Social Media Marketing Kya Hai?हिंदी में सीखे

Social Media Marketing Kya Hai?हिंदी में सीखे

दोस्तों, जैसा की आप जानते है की मैंने इससे पहले आपको बताया है की Digital Marketing Kya hota hai और उसी में एक चीज बताया था , जो की है social media marketing और आज आप इस पोस्ट में इसी के बारे में details में जानेंगे |

Social media marketing kya hai?

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया था की बिजनेसमैन अपने बिज़नस को मार्केटिंग करने के लिए समय समय पर अलग अलग तरीके से अपने बिज़नस product को promote करते है और पहले तो पुराने तरीके से किया जाता था लेकिन जब से डिजिटल जमाना आया तब से सभी लोग डिजिटल मार्केटिंग पर ध्यान देने लगे और उसमे भी सोशल मीडिया मार्केटिंग पर सबसे ज्यादा |

नाम से ही समझ में आ रहा है की सोशल मीडिया मार्केटिंग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जायेगा इसलिए अगर इसको define किया जायेगा तो इसको ऐसे बोल सकते है की जिस तरह के मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया साईट या apps का इस्तेमाल किया जायेगा उसको सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है |

अब ये समझते है की कौन कौन से सोशल मीडिया को हम आप सब मिल के सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है ? तो अगर एक नजर डालेंगे अपने आसपास तो आप पाएंगे की लगभग सभी smartphone इस्तेमाल करने वाले लोग facebook जरुर इस्तेमाल करते है और उसपर नए नये दोस्त बनाने के साथ साथ chatting भी करते है तो उसपर बहुत ज्यादा समय देते है |

facebook marketing kaise kare

social media marketing courses

जब लोग facebook पर ज्यदा समय देते है ऐसे में एक डिजिटल मार्केटिंग करने वाले लोग इसको ज्यदा target कर सकते है और अगर आप ये जानना चाहते है की facebook मार्केटिंग कैसे करते है तो आपको इसके लिए अलग से पोस्ट लिख दूंगा लेकिन आप इतना समझ लीजिये की सोशल मीडिया में facebook अभी नंबर one पर है तो आपको इससे ज्यदा return भी मिलेगा और प्रॉफिट भी ज्यदा होगा |

चूँकि facebook के पास बहुत सारी user का डाटा है और इसलिए किस user को कौन सा advertise दिखानी है ये उसको अच्छे से मालूम होता है , ऐसे में आप user को आसानी से target कर सकते है और अपने product को अच्छे से sell कर सकते है |

आप भी जब facebook चलाते होंगे तो home पेज पर कभी कभी advertise जरुर देखते होंगे

social media marketing kya hai

इसी तरह से आप जब twitter या instagram चलते होंगे तो आपको उसपर भी इस तरह से advertisement दिखती होगी तो ये सब के सब सोशल मीडिया मार्केटिंग का ही पार्ट है |

Social media marketing benefits

सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आपके हर पैसे का सही return मिलेगा क्योकि इसमें आप age group या gender या location के अनुसार user को target कर सकते है | आप ये decide कर सकते है की किसको अपनी इनफार्मेशन दिखानी है या किसको नही दिखानी है जिससे आपके पास पूरा control रहता हैं | इतना ही नही आप interest के अनुसार भी अपने product को दिखा सकते है क्योकि लोग हमेशा अपने facebook wall या अलग अलग सोशल मीडिया साईट पर लिखते है तो इससे उनका interest का पता चलता है और उसी के अनुसार प्रचार दिखा सकते है |

ab to aap samajh gye honge ki social media marketing kya hai

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...