आज का टॉपिक बहुत ही अच्छा है क्योकि ये जानकारी आपको हो सकता है की आपके करियर बनाने में मदद कर सके क्योकि आज बात करने वाला हूँ Info Graphics के बारे में की (Infographics Kya Hota Hai ? How To Make Infographics)
नाम से ही समझ में आ रहा है की Info means information aur Graphics means figure or picture or images. मतलब ये हुआ की अगर आप किसी भी इनफार्मेशन को ग्राफ़िक की मदद से present करते है तो use infographic कहा जाता है |
Infographics से क्या फायदा है ?
अब सवाल ये होता है की Infographics से फायदा क्या होता है तो ये बहुत ही लाजबाब सवाल है क्योकि विश्वाश कीजिये infographic बनाने में दिमाग की दही भी हो जाएगी क्योकि इसमें सोचना बहुत पड़ेगा , और आप एक अच्छा infographic तभी बना सकते है जब आपमें क्रिएटिविटी होगी वरना आप नही बना सकते है |
अब बात आती है इससे फायदा क्या है तो आप अगर ये बनाते है तो किसी भी चीज को आसानी से लोगों को समझा सकते है और अभी लोग ज्यादा infographic ही पसंद करते है इसलिए इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा है , इससे आप किसी भी पॉइंट को चाहे वो कितना भी बोरिंग क्यों न हो बहुत interesting तरीके से समझा सकते है क्योकि इसमें visualize करके बताया जाता है इसलिए सबको पसंद भी बहुत आती है |
अब example के लिए ये infographics देख सकते है |
Infographics Kya Hota Hai ? How To Make Infographics
अब आपको ये पिक्चर देखने में बहुत अच्छा लग रहा होगा और कम शब्द में मैंने बहुत बात कह दिया जबकि यही चीज पूरा लिखने में बहुत लम्बा text लिखना होता |
Read Also : Logo Kaise Banaye
अब आपके दिमाग में ये चल रहा होगा की आप infographics कैसे बना सकते है ?
अगर आप infographic बनाना चाहते है तो आपको अच्छा सा Illustration wala software ko chalana aana chahiye jaise ki Adobe Illustrator or Corel Draw .
तो शायद आप ये समझ गये होंगे की Infographics kya hota hai.