Blog Start Kaise Kare?
एक दोस्त ने मुझसे पूछा की अजय भाई आप तो blogging में बहुत दिनों से है ऐसे में आप मुझे ये बताइए की अगर इस साल मैं blogging के फील्ड में करियर बनाने के लिए अगर ब्लॉग स्टार्ट करना चाहू मतलब की ब्लॉग शुरू करना चाहू तो कैसे करू और इसमें कितना खर्च आएगा ?
तो मैंने उस दोस्त को personal मेसेज भेजने के बदले सोचा की एक पोस्ट आपके लिए लिखू जिसमे मै बताऊ की Blog Start Kaise Kare और ब्लॉग कैसे बनाये साथ ही साथ आपको ये भी बताऊंगा की शुरुआत में ब्लॉग setup करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है और आपको कितना पैसा खर्च हो सकता है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिलेगी और एक request है आपसे की अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करियेगा क्या पता उनको भी फायदा हो जाये |
Blog Start Kaise Kare?

एक ब्लॉग को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको ये decide करना होगा की आप ब्लॉग किसलिए शुरू करना चाहते है ? अगर आप कोई जॉब या बिज़नस पहले से ही कर रहे है और ब्लॉग इसलिए बनाना चाहते है ताकि time pass हो सके या दुनिया को अपनी बाते बतानी है तो आप Free Blogging Platform चुन सकते है जहाँ पर आपको एक भी रुपया नही लगेगा और free में आपका ब्लॉग भी बन जायेगा |
लेकिन अगर आप ब्लॉग को एक बिज़नस के रूप में स्टार्ट करना चाहते है और चाहते है की ब्लॉग से लाखो रुपया महीने कमा सके तो इसके लिए आपको blogging को एकदम serious लेना होगा और जैसे लोग दुसरे बिज़नस को एकदम serious करते है तो आपको भी वैसे ही करना होगा और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होगे |
पैसे इसलिए खर्च करने होंगे ताकि आप domain नाम खरीद सके और web hosting खरीद सके साथ ही साथ अगर आप CMS (Content Management System) अगर इनस्टॉल करेंगे तो ये भी हो सकता है आपको बाद में कुछ premium code भी खरीदना पड़े इसलिए इसमें पैसे तो खर्च कने ही होंगे तो फिर आपका सवाल होगा की इन सब में कितना खर्च हो जायेगा ?
Blog शुरू करने में कितना खर्च आएगा ?
दोस्तों, जैसे दुसरे बिज़नस में लाखो रुपया खर्च होता है वैसे blogging के बिज़नस में नही होता है क्योकि आप सस्ता से सस्ता में blogging स्टार्ट कर सकते है इसलिए आपको बता दूँ की आपको किस किस चीज के लिए पैसे देने होंगे :
- Domain name के लिए
- Web Hosting के लिए
बस main यही दो चीज है जिसके लिए आपको शुरू में पैसे देने होंगे , लेकिन अब भी आपके मन में सवाल ये होगा की domain नाम के लिए कितना पैसा और web hosting के लिए कितना पैसा खर्च होगा और साथ ही साथ आप ये भी जानना चाहते होंगे की domain नाम कहाँ से ख़रीदे और web hosting कहाँ से ख़रीदे ? तो आईये ये भी जानकारी आपको दे ही देता हूँ
Domain name kaise kharide?
जैसा की आप जानते है की ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए domain नाम की जरूरत होती है तो मै ये बता दूँ की आप पहले साल के लिए domain नाम आपको सिर्फ 99 रुपया तक में मिल सकता है और आप कोशिश करियेगा की .com domain name या .in domain name ही ख़रीदे क्योकि ये आपको long term में फायदा देगा |

अगर आप domain नाम खरीदना चाहते है तो आप BigRock से भी domain नाम खरीद सकते है क्योकि मै भी अपना ये ब्लॉग का domain www.techaj.com भी BigRock से ही ख़रीदा हूँ
Web hosting kaise kharide?
जब आप domain नाम खरीद लेंगे तो उसके बाद आपको web hosting की जरूरत पड़ेगी क्योकि आप जो वेबसाइट बनायेंगे वो server पर file रखना होगा जैसे की आपका create हुआ सभी web pages इसलिए आपको अपने ब्लॉग के लिए server मतलब web hosting खरीदना होगा |
Web Hosting Ka Price Kya Hoga ?
जब बात आती है server की तो दोस्तों इसका कोई limit नही है क्योकि आपको सस्ता में भी मिलेगी और महंगा में भी , जैसे की आपको सस्ता से सस्ता 35 रुपया per month भी खर्च करना पड़ेगा और एक समय आएगा जब आपको 25000 से 50000 रुपया per month खर्च करना पड़ सकता है |

अब आप सोंच रहे होंगे की यार ये अजय भाई ने ये क्या बोल दिया ? 50000 per month! ??? तो आपको घबराने की जरूरत नही है आपको सब कुछ अच्छे समझाता हूँ |
देखिये, अगर आपका वेबसाइट नया है मतलब की अपना ब्लॉग शुरू कर रहे है स्टार्ट कर रहे है तो आपको शुरुआत में सस्ता web hosting से भी काम चल जायेगा जैसे की 35 रुपया per month या 60 रुपया per month के हिसाब से भी आप 1 साल का web hosting लेते है तो 720 रुपया में ही 1 साल तक अपने ब्लॉग को चला सकते है |
जब आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ेंगे और लोग आते रहेंगे तो इससे फायदा ये होगा की आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी तो बाद में अपने ब्लॉग के लिए महंगा वाला web hosting ले सकते है अब तो समझ गये होंगे की मैंने 50000 रुपया वाली बात क्यों बोला ?
अब आप सबको total करिये की 1 साल में आपको कितना खर्च आएगा अगर आप ब्लॉग स्टार्ट करेंगे तो , Domain name price near about 100 rupees और Web Hosting Price 720 Rupees तो दोनों मिलाकर 820 Rupees होता है , मतलब की सीधे सीधे शब्दों में कहे तो 1000 रुपया में ही आप 1 साल के लिए blogging स्टार्ट कर सकते है |
Note : आपको ये बता दूँ की मैंने ये खर्च सबसे कम करके बताया हु की कम से कम 1000 rupees में ही ब्लॉग स्टार्ट हो जायेगा लेकिन आपको ये बता दूँ की अगर आप बहुत ही सस्ता web hosting लेंगे तो आपको बिज़नस आगे बढ़ाने में बाद में दिक्कत होगी इसलिए आप ये कहना चाहूँगा की अगर आपके पास कम से कम 3000 से 4000 रुपया है तो web hosting पर कुछ ज्यादा ही खर्च करियेगा जिससे आपके server का स्पीड बढ़िया होगा और वेबसाइट का रैंकिंग भी बढ़िया होगा |
अब जब आप domain name और web hosting खरीद लेंगे तो इसके बाद आपको कोई CMS को इनस्टॉल करना होगा और आपको बता दूँ की अभी सबसे popular CMS WordPress है जिसको आप अपने server पर इनस्टॉल कर सकते है |

यह भी पढ़े : WordPress के बारे में जानकारी
Website Kaise Banaye | पूरी जानकारी
दोस्तों, इस तरह से आप अपने ब्लॉग को स्टार्ट शुरू कर सकते है वो भी कम से कम खर्च में अगर ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा ताकि उनको भी मदद मिल सके|
Thax 4this awesome article
bahut hi simple bhasa mein bahut badhiya samjhaya aapne.
ji aapko dhanywada jo mera article pasand aaya.
नाईस इन्फोर्मेशन भाई
👌👌👌👌👌👌👌
Tysm sir
ajay bhai mane bhi ek blog ki site start ki hai aur blogging karane ki koshish kar raha hoon pzz ek baar isako jaroor check kar le
thank you
Hi. bhai Apse kuch Blogging Tips Lena chahata hu. To kya aap meri help kr sakte h. Agar yes to mere Gmail “jsjafar12@gmail.com” pe Contact Kare mai apka bahut aabhari rhuga.
nice blog.
Ajay bahi aapka tips bahut aacha ha or aap ka content bhe bahut aacha ha thanks bahi mara ko jara help chaya ye mari website ha [] new ha ispa traffic chaya mai kasha start karu please please help me mari email id ha []
Hello Sir, Aapne bahot hi achhi baat batai. Sir, me pichhale 3 Mahine se blog likh raha hu lekin abhi tak mene koi bhi domain ya hosting purchase nahi ki he. kya aap mujhe bata sakte ho ki konsa domain or hsoting purchase karu. or wordpress me kaise install karu ? agar me domain purchase karta hu to kya meri URL change ho jayegi ? Please sir mere is saval ke javab jarur dena kyunki mujhe kahise ye javab nahi milhe he.
aap agar blogger se wordpress par move krenge to kuch step ko follow krne par aapka URL change nhi hoga. aur domain and web hosting ke liye maine already post likha hai mere blog par uska URL already hai.
hlo. bro
mujhe bhi bogging main shuruat krni hai pr mere pas koi source nhi hai abhi.
computer/leptop ki kya requirement rehti hai mtlv ki. kon see genration ka i core kya hona chahiye. jise main shuru aat kr saku.
please bro mujhe aapke reply ka intenjar rahega.
maine iske liye already video bana kar apna experience share kiya hu. aap usko dekh lijiye