क्या आप भी Bitcoin के current price रेट देखकर दंग हो चुके है? अगर हाँ तो अब आप जरुर सोचते होंगे की Bitcoin Ka Future Kya Hai? तो चलिए इसके बारे में बिंदास सब कुछ समझते है ताकि अगर आप भी Bitcoin – Bitcoin खेलना चाहते है तो आपको फायदा देगा
Bitcoin Price In India Today
आज मै जब इस पोस्ट को लिख रहा हूँ मतलब 15 january 2021 को तो फ़िलहाल 1 Bitcoin = 27,64,042 होता है और कुछ दिन पहले 1 Bitcoin का price 30 लाख से भी पार हो गया था |
Bitcoin को 2009 में लाया गया और 2010 में इसका price $0.08 था मतलब की july 2010 मेंOnly 6 Rupees के लगभग था लेकिन 2021 आते आते इसका price 30 लाख से भी ऊपर चला गया ऐसे में आप भी जरुर सोचने पर मजबूर के यार इसका price कब तक और कहाँ तक जायेगा?
क्या आप भी चाहते है की अब कुछ पैसे को Bitcoin में Invest कर दे? तो ये सब करने से पहले आज इसके future और price Prediction को समझना जरूरी है|
Bitcoin क्यों इतना पोपुलर है ?
दोस्तों, जैसा की आप जानते है की Bitcoin एक ग्लोबल पेमेंट अल्टरनेटिव के रूप में उभर कर आया है जब जब बात आती है की आखिर ये इतना पोपुलर क्यों हुआ है तो इसका कारण है इसकी डिमांड जब से लोग ने ये समझा है की Bitcoin लिमिटेड संख्या में है तो ऐसे में एक माहौल बनाया गया
जब ये दुनिया को बताया गया की जितनी जल्दी हो सके Bitcoin ले लो तो लोग इसको ज्यादा खरीदने लगे और आपको तो मालूम ही है की अगर किसी चीज का डिमांड एकाएक बहुत ही जाये और सप्लाई कम रहे तो उसका price बहुत ज्यादा हो जाता है |
यही कारण है की Bitcoin का price इतना ज्यादा हाई हो गया लेकिन सवाल ये है की क्या ऐसे ही इसका price बढ़ते रहेगा? इसका फ्यूचर कैसा होगा?
दोस्तों इतने दिन के एक्सपीरियंस पर मै यही कहूँगा की अब इसका price इतना ज्यादा हो गया है की अगर ये सोच कर आप खरीद रहे है की अब और बढेगा तो आप बहुत बड़ी बेबकूफी कर रहे है क्योकि भले ही इसका price बढ़ जायेगा लेकिन अगर गिरेगा तो धड़ाम से गिरेगा क्योकि सारा खेला तो डिमांड और सप्लाई का है|
Bitcoin Ka Future Kya Hai In India?
दोस्तों चूँकि ये आर्टिकल हिंदी में पढ़ रहे है तो संभावना ये है की आप इंडिया से होंगे ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है की आखिर India में Bitcoin का future कैसा रहेगा?
तो इसका जबाब है की भले ही इसकी क़ानूनी मान्यता मिल जाये या मिल गया हो लेकिन इसको प्राइमरी पेमेंट accept नही किया गया है और किया भी नहीं जायेगा|
आप सोचेंगे की ऐसा क्यों कह रहा हूँ तो कुछ फैक्ट्स आपके सामने रखना चाहूँगा जिसे समझना जरूरी है फिर आप भी बोलेंगे की हा यार बात तो सही है |
एक बात आप सोचिये की क्या दुनिया का कोई भी ऐसा देश है जहा की सरकार चाहती है की उस देश के लोगो का कण्ट्रोल उसके पास नही रहे? भले ही हमलोग डेमोक्रेसी कहते है लेकिन कोशिश तो हर एक देश के लीडर करते है की उसका कण्ट्रोल हर चीज पर रहे
ऐसे में अगर आने वाले समय में गलत काम के लिए ग्लोबल करेंसी का इस्तेमाल वो भी decentralized system से होगा तो गलत करने वाले लोग को पैसे ट्रान्सफर की दिक्कत नही होगी और वो किसी भी जगह से कही भी कुछ भी करवा सकते है |
आप तो जानते ही है की पहले से ही इन्टरनेट के मदद से ऐसे ऐसे सिस्टम का इस्तेमाल करके सुचना प्रुई तरह सिक्योर करके भेज रहे है बस अब दिक्कत होती है तो पैसे ट्रान्सफर की क्योकि कोई भी सरकार पैसे का सोर्स खोजते खोजते ऐसे लोगो को पकड़ता है फिर अगर Bitcoin का इस्तेमाल करेगा तो अकिसे पकड़ पायेगी सरकार?
फिर बाद में ऐसे ग्लोबल करेंसी पर लगाम लगाया जायेगा इसलिए इसको अब इन्वेस्टमेंट की तरह समझना गलती है , आप सोचेंगे की तो क्या दुनिया के लोग एकदम बेबकुफ़ है? तो नहीं दोस्त ऐसा कुछ नही है बल्कि जितने भी समझदार लोग है वो इस मौके का फायदा उठा रहे है |
हा एक बात आप खुद सोचिये की क्या सिर्फ Bitcoin ही तो नही है बल्कि इसके जैसे अब हजारो की संख्या में cryptocurrency आ चूका है तो फिर पब्लिक किस किस करेंसी में एक्सचेंज करेगी?
हा कुछ cryptocurrency है जिसका इस्तेमाल एक देश से दुसरे देशो में फ़ास्ट एक्सचेंज की लिए किया जायेगा लेकिन वो सेंट्रल बैंक तो सेंट्रल बैंक हो सकता है या सिर्फ बैंक तो बैंक होगा|
खैर फ़िलहाल तो Bitcoin का price बढ़ रहा है और कुछ और भी बढेगा क्योकि इसको manipulate करके इसका price भी बढाया जा रहा है , इसको एक तरह से शेयर मार्केट की तरह समझ सकते है और scam1992 तो देखे ही होंगे|
वैसे मैंने Bitcoin कैसे खरीदा जाता है इसके बारे में और अगर आप शेयर मार्केट में interested है या इन्वेस्ट करना चाहते है तो उसके लिए ये कुछ आर्टिकल लिखा है :