Twitter kya hai और कैसे ट्विटर को Use करते है
सबसे पहले तो आपका धन्यवाद् जो आप इतने active है और आपके दिमाग में ये सवाल आया की आखिर ट्विटर को इस्तेमाल कैसे करते है ?
ऐसा है की जब भी आप कोई news देखते है जैसे की example के लिए किसी एक channel Aaj Tak के बहुत सरे shows है और उनमे आपके पास option आता है की आप अपनी Opinion को बता सकते है तो पहले ये होता था की आपको एक sms करना होता था vote के लिए लेकिन उसमे पैसा भी कटता था और अपनी बात को कह भी नही पते थे लेकिन अब ऐसा नही है , अब ट्विटर के द्वारा आप अपनी बात को सभी जगह रख सकते है , इसलिए जब आप आईटी तरह के news सुनते है की हमारे Prime Minister ने ये tweet किया या वो tweet किया तो आपके दिमाग में चलता होगा की भाई ये twitter किस चिड़िया का नाम है और इसको इस्तेमाल क्यों और कैसे किया जाता है ?
तो आईये सबसे पहले जानते है की twitter hota kya hai ?
Twitter एक micro blogging social networking website है जहाँ पर आप अपनी बात को दुनिया के सामने रख सकते है , अब ये इतने खास क्यों है ?
असल में twitter पर जब आप अपना account बनाते है तो उसके बाद जब लोग आपको follow करेंगे तो इसके बाद आप जो भी चीज लिखियेगा वो सीधे आपके follower तक तुरंत पहुच जायेगा और आपका follower उसके पढ़ सकता है या कोई फोटो है तो उसको देख सकता है इसी तरह अगर आप किसी को follow करेंगे तो उनका tweet भी आपको दिखेगा |
अब ये Tweet क्या होता है ?
ऐसा है की जैसे अभी ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो इसे पोस्ट कहते है और उसी तरह Twitter पर आप जो भी चीज लिखते है use tweet कहा जाता है |
Twitter में क्या खासियत है ?
अगर twitter की सबसे अच्छी feature बताया जाये तो इसमें है की आप एक बार में सिर्फ 280 character तक ही लिख सकते है इसलिए यहाँ पर लोग फालतू चीज नही लिखते है जैसे की facebook पर आलतू फालतू चीज लोग लिखते और शेयर करते रहते है , इसमें ये बहुत अच्छा feature है ये जिससे कम शब्द में ज्यादा बात कही जाती है |
इसके बाद दूसरा feature ये है की आप अपने tweet को अगर एक बार लिख के पोस्ट कर दिया तो फिर दुबारा उसको edit नही कर सकते है सिर्फ डिलीट ही कर सकते है , अब आपके दिमाग में ये आता होगा की आखिर हम सब Twitter पर Tweet को edit क्यों नही कर सकते है ?
तो इसका जबाब ये है की, सोचिये किसी ने कोई tweet किया और वो गलत चीज है और जैसे ही tweet किया तो बड़े बड़े मीडिया हाउस news एजेंसी ये सब उस tweet के आधार पर बहस करना शुरू कर दिए या news वेबसाइट पर पब्लिश कर दिए और कुछ देर बाद पोस्ट करने वाला आदमी अपने tweet में changing कर देगा edit करके तो फिर क्या होगा???
Read Also :
यही reason है की tweet को आप edit नही कर सकते है और ये feature twitter को सबसे अलग बनाती है जिसके कारण सभी मीडिया हाउस या famous personality twitter ही इस्तेमाल करते है और ज्यादा time twitter पर ही देते है , इसमें आप अपने tweet को सिर्फ delete ही कर सकते है|
अब तो आप जान गये की Twitter kya hai और कैसे ट्विटर को Use करते है ?