Blogging Full Time Job Or Part Time ?
ये सवाल बहुत ही interesting है क्योकि अगर देखा जाये तो पिछले कुछ सालो से अपने देश में लोगो का रुझान blogging के field में बढ़ते जा रहा है ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योकि लोग अब technology का सहारा बहुत ज्यादा लेने लगे है और खास कर जब से अपने देश में इन्टरनेट क्रांति आयी है तब से लोग इन्टरनेट पर ज्यादा समय दे रहे है ऐसे में आपको तो मालूम ही है की blogging एक serious career option हो चूका है लेकिन अब भी बहुत सारे लोगो के मन में ये सवाल आता है की blogging को full time job की तरह career choose करू या part time job की तरह , तो इसका जबाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा इसलिए इसे पूरा पढियेगा और अच्छा लगेगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजियेगा|
Blogging Full Time Job Or Part Time?
देखिये, बात ऐसा है की किसी भी चीज को full time या पार्ट time choose करने से पहले ये सोचा जाता है की जो भी काम करने वाले है उसका future कैसा है , उसका growth कैसा है और उससे पैसा कितना आ सकता है , है न ? तो चलिए पहले ये समझते है की blogging का future कैसा है और growth कैसा रहेगा और इसमें पैसे कितने मिल सकते है |
Blogging Future In India
दोस्तों, आप ये बताईये की आज से पहले लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल कितने लोग करते थे? पहले मतलब की आज से 5 साल पहले लोग इन्टरनेट का बहुत ही कम इस्तेमाल करते थे जिससे होता ये था की इन्टरनेट पर आधारित जो भी काम होता था उसपर लोग जब आते ही नही थे तो growth क्या रहता लेकिन अगर आज की तारीख में देखे तो हर लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करना चाहता है
अब अगर future की बात सोचेंगे तो अगर आप अपनी नजर को थोडा tech के फील्ड में दौराएंगे तो पता लगेगा की अब हर फील्ड में technology आ रहा है जैसे की चाहे मेडिकल हो या एग्रीकल्चर सब फील्ड में technology आ रहा है और उसपर से आने वाले समय में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबके पास smartphone होगा क्योकि smartphone का size छोटा होता है और work जायदा से ज्यादा करता है तो smartphone में लोग अपने work को करना चाहेंगे ऐसे में ज्यादातर लोग किसी भी type के problem को solve करने के लिए इन्टरनेट का सहारा लेंगे और इन्टरनेट पर वो चीज खोजेंगे |
अब जब वो चीज इन्टरनेट पर किसी search engine के मदद से ही खोजेंगे तो फिर जो search result में आएगा वो भी तो किसी न किसी का वेबसाइट या ब्लॉग ही होगा ? है न ? तो अब आप बताईये जब पूरी दुनिया के लोग अपने problem का solution किसी न किसी वेबसाइट पर ढूंढेंगें तो ऐसे में अगर आपका ब्लॉग भी होगा तो लोग उसपर भी आयेंगे और जितने ज्यादा लोग आयेंगे उतना famous आपका ब्लॉग होगा इसका मतलब ये साफ साफ पता चलता है की future में blogging as अ career बहुत अच्छा होने वाला है|
Blogging Full Time Income
अब आप भी सोचते होंगे की यार अगर blogging को full time बना लिया जाये तो इससे कितना Income हो सकता है ? आपके मन में ये भी सवाल आता होगा की ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है तो इसका जब already मैं एक अपने आर्टिकल में दे दिया है आप उसको भी पढ़ सकते है |
यह भी पढ़े : Blog Se Kitne Paise Milte Hai ? Kitna Kama Sakte hai ?
वैसे आपको बता देता हूँ की जैसे आप किसी जॉब में पैसा कमाते है वैसे ही आप blog से भी पैसा कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपके ब्लॉग पर बहुत लोग आयेंगे तो आप कमा सकेंगे |
जैसे मेरे ब्लॉग पर रोज बहुत सारे लोग आते है जिसके कारण मै अपने ब्लॉग से इतना पैसा कमा लेता हूँ जितना तो कोई साधारण नौकरी से भी नही कमा सकता है लेकिन एक बात आप बारीकी से सोचिये की आज मेरा blogging से income एक जॉब करने वाले से ज्यादा है और जैसे जैसे मेरे ब्लॉग पर रैंकिंग अच्छा होता जायेगा तो और भी ज्यादा income होती जाएगी ऐसे में मेरा ये complete बिज़नस का system हो जायेगा |
Blogging As A Part Time Job
इससे पहले की आप blogging को full time job choose करे आपसे एक चीज काना चाहूँगा की आप शुरू में blogging को पार्ट time जॉब के रूप में ही ले क्योकि blogging से जब तक आपको आपके अपने जॉब के इतना पैसा आना स्टार्ट नही होगा तब तक आप उसको पार्ट time ही ले जिससे आपके ऊपर फालतू का प्रेशर नही आएगा |
blogging के ऐसा जॉब है जो full entertain करता है और जो entertain करके blogging नही करता है वो उसको blogging नही करनी चाहिए लेकिन अगर आप blogging को एन्जॉय करते हुए कर सकते है तो आपका welcome है blogging को full time job बना सकते है |
अगर आप blogging के field में नए है तो आपके लिए मैंने blogging से related बहुत सारी आर्टिकल already लिख चूका हु use जरुर पढ़े , वैसे आप जरुर बताये की कैसा लगा ये आर्टिकल और अब तो आप समझ गये होंगे की Blogging Full Time Job Or Part Time ?