मेरे लैपटॉप में ड्राईवर सॉफ्टवेर installed नही है, ये Driver Software Kya Hai और कहाँ से डाउनलोड करे ?
क्या इस तरह के सवाल आपके भी मन में आता है ? अगर आता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए फिर आपको पूरी बात समझ में आएगी की आखिर ड्राईवर सॉफ्टवेर इतना ज्यादा important क्यों है और आप इसको किस जगह से डाउनलोड कर सकते है उसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी आपको|
Driver software kya hai
जब भी आप किसी भी device को अपने कंप्यूटर में लगाते है तो आखिर ये कंप्यूटर कैसे समझ जाता है की कौन सा device को plug in किया गया है ?
मान लीजिये की आपने अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में कीबोर्ड लगाया है और बाद में दुसरे USB पोर्ट में एक web cam लगा दिया तो फिर ऐसे में आखिर ये कंप्यूटर समझ कैसे जाता है की कैमरा है या कीबोर्ड या माउस या दुनिया का कोई भी device ? ये सब सब कमाल होता है driver software की |
driver software ही ऑपरेटिंग सिस्टम को समझाता है की अभी जो device plug in किया गया है वो device क्या है और उसका काम क्या है |
अगर आप इसको एक example से समझना चाहेंगे तो ऐसे समझ की , आपके कंप्यूटर में आज के तारीख में कोई ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे की Windows 10 को इनस्टॉल करते है और 1 साल बाद कोई hardware बनाने वाली कंपनी ने कोई मशीन या device बनाया जिसको आप अपने कंप्यूटर में plug in करेंगे तो फिर ऐसे में आपका windows 10 कैसे समझेगा की वो device क्या है ? फिर ऐसे में आपको उस device का driver software इनस्टॉल करना होगा ताकि आपका windows 10 OS समझ सके की वो device क्या है और उसको कैसे परफॉर्म करना होगा |
Driver Software कहाँ से डाउनलोड करे ?
अगर डाउनलोड करने की बात करते है तो ऐसे में आपको मै हमेशा यही कहूँगा की आप सिर्फ ऑफिसियल website से ही driver software को डाउनलोड करके इनस्टॉल करे क्योकि बहुत बार ये पाया गया है की लोग किसी टुच्चे टाइप की website से software डाउनलोड क्र लेते है उसका परिणाम ये होता है की असली website के बदले वायरस को डाउनलोड क्र लेते है जिससे बाद में उनको फायदा के बदले नुकसान उठाना पड़ जाता है इसलिए आप हमेशा trusted website या ऑफिसियल website से ही driver software डाउनलोड करे |
Driver Software Keep Installing
कभी कभी ये दिक्कत बहुत लोगो के कंप्यूटर में पाया गया है की driver software keep installing का notification आते रहता है और ऐसे में अगर आपको ऐसा दिखेगा तो आप भी परेशान हो जायेंगे लेकिन आप टेंशन नही लीजिये इसका मतलब ये होता है की जब भी आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई hardware जैसे की कोई कीबोर्ड या माउस को लगाते है तो ऐसे में आपका OS driver software खोजने की कोशिश करता है और मिल भी जाता है लेकिन सही से device plug in नही रहने के कारण ऐसा हो जाता है तो आप ऐसे प्रॉब्लम को solve करने के लिए पहले उस device को इजेक्ट करे फिर दुबारा से लगाये तो फिर ऐसा नही आएगा और इसका solution भी हो जायेगा |
Driver software not installed successfully
अगर कभी आपके लैपटॉप में या कंप्यूटर में driver software not installed successfully जैसा error show होता है तो इसका मतलब है की आप जो भी device plug in किये है उसका driver सही से इनस्टॉल नही हुआ है और ऐसे में आप सोचेंगे की इसके आगे क्या करे तो इसका सीधा सा solution , आप असली driver को इनस्टॉल करे|
original driver को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल website का इस्तेमाल करे लेकिन उससे भी जायदा एक बात जिसको ध्यान में रखना बेहद जरूरी है , असल में बात ये है की लोग सीधे कंपनी का नाम से driver को डाउनलोड कर लेते है लेकिन ऐसा नही करना चाहिए क्योकि driver software को डाउनलोड करने से पहले बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है |
Driver Software free download
सबसे पहले आपको ये ध्यान देना बहुत जरूरी है की आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड करने जा रहे है क्योकि अगर आपके कंप्यूटर में windows 10 installed होगा तो फिर ऐसे में अगर आप windows 7 के लिए डाउनलोड करेंगे और फिर इनस्टॉल करने की कोशिश करेंगे तो वो इनस्टॉल नही होगा और इसी टाइप के error को दिखायेगा |
Read Also : Business kaise kare ? अपने बिज़नस को सफल कैसे बनाये ?
अगला पॉइंट ये है की आप जब भी driver डाउनलोड करे तो आप ये ध्यान में रखे की आप जिस hardware के लिए driver खोज रहे है उसका पूरा मॉडल नंबर क्या है क्योकि अब मॉडल नंबर के अनुसार ही driver software मिलता है , अगर आप same कंपनी का driver software डाउनलोड करेंगे लेकिन मॉडल नंबर में थोडा भी changing होगा तो फिर hardware काम ही नही करेगा और आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी ऐसे में हमेशा ध्यान रखे की ऑपरेटिंग सिस्टम का version क्या है और hardware का मॉडल क्या है फिर उसी के अनुसार डाउनलोड करेंगे तो अच्छे से इनस्टॉल भी होगा और वर्क भी properly करेगा |
Read Also : WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे आसानी से हिंदी में जाने
I Hope आप अब अच्छे से समझ गये होंगे की driver software kya hai और ये इतना जरूरी क्यों है ? अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इन्तेजार किस बात का , तुरंत अपने दोस्तों के साथ शेयर करके एक अच्छे दोस्त का फर्ज निभाए और अपने दोस्त की जानकारी बढ़ाये |