Instagram Par Followers Kaise Badhaye

आप इस आर्टिकल में जो भी पढेंगे वो सब मेरे खुद के एक्सपीरियंस पर आधारित है और मैंने खुद अपने instagram पर जीरो follower से फिर 100 फिर 200 इस तरह से आगे बढ़ते गया तो ऐसे में आप भी अपने follower की संख्या बढ़ा सकते है |
फोटो अपलोड करना तो हर कोई चाहता है और चाहता है की पूरी दुनिया उसकी फोटो देखे और सब लोग पहचाने क्योकि सोशल मीडिया के कारण बहुत सारे लोग फेमस हुए है ऐसे में आपके मन में भी होता होगा की आप भी अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करे और आपकी फोटो को भी सब लोग देखे जिससे की आप भी फेमस हो जायेंगे |

लेकिन क्या आपको पता है की फोटो से फेमस होने का सबसे अच्छा तरीका फ़िलहाल Instagram है और ऐसे में आपके मन ये सवाल होता होगा की कैसे ज्यदा से ज्यादा फेमस हो जाये अब इसके लिए आपके पास ज्यदा follower होना जरूरी है तब अगला सवाल आपके मन में आता होगा की Instagram Par Followers Kaise Badhaye ताकि ज्यदा फेमस हो सके तो आज का ये पोस्ट उसी रे रिलेटेड है ऐसे में आप इसे जरुर पूरा पढियेगा और पसंद आये तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करियेगा
Instagram Par Followers Kaise Badhaye

देखिये दोस्तों बात ये है की तरीका तो बहुत सारे है जैसे की paid promotion लेकिन वो तरीका मै इसलिए नही कहूँगा क्योकि ये तरीका सिर्फ बिज़नस वालो के लिए सही होता है क्योकि उनके पास बहुत सारे पैसे है तो वो paid promotion कर सकते है लेकिनक्या आप ऐसा कर सकते है ?
अगर नही तो फिर कौन सा तरीका है जिससे आप अपने instagram profile पर follower increase कर सकते है ?
Instagram par apne followers kaise badhaye ?
सबसे मस्त तरीका तो ये है की आप अपने instagram account पर रोज एक एक image जरुर पोस्ट करे और image ऐसा हो की लोग लिखे करने पर विवश हो जाये |
दूसरी बात ये है की जो भी image आप शेयर कर रहे है उस image में कोशिश कीजिये की call to action या engagement ज्यादा हो मतलब ये की जो भी image आप अपलोड करेंगे उसपर कमेंट जितना ज्यादा होगा तो image या account रिकमेन्डेशन भी उतना ही ज्यादा होगा जिससे आपकी reach बहुत सारे लोगो तक होगी
Instagram par hashtag kaise kare

IG Means Instagram par hashtag का इस्तेमाल करना एकदम जरूरी होता है क्योकि लोग instagram पर हैशटैग का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है इसलिए आप जब भी instagram पर फोटो अपलोड करेंगे तो अपलोड के टाइम पब्लिश करने से पहले हैशटैग का इस्तेमाल जरुर से जरुर करे |
Maine Insta Par Followers Kaise Badhaye?
इस पोस्ट में मैंने जो भी लिखा है वो मेरे अपने एक्सपीरियंस के आधार पर है क्योकि जब मै अपना instagram account create किया था तो उस टाइम कोई जानकारी नही थी और मैंने कोई गलत स्टेप नही लिया बल्कि खुद से एक्सपेरिमेंट करके एक एक follower को gain किया है जो की एकदम ओरिजिनल है |
क्योकि मैंने ये देखा है की लोग instagram पर follower पाने के लिए कुछ गलत रास्ते भी अपना लेते है जो की आपको कभी भी नही करनी है |
एक और बात की अगर आपके पास कोई दुसरे सोशल मीडिया profile पर account होगा तो ऐसे में वहा अपने instagram profile का लिंक जरुर से जरुर शेयर करे ताकि लोग दुसरे प्लेटफार्म से इस profile पर भी फॉलो करेंगे |
यह भी पढ़े Instagram se paise kaise kamaye हिंदी में जानिए
जैसे अगर आप भी मुझे फॉलो करना चाहते है तो मुझे कर सकते है https://www.instagram.com/asinformer/
ab to aap samajh hi gye honge ki Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Thanks sir for this Information,
Maine aapka video dekha bahut accha laga specially Blogging ka.
Thank you