Social Media Marketing Kya Hai?हिंदी में सीखे
दोस्तों, जैसा की आप जानते है की मैंने इससे पहले आपको बताया है की Digital Marketing Kya hota hai और उसी में एक चीज बताया था , जो की है social media marketing और आज आप इस पोस्ट में इसी के बारे में details में जानेंगे |
Social media marketing kya hai?
जैसा की मैंने पहले ही बता दिया था की बिजनेसमैन अपने बिज़नस को मार्केटिंग करने के लिए समय समय पर अलग अलग तरीके से अपने बिज़नस product को promote करते है और पहले तो पुराने तरीके से किया जाता था लेकिन जब से डिजिटल जमाना आया तब से सभी लोग डिजिटल मार्केटिंग पर ध्यान देने लगे और उसमे भी सोशल मीडिया मार्केटिंग पर सबसे ज्यादा |
नाम से ही समझ में आ रहा है की सोशल मीडिया मार्केटिंग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जायेगा इसलिए अगर इसको define किया जायेगा तो इसको ऐसे बोल सकते है की जिस तरह के मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया साईट या apps का इस्तेमाल किया जायेगा उसको सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है |
अब ये समझते है की कौन कौन से सोशल मीडिया को हम आप सब मिल के सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है ? तो अगर एक नजर डालेंगे अपने आसपास तो आप पाएंगे की लगभग सभी smartphone इस्तेमाल करने वाले लोग facebook जरुर इस्तेमाल करते है और उसपर नए नये दोस्त बनाने के साथ साथ chatting भी करते है तो उसपर बहुत ज्यादा समय देते है |
facebook marketing kaise kare

जब लोग facebook पर ज्यदा समय देते है ऐसे में एक डिजिटल मार्केटिंग करने वाले लोग इसको ज्यदा target कर सकते है और अगर आप ये जानना चाहते है की facebook मार्केटिंग कैसे करते है तो आपको इसके लिए अलग से पोस्ट लिख दूंगा लेकिन आप इतना समझ लीजिये की सोशल मीडिया में facebook अभी नंबर one पर है तो आपको इससे ज्यदा return भी मिलेगा और प्रॉफिट भी ज्यदा होगा |
चूँकि facebook के पास बहुत सारी user का डाटा है और इसलिए किस user को कौन सा advertise दिखानी है ये उसको अच्छे से मालूम होता है , ऐसे में आप user को आसानी से target कर सकते है और अपने product को अच्छे से sell कर सकते है |
आप भी जब facebook चलाते होंगे तो home पेज पर कभी कभी advertise जरुर देखते होंगे

इसी तरह से आप जब twitter या instagram चलते होंगे तो आपको उसपर भी इस तरह से advertisement दिखती होगी तो ये सब के सब सोशल मीडिया मार्केटिंग का ही पार्ट है |
Social media marketing benefits
सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आपके हर पैसे का सही return मिलेगा क्योकि इसमें आप age group या gender या location के अनुसार user को target कर सकते है | आप ये decide कर सकते है की किसको अपनी इनफार्मेशन दिखानी है या किसको नही दिखानी है जिससे आपके पास पूरा control रहता हैं | इतना ही नही आप interest के अनुसार भी अपने product को दिखा सकते है क्योकि लोग हमेशा अपने facebook wall या अलग अलग सोशल मीडिया साईट पर लिखते है तो इससे उनका interest का पता चलता है और उसी के अनुसार प्रचार दिखा सकते है |
ab to aap samajh gye honge ki social media marketing kya hai
good bhai…! nice article….! keep it up..!
Thanks akhil bhai
Thank for your post.it is Very helpful information.
Sir Social media marketing kaise start kare step by step full knowledge de.
Sir please help me
sir aapne bahut hi achchhi information di hai thank you
Sir My Name Is Varsha. This is a worth learning site . I was looking for this kind of website which can grew someone’s knowledge level.