे करे |

इसलिए अगर आपके आसपास के कोई ऐसा होगा जो instagram इस्तेमाल भी कर रहा होगा तो जल्दी नही बताता है लेकिन इस पोस्ट में main point ये है की आखिर अगर आपके पास instagram अकाउंट है भी तो क्या इसको रखनी चाहिए या इस instagram अकाउंट को डिलीट कर देनी चाहिए ?

Should I Delete My Instagram Account ?

सबसे पहले बात करते है की आखिर instagram से फायदा क्या है और नुकसान क्या है तभी इस decision पर पहुच पाएंगे की आपको instagram ID Delete करनी चाहिए की नही |

अगर बात करे फायदे की तो ऐसे में फायदा ये है की, आप अपनी फोटो को दुनिया के सामने रख सकते है और फेमस हो सकते है जैसे कोई मॉडल या सेलेब्रिटी करते है और आप अक्सर सुनते होंगे की सोशल मीडिया के कारण कुछ लोग इतने पोपुलर हो जाते है की उन्हें फिल्म में रोल भी मिलता है या बहुत सारे प्रोजेक्ट में काम मिल जाता है |

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

Instagram कोई फोटो शेयर करने वाले बेस्ट सोशल मीडिया platform समझ सकते है इसलिए बहुत लोग इसपर आते है , मान लीजिये की आपने किसी फोटो को शेयर किया और वो दुनिया को पसंद आने लगी ऐसे में आपके और भी दुसरे फ=फोटो को देखने के लिए आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे और इस तरह आपके instagram Follower Increase होते रहेंगे और एक समय ऐसा आएगा की कोई ब्रांड आपसे कांटेक्ट करेगी ताकि आप उसके ब्रांड को advertise कर सके और इसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे |

इस तरह आप instagram से पैसे कमा सकते है तो ये फायदा ही हुआ लेकिन अगर आप जनरल person है तो ऐसे में आपके instagram पर आपका फोटो जरुर होगा लेकिन आप instagram का इस्तेमाल सिर्फ अपने पसंदीदा लोगो को फॉलो करने के लिए भी कर रहें होंगे इसलिए यहाँ पर भी नुकसान नही है तो बात आती है की फिर नुकसान कहाँ होती है और क्या डिलीट करनी चाहिए ?

Instagram से नुकसान

दोस्तों, मै ये पोस्ट अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से लिख रहा हूँ क्योकि मेरे इलाके में ऐसी एक दो घटना आ चुकी है इसलिए मैंने सोचा की आप सभी लोगो को ये जानकरी अपने ब्लॉग के माध्यम से जरुर देनी चाहिए ताकि दुनिया के लोगो को पता चले की आखिर Instagram पर हो क्या रहा है |

असल में instagram पर फोटो चोरी बहुत हो रहा है और उस फोटो के साथ छेड़छाड़ करके लोगो को नुकसान पहुचाया जा रहा है , आपको पूरी बात बताता हु की आखिर ये हो कैसे रहा है |

should i delete my instagram account

मान लीजिये की आपके घर में कोई लड़की है जिसने अपने instagram पर एक अकाउंट बनायीं है ताकि लोगो को फॉलो कर सके और अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी के latest फोटो और video को देख सके , जब वो फॉलो करने लगी तो धीरे धीरे वो भी अपनी एक्सप्रेशन को दुनिया के सामने रखने लगी और ये अच्छी बात है की सबको अपनी आज़ादी मिले ताकि लोग अपने जिन्दगी को जी सके|

इसी कारण अगर वो लड़की या लड़का , खासकर लड़की अगर अपने pic को instagram पर अपलोड करने लगी तो आसपास के ऐसे लोग जो नुकसान पंहुचा सकते है वो लड़की के pic को डाउनलोड करके फिर पिक्चर मो edit करने बदनाम करने की कोशिश करने लगते है , इसलिए जब भी आप instagram पर कोई भी id बनाये तो पहले से ही सोच ले की आप किस purpose के लिए बना रहे है ताकि instagram के प्राइवेसी को सेट करने के बाद अपने फोटो को मिसयूज होने से बचा सको|

हाल फिलहाल प्राइवेसी को लेकर खतरा बहुत होते जा रहा है ऐसे में अगर आप पब्लिक फिगर नही है तो अपने फोटो को बिना मतलब किसी भी सोशल नेटवर्किंग साईट पर नही डालिए क्योकि आजकल cyber क्राइम इसके कारण बहतु हो रहा है आपके फोटो को कॉपी करके बहुत सारे फर्जी अकाउंट वाले गन्दी गन्दी कमेंट करते है क्योकि हाल ही में एक “Bois Locker Room” की घटना सामने आयी है |

दूसरी बात ये की जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ये देखने को मिल रहा है की आपके फोटो को देखकर प्रेडिक्शन किया जा सकता है इसलिए आगे जा कर प्राइवेसी का भी खतरा हो सकता है इसलिए जब भी किसी सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को अपलोड करे तो 100 बार सोच समझ कर करे |

instagram account delete

अगर आप अपनी फोटो को अपने close दोस्तों के साथ शेयर ही करना चाहते है तो ऐसे में आप WhatsApp status का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आप instagram पर फोटो अपलोड कर रहे है तो ऐसे में ये मान कर चलना होगा की आपके फोटो का इस्तेमाल कोई भी बिना पूछे कर लेगा और जब तक आपको पूरी बात पता चलेगी तब तक देरी हो जायेगा|

आप एक काम कर सकते है की आप instagram अकाउंट पर सिर्फ दुनिया के लोगो को फॉलो करने के लिए कर सकते है लेकिन अपनी फोटो को प्राइवेट रखेंगे तो फिर कोई नुकसान नही है

इसलिए आपको मैंने फायदा और नुकसान दोनों बता दिया हूँ और अब चलते है की आपको क्या करनी चाहिए ? मेरे समझ से अगर आप ज्यादा पब्लिक domain को पसंद नही करते है तो instagram चलने से कोई फायदा नही लेकिन आप प्राइवेसी और टेक्नोलॉजी को समझ रहे है तो आप आराम से इस्तेमाल करिए क्योकि अगर आप प्राइवेसी को समझ रहे है तो आपका नुकसान कोई जल्दी नही कर पायेगा |

वैसे एक बात आपको बता दूँ की प्राइवेसी के मामले में खुद सोशल मीडिया पर भी इलाज्म लगता आ रहा है इसलिए मेरे दोस्तों, कोई भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है तो सोच समझ कर करे और जिस सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा नही कर रहे है तो उसपर से अपने अकाउंट को डिलीट ही कर दीजिये ताकि आपका डाटा दुसरे जगह नही रहे|

अब तो आप समझ गये होंगे की Should I Delete My Instagram Account ? आप क्या करेंगे निचे कमेंट में जरुर बताईयेगा

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...