Hostinger Shared Hosting Review 2021 : Personal Experience

दोस्तों, जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे की एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको सेल्फ hosted ब्लॉग स्टार्ट करना होगा और ऐसे में आप अपने ब्लॉग के लिए Web Hosting खोज रहे होंगे तो मैंने आपके लिए खुद से Hostinger web hosting पर ब्लॉग बनाया और उसी के आधार पर आपको Hostinger Shared Hosting Review बताने वाला हूँ |

आपको इस पोस्ट में जो भी बताऊंगा वो मेरा खुद का पर्सनल एक्सपीरियंस के आधार पर है क्योकि मैंने सोचा की जब भी रिव्यु किया जाता है तो उसके लिए, जिस प्रोडक्ट का रिव्यु करूँगा उसको पहले खुद से इस्तेमाल करूँगा फिर बताऊंगा की आपके लिए बेहतर होगा या नही |

Hostinger Shared Hosting Review 2021

अगर बात करे Hostinger की तो ये कंपनी 2004 में founded हुआ था और अब तो इसके 4 सब्सिडियरी कंपनी है और वो सभी अलग अलग web hosting के फील्ड में ही है अब चुकी ये कंपनी इतनी पुरानी है तो ऐसे में एक ट्रस्ट बनता है क्योकि न्यू कंपनी का कोई ठिकाना नही होता है की कब चालू हुआ और कब गायब हो गया |

आप खुद सोचिये की आप किसी ऐसे बेकार कंपनी से web hosting buy किये लेकिन और वो प्लान आपका 1 साल या 2 साल का होगा तो पैसा तो पहले आपने दे दिया लेकिन उसी बीच वो गायब हो जाये तो आपका पैसा तो चला जायेगा इसलिए किसी भी कंपनी से web hosting लेते समय उसके ब्रांडिंग के पहलु पर जरुर ध्यान दे|

Hostinger WordPress Hosting

आप तो जानते ही होंगे की जब भी ब्लॉग की बात आती है तो सबसे ज्यादा फेमस platform WordPress है ऐसे में मैंने hostinger पर सस्ता वाला shared hosting purchase किया ताकि देखू की सस्ता में जो सर्विस दिया जाता है वो बढ़िया है या घटिया है क्योकि महंगा वाला प्लान तो बढ़िया परफॉरमेंस तो देगा ही लेकिन सस्ता shared hosting वाला प्लान कैसा सर्विस देगा ?

इसके लिए मैंने Rs.59 per month वाला प्लान चुना और चुकी 70% डिस्काउंट offer चल रहा है तो मुझे और भी सस्ता लगा इसलिए मैंने इसे चुन लिया और ब्लॉग बनाया तो इसका परफॉरमेंस मुझे बढ़िया लगा लेकिन यहाँ पर मुझे बाद में एक दिक्कत पता चली की जो प्लान मैंने सेलेक्ट करके टेस्ट किया वो तो single website के लिए है ऐसे में अगर आप लोग जब भी hosting खरीदेंगे तो single के लिए तो लेंगे नही बल्कि अनलिमिटेड वाला प्लान लेंगे

Read Also : Shared Hosting Meaning In Hindi Explained

फिर मैंने दूसरा प्लान जो की Premium Web Hosting है वो प्लान खरीदा और आपको बता दूँ की अभी भी इसमें भी 70% डिस्काउंट offer के कारण सिर्फ 119 रुपयामहीना के अनुसार pay करना होता है तो ये भी बहुत ही सस्ता प्लान है और इसी प्लान को मैंने सेलेक्ट कर लिया

Get Free Domain Name

दोस्तों मात्र 119 रुपया महीना वाला भी Hosting लेंगे तो भी आपको एक फ्री domain name मिलेगा मतलब ये की एक तो आपको बहुत ही सत्स्ता web hosting मिल रहा है उसपर से आपके लिए domain name भी एकदम फ्री में तो सोचिये की कितना ज्यादा फायदा मिलेगा आपको |

hostinger shared hosting review

अब आते है इसके hosting परफॉरमेंस पर तो आपको सच बता रहा हूँ की इतने सस्ते price में अभी तक कोई भी web hosting कंपनी जो shared hosting provide करवाती है इतना अच्छा स्पीड नही देती है क्योकि इसके सर्विस इस्तेमाल करने से पहले मै भी सबको कहता था की दूसरा hosting ले लीजिये लेकिन अब तो इसका इस्तेमाल करके देख चूका हूँ, वैसे मैंने सोचा है की अगर आप लोग कहेंगे तो Hostinger vs BlueHost पर एक आर्टिकल लिखूंगा ताकि आपको difference पता चल सके |

hostinger shared hosting review

Hostinger Premium Web Hosting Feature

  • Only Rs.119 Per month price
  • 70% Discount Offer
  • FREE Domain Name
  • Unlimited Website Hosting
  • Unlimited Bandwidth
  • 2X processing power and Memory
  • 99.9% uptime
  • Free SSL Certificate
  • WordPress Acceleration
  • LiteSpeed Cache and many more.

Web Hosting Discount Offer Upto 91% Coupon Code

अगर आप इतने डिस्काउंट के बाद भी चाहते है की आपको और ज्यादा डिस्काउंट मिले तो आप Hostinger Coupon Code का इस्तेमाल कर सकते है अगर आप 91% तक का डिस्काउंट चाहते है तो “ASINFORMER” कूपन कोड का इस्तेमाल करिए फिर देखिये कितना ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा

अगर आप भी Step By Step How to Get Free Domain और web hosting कैसे खरीदे ये सीखना चाहते है तो मेरे YouTube चैनल का video देख सकते है एकदम लाइव प्रैक्टिकल समझाया हूँ |

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...