.IN or .COM Which is Better क्या सही होगा ब्लॉग के लिए

.IN or .COM Which is Better

अगर आप खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो ऐसे में आप domain name का नाम जरुर सुने होंगे और जब आप domain name buy करने जायेंगे तो आपको बहुत सारे extension मिलेगा जैसे की .com या .in या .net या.org लेकिन इन सबमे सबसे ज्यादा famous domain अभी .In or .COM ही है ऐसे में आपके मन में ये सवाल आता होगा की
.in or .com which is better ? खास कर तब जब आप हिंदी ब्लॉग बनाना चाहते होंगे ऐसे मेरे इस पोस्ट को पढ़िए ताकि आपको इसका सटीक जबाब मिल जायेगा|

.IN or .COM Which is Better

.in or .com which is better

देखिये बात ये है की, जब भी आप कोई काम करते है तो उसका कोई न कोई reason होता है जिसके कारण आप किसी भी काम को या product को चुनते है, अब आप जब domain की बात करेंगे तो आप तो जानते ही है की .com बहुत ज्यादा famous है ऐसे में आप अगर .in domain को लेंगे तो इसके दो कारण हो सकते है

  • पहला ये की आपके पास ज्यादा पैसे नही है क्योकि .com domain महंगा में बिकता है जबकि .in domain name सस्ते में मिल जाएगी
  • दूसरा कारण ये भी हो सकता है की आप जो domain name registration कराना चाहते है वो domain name already registered है ऐसे में आप उसी name से मिलता जुलता domain name, .in पर खरीद सकते है जैसे की एक्स example से बताता हूँ की, मान लीजिये की आप अभी abcd नाम का domain लेना चाहते है लेकिन abcd .com नाम से already registered है ऐसे में आप सोचेंगे की abcd .in domain ही buy कर लेते है |

चलिए कारण तो मैंने बता दिया लेकिन अब इसका solution क्या है तो इसके लिए मै अपना ओपिनियन बताता हूँ, मेरे हिसाब से तो आपको .com ही लेना चाहिए लेकिन रुकिए, आप .in भी ले सकते है लेकिन सबसे पहले आप मेरे logic को समझिये|

.in or .com which is better

अगर आप इसलिए.in लेना चाहते है की .com domain ज्यादा price पर मिलेगा तो ऐसी गलती नही करिये क्योकि सस्ता या महंगा ये सिर्फ आपके 1 साल के लिए है लेकिन renew करते time दोनों का price लगभग बराबर ही होगा तो ऐसे में सिर्फ 500 रुपया के difference के लिए .in मत लीजियेगा|

अब आते है दुसरे reason की domain नाम already registered है तो ऐसे में दोस्तों दो condition हो सकती है की , आप असल में domain नाम खरीदना क्यों चाहते है ?

जैसे की अगर आप domain नाम किसी संस्था जैसे की कोई coaching या local कंपनी या NGO के नाम से लेना चाहते है जिसपर सिर्फ संस्था के बारे में सुचना होगी तब तो आप .in domain ले सकते है लेकिन अगर आप एक ऐसा वेबसाइट बनाना चाहते है जिससे online पैसा कमा सकते है जैसे की eCommerce वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो हर हाल में .com domain name ही खरीदिएगा|

इसका कारण ये है की जब आप ब्लॉग के लिए domain नाम खरीदते है तो इसका मतलब है की आप ब्लॉग को बिज़नस की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसे में आपका reader या customer worldwide हो सकता है, चाहे आपका ब्लॉग हिंदी language में ही क्यों न हो लेकिन आप हमेशा .com ही चुने क्योकि इससे लोगो के मन पर psychological असर पड़ता है |

अब तो आप समझ गये होंगे की .in or .com which is better?

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...