खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website से पैसे कमाए ? तो ऐसे में इस पोस्ट को आप पढ़िए ताकि इसे पढने के बाद आप बिना कोडिंग के ही खुद का website बहुत ही आसानी से बना सकते है |

Website कैसे बनाये ?

दोस्तों, website बनाने के लिए जरूरी होता है की आपको कम से कम html का ज्ञान हो लेकिन अगर आपको html हो या कोई भी programming लैंग्वेज अगर नही आता है तो फिर बिना कोडिंग के website कैसे बनाये ? इस सवाल का जबाब ये है की आप CMS का इस्तेमाल करके सिर्फ 15 से 20 मिनट में website बना लेंगे |

Khud Ka Website Kaise Banaye

  • अगर आपको अपने से खुद का वेबसाइट बनानी है तो ये करना होगा
  • पहले Domain Name लेना होगा
  • इसके बाद Web hosting लेनी होगी
  • फिर Domain Name को Web Hosting से कनेक्ट करना होगा
  • इसके बाद आपको Hosting के Cpanel में जा कर WordPress Install करना होगा
  • इसके बाद Theme में changing करनी होगी
  • अपने वेबसाइट का टाइटल और नाम लिखना होगा
  • इस तरह आपका वेबसाइट तैयार हो जायेगा
  • अब आप इस सबके बारे में डिटेल्स में पढ़े

वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए ?

khud ka website kaise banaye

दोस्तों, सबसे पहले आपको मै कुछ पॉइंट बताना चाहता हूँ की अगर आप भी अपना website एकदम run करना चाहते है और उस website को कोई भी आदमी इन्टरनेट चालू करके कही से भी देख सके तो उसके लिए शुरुआत में कुछ चीजो की जरूरत होती है इसलिए पहले उसके बारे में बता देता हूँ|

अगर आप website बनाना चाहते है तो कम से कम ये चीज जरुर होना चाहिए :-

  • सबसे पहले एक डोमेन नाम जरूरी है , जैसे मेरा domain नाम www.techaj.com है
  • उसके बाद आपको अपना सर्वर या web hosting लेना होगा
  • फिर उस web hosting के space पर अपना website के लिए webpage डिजाईन करके फिर उसको अपलोड कर देंगे तो कोई भी आदमीं कही से भी आपके domain नाम को open करके आपके website को देख और पढ़ सकता है |

अब हो सकता है की आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहेंगे होंगे जैसे की :-

  • domain name क्या है
  • web hosting क्या होता है
  • web पेज डिजाईन कैसे करे

Domain Name क्या है ?

दोस्तों, domain नाम को अगर आसान भाषा में समझना चाहते है तो उसको एक example से समझ सकते है की जैसे आप कोई भी दुकान खोलते है तो सबसे पहले ये दुकान के नाम को रखते या ऐसे समझिये की अगर आप कोई भी बिज़नस के लिए कंपनी खोलते है तो कंपनी का नाम क्या रखे ये पहले सोचते है

khud ka website kaise banaye

फिर उसके बाद जब कंपनी के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाने जाते है तो ये देखा जाता है की क्या आपसे पहले किसी ने same to same कंपनी का नाम रखा भी है ? अगर पहले से नाम होगा तो आपका रजिस्ट्रेशन नही होगा लेकिन अगर नाम पहले से नही होगा तो आप रजिस्टर कर सकते है |

उसी तरह आप भी पहले अपने website के domain नाम सर्च करके देखेंगे की क्या जो domain name आप लेना चाहते है मतलब रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वो खाली है या पहले से कोई ले चूका है ?

जैसे की अगर आप अभी domain नाम सर्च करेंगे www.techaj.com तो ये मेरा domain name है इसलिए इस domain name कोई दूसरा कोई भी रजिस्टर नही कर सकता है |

Domain Name कैसे ख़रीदे ?

दोस्तों, वैसे तो मैंने अपना एक video बना कर बताया था की domain नाम कैसे ख़रीदे तो आप वहां से भी देख कर समझ सकते है लेकिन फिर भी इसी पोस्ट में आपको बता देता हूँ की कैसे खरीदना है |

अब तो जमाना इतना आगे हो चूका है नकी अपने इंडिया में भी ऑनलाइन शौपिंग खूब होता है इसलिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत तो नही ही होगी इसलिए चलिए पहले बताता हूँ की आप domain name कहाँ से खरीद सकते है |

Domain name kaha se kharide

domain name कोई सब्जी की या कपडा का दुकान तो है नही की आप कही से भी किसी से भी खरीद सकते है , चूँकि ये ऐसा चीज है जिसमे रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत होती है और उस लाइसेंस को देने वाली संस्था है ICANN इसका full form होता है The Internet Corporation for Assigned Names and Numbers

Read Now : Domain Name Kyo Jaruri Hai

ये संस्था एक नॉन प्रॉफिट वाली संस्था है और ये दुनिया भर के बहुत सारी कंपनी को लाइसेंस देती है की आप domain नाम को बेच सकते है इसलिएजो कंपनी से आप domain name खरीदेंगे उसको domain registrar कहते है |

अब आपको कुछ पोपुलर domain name registrar लिस्ट बताता हूँ ताकि आपको भी खरीदने में आसानी होगी |

Domain name registrar list

  • Bigrock Solution Limited
  • Godaddy.com
  • Google Domain
  • HostGator etc.

वैसे तो बहुत सारे domain registrar है लेकिन मैंने कुछ चुने हुए registrar का नाम बताया है क्योकि ओवरआल सिर्फ पैसा देकर खरीदने से कुछ नही होगा बल्कि जब भी आपको कोई दिक्कत आये तो आपके दिक्कत का समाधान भी तो जरूरी होता है इसलिए आपको मै अब बताऊंगा की सबसे बेस्ट domain registrar इंडिया के लिए कौन होगा ?

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में 1

डोमेन रजिस्ट्रेशन इंडिया

अगर आप इंडिया में है तो हो सकता है की आप हिंदी में जो कंपनी सपोर्ट देगी उससे सर्विस लेना चाहेंगे इसलिए मै आपको यही कहूँगा की आप bigrock से domain name buy कर सकते है |

अव चलिए domain नाम की कहानी तो यही पर हो गयी क्योकि जब आप domain नाम खरीद लेंगे जो की आपको साल में बहुत से बहुत 800 रुपया या 99 , जी हाँ सिर्फ 99 रुपया में भी मिल सकता है तो इसके बाद क्या करना होगा ? इसके बाद आपको web hosting लेना होगा |

Web Hosting Kya Hai ?

दोस्तों, जब भी आप website बनायेंगे तो उसमे बहुत सारे चीज होगा जैसे की text होगा या video होगा या images जैसे की कुछ फोटो होगा ताकि दुनिया के लोग देख या पढ़ सके , इसे और भी आसान शब्द में समझे तो |

जब भी आप कंपनी खोलेगे तो आप नाम रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना ऑफिस बनाने के लिए या तो जमीन खरीद कर घर बनायेंगे या बने बनाया हुआ घर रेंट पर लेकर अपना बिज़नस चला सकते है उसी तरह आप अपने जितने भी website का फाइल होगा उसको कहाँ रखेंगे ?

website kaise banaye

उसके लिए आपको स्टोरेज की जरूरत पड़ेगी मतलब की web की host करने की जरूरत होगी इसलिए आपको web hosting लेना होगा |

Web hosting kaise kharide

Web Hosting खरीदने के लिए आपको जरूरत होगी web hosting सर्विस प्रोवाइडर की जहाँ से आप अपना एक space खरीद सकते है ताकि आप जो भी webpage डिजाईन करंगे या कोई रेडीमेड मिलेगा (जिसके बारे में आगे बताऊंगा की बिना कोडिंग के ही webpage मतलब website कैसे बनाये ) तो उस फाइल को अपलोड कर सके|

यह भी जरुर पढ़े : Web Hosting Kaise Kharide? [50% Discount Offer]

जब भी आप web hosting खरीदे तो आपको कुछ पॉइंट्स ध्यान में रखना होता है जैसे की :-

  • web hosting कंपनी कितना space देगी
  • जितना space देगी उसका कितना चार्ज लेगी
  • hosting स्पीड सही होगा या नही
  • RAM कितना GB मिलेगा क्योकि RAM के कारण ही स्पीड भी बढेगा
  • जो space देगी वो HDD होगा या SSD ये भी मायने रखता है
  • बैंडविड्थ कितना देगी etc.

दोस्तों, web hosting सस्ता से सस्ता भी मिलता है और महंगा से महंगा भी लेकिन आपको ये सोचना है की आपको शुरुआत में जब ज्यादा ट्रैफिक नही है तो महंगा क्यों खरीदे क्योकि हम लोगो के website पर millions में ट्रैफिक होता है इसलिए महंगा hosting लिया हूँ|

अगर आप सस्ता web hosting लेना चाहते है ताकि आप अपने website या ब्लॉग की शुरुआत कर सके तो आप hostgator जैसे कंपनी से भी web hosting ले सकते है क्योकि ये कंपनी हिंदी में सपोर्ट देती है |

वैसे मैं कुछ web hosting प्रोवाइडर का लिस्ट बना देता हूँ जहाँ से आप web hosting खरीद सकते है |

Cheap Web Hosting Company

  • Bigrock
  • Hostgator
  • Bluehost
  • Hostinger
  • Godaddy
  • Siteground
  • DreamHost

Khud Ka Website Kaise Banaye?

जब आप domain name और web hosting खरीद लेंगे तो उसके बाद उसको लिंक कर दीजियेगा मतलब की आपको domain नाम को अपने web hosting से connect करना होगा ?

Connect domain to hosting

जब आप domain नाम के डैशबोर्ड को खोलेंगे tab आपको A रिकॉर्ड को edit करके अपने hosting का nameserver का IP address देना होगा या nameserver पॉइंट करना होगा , अब आप सोच रहे होंगे की ये कितना technical है और कैसे करे तो इसके लिए मैंने ये video बनाया था जिसको आप देख कर समझ सकते है ?

वेबसाइट कैसे बनाये बिना कोडिंग के ?

अब आते है main मुद्दा पर की जब domain name को webhosting से connect कर देंगे तो उसके बाद क्या करना होगा ?

तो उसके बाद आपको अपने cpanel में जा कर WordPress को इनस्टॉल करना होगा तो अब आपके मन में ये जरूर आता होगा की आखिर ये WordPress क्या होता है और WordPress कैसे इनस्टॉल करे |

WordPress Kya Hai?

WordPress एक CMS है जिसको इनस्टॉल करने के बाद बिना कोडिंग के ही पूरा एक प्रोफेशनल वेबसाइट आसानी से तैयार हो जायेगा |

दोस्तों, आपको तो पता ही होगा की website बनाने के लिए html या उसी के तरह ही बहुत सारे कोडिंग सीखना होता है और जब आपको कोडिंग नही आती है तो ऐसे में आप क्या करेंगे ? तो चिंता करने की बात नही है सिर्फ आप कुछ ही मिनट में अपना खुद का website बना लेंगे |

आप अपने cpanel में जा कर WordPress script को इनस्टॉल कर लीजियेगा तो उस time इंस्टाल करते time आपसे आपके website जो बनायेंगे उसके लिए username और password बनायेंगे ताकि फ्यूचर में जब भी आपको अपने website के एडमिन एरिया में जा कर changing करना होगा तो आप कर सकते है |

और इस तरह जब आपका WordPress इनस्टॉल हो जायेगा तो आपका website एकदम ready हो जायेगा

आगे फिर जो भी changing करना होगा वो wordpress में जा कर changing करते रहियेगा और आपका website और ब्लॉग चलता रहेगा |

अब तो आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी की khud ka website kaise banaye

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...