.IN or .COM Which is Better क्या सही होगा ब्लॉग के लिए

.IN or .COM Which is Better

अगर आप खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो ऐसे में आप domain name का नाम जरुर सुने होंगे और जब आप domain name buy करने जायेंगे तो आपको बहुत सारे extension मिलेगा जैसे की .com या .in या .net या.org लेकिन इन सबमे सबसे ज्यादा famous domain अभी .In or .COM ही है ऐसे में आपके मन में ये सवाल आता होगा की
.in or .com which is better ? खास कर तब जब आप हिंदी ब्लॉग बनाना चाहते होंगे ऐसे मेरे इस पोस्ट को पढ़िए ताकि आपको इसका सटीक जबाब मिल जायेगा|

.IN or .COM Which is Better

.in or .com which is better

देखिये बात ये है की, जब भी आप कोई काम करते है तो उसका कोई न कोई reason होता है जिसके कारण आप किसी भी काम को या product को चुनते है, अब आप जब domain की बात करेंगे तो आप तो जानते ही है की .com बहुत ज्यादा famous है ऐसे में आप अगर .in domain को लेंगे तो इसके दो कारण हो सकते है

  • पहला ये की आपके पास ज्यादा पैसे नही है क्योकि .com domain महंगा में बिकता है जबकि .in domain name सस्ते में मिल जाएगी
  • दूसरा कारण ये भी हो सकता है की आप जो domain name registration कराना चाहते है वो domain name already registered है ऐसे में आप उसी name से मिलता जुलता domain name, .in पर खरीद सकते है जैसे की एक्स example से बताता हूँ की, मान लीजिये की आप अभी abcd नाम का domain लेना चाहते है लेकिन abcd .com नाम से already registered है ऐसे में आप सोचेंगे की abcd .in domain ही buy कर लेते है |

चलिए कारण तो मैंने बता दिया लेकिन अब इसका solution क्या है तो इसके लिए मै अपना ओपिनियन बताता हूँ, मेरे हिसाब से तो आपको .com ही लेना चाहिए लेकिन रुकिए, आप .in भी ले सकते है लेकिन सबसे पहले आप मेरे logic को समझिये|

.in or .com which is better

अगर आप इसलिए.in लेना चाहते है की .com domain ज्यादा price पर मिलेगा तो ऐसी गलती नही करिये क्योकि सस्ता या महंगा ये सिर्फ आपके 1 साल के लिए है लेकिन renew करते time दोनों का price लगभग बराबर ही होगा तो ऐसे में सिर्फ 500 रुपया के difference के लिए .in मत लीजियेगा|

अब आते है दुसरे reason की domain नाम already registered है तो ऐसे में दोस्तों दो condition हो सकती है की , आप असल में domain नाम खरीदना क्यों चाहते है ?

जैसे की अगर आप domain नाम किसी संस्था जैसे की कोई coaching या local कंपनी या NGO के नाम से लेना चाहते है जिसपर सिर्फ संस्था के बारे में सुचना होगी तब तो आप .in domain ले सकते है लेकिन अगर आप एक ऐसा वेबसाइट बनाना चाहते है जिससे online पैसा कमा सकते है जैसे की eCommerce वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो हर हाल में .com domain name ही खरीदिएगा|

इसका कारण ये है की जब आप ब्लॉग के लिए domain नाम खरीदते है तो इसका मतलब है की आप ब्लॉग को बिज़नस की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसे में आपका reader या customer worldwide हो सकता है, चाहे आपका ब्लॉग हिंदी language में ही क्यों न हो लेकिन आप हमेशा .com ही चुने क्योकि इससे लोगो के मन पर psychological असर पड़ता है |

अब तो आप समझ गये होंगे की .in or .com which is better?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...