आपने सुना होगा की कुछ लोग शेयर बाज़ार में पैसा इन्क्यावेस्ट करते है और कुछ दिनों में लाखो रुपया कमा लेते है तो ऐसे में आप भी अपने पैसे को शेयर market में लगाना की इच्छा रखते होंगे लेकिन share market me paise kaise lagaye?
अगर आप भी यही सोच रहे है की आखिर आप खुद से अपने पैसे को किसी बढ़िया कंपनी के स्टॉक में किस तरह से लगा सकते है तो ये पोस्ट आपको बहुत मदद करेगी क्योकि अगर आप इस पोस्ट को पढेंगे तो फिर आप समझ पाएंगे की :-
- share market me account kaise khole
- share market me share kaise kharide
- apna share kaise sell kare
Share Market Me Paise Kaise Lagaye ( How To Invest In Stock Market)
- अगर आप शेयर market में पैसे लगाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको अपना एक DEMAT अकाउंट open करना होगा
- ये demat अकाउंट किसी broker के जरिये खोल सकते है
- demat अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की ANGEL Broking या Zerodha या Groww पर भी खोल सकते है
- जब आपका demat अकाउंट खुल जायेगा तो आप इसके बाद किसी broker जैसे की मै zerodha इस्तेमाल करता हूँ उसी तरह आप भी zerodha के Kite app का इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते है और इसके बाद जब मन चाहे तब आप शेयर sell भी कर सकते है |
दोस्तों अगर आप शेयर market में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो अब जो भी चीज इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ इसको बहुत ही ध्यान से पढियेगा नहीं तो आपका पैसा डूब जायेगा|
असल में सबसे पहले समझते है की आखिर ये शेयर बाज़ार क्या है मतलब की शेयर market क्या होता है ? आखिर लोग इसमें क्यों आते है और कुछ लोग खूब पैसा कमाते है जबकि कुछ लोग अपना सब पैसा डूबा देता है, आखिर ऐसा क्यों होता है ?
Share Bazaar Kya hai?
देखिये, शेयर market एक marketplace है मतलब की एक ऐसा जगह जहा पर सभी कंपनी का शेयर दीखता है और जिनके पास पहले से किसी कंपनी का शेयर है तो वो शेयर को बेच कर पैसा अपने बैंक अकाउंट में लेते है
जबकि अगर किसी को उसी कंपनी का शेयर खरीदने का मन है तो अपने बैंक अकाउंट के पैसे से उस कंपनी का शेयर जो दूसरा आदमी बेच रहा था उससे खरीद लेता है इसलिए ये शेयर market एक तरह का marketplace है जैसे amazon एक marketplace है |
amazon पर क्या होता है ? amazon एक website है जहाँ पर sell करने वाले लोग अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए आते है और दूसरी तरह customer भी amazon पर कुछ सामान खरीदने के लिए आता है , है न? अब तो आप ये जरुर समझ गये होंगे की आखिर ये शेयर market क्या होता है |
अब इसके बाद बात आती है की demat अकाउंट की जरूरत क्यों होती है ? क्यों नही direct बैंक अकाउंट से पैसे देकर direct शेयर खरीद लिया जाये लेकिन बीच में demat का क्या लफड़ा है ? इसलिए ये जरुर पढ़े की
Read Also : DEMAT Account Kya hai?
DEMAT Account एक तरह से एक अकाउंट ही है जहाँ पर आप जितने भी शेयर खरीदेंगे उसका पूरा रिकॉर्ड रहेगा | इसको एक बहुत ही बढ़िया real life example से समझते है
जैसे आपके पास PAN नंबर होगा लेकिन क्या PAN नंबर में कभी कोई पैसा रहता है ? नही न? PAN नंबर का इस्तेमाल सिर्फ आपके फाइनेंसियल रिकॉर्ड को रखने के लिए किया जाता है |
आप चाहे किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा रखिये या निकालिए या आप किसी भी लोन को लीजिये लेकिन हर जगह आपके PAN नंबर का रिकॉर्ड रहता है और इसी PAN नंबर से आपके पुरे फाइनेंसियल condition को देखा जाता है
अब उसी तरह आपके पा DEMAT अकाउंट होगा तो उसमे आप चाहे जितने भी शेयर खरीदे उसका रिकॉर्ड रहेगा
Share Market Me Account Kaise Khole?
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की शेयर market में पैसे लगाने के लिए आपके पास demat अकाउंट होना चाहिए लेकिन इसके साथ साथ वो demat अकाउंट किसी न किसी स्टॉक broker से लिंक होना चाहिए|
इसको समझने के लिए एक मैं अपना example लेकर समझाता हूँ ताकि आप शेयर market के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे|
मैंने zerodha पर अकाउंट open किया जो की एक stockbroker टाइप की कंपनी है जिसने अपने website पर अकाउंट open करने को बोला
जब मैंने zerodha पर अकाउंट open किया तो उसके बाद उसने मुझे एक DEMAT अकाउंट open करने को बोला और उसके बदले चार्ज भी लिया , चूँकि जब भी शेयर खरीदूंगा तो उसके लिए एक DEMAT अकाउंट चाहिए ही होगा इसलिए मैंने Zerodha के हेल्प से demat account खोल लिया
अब चुकी zerodha ने ही demat अकाउंट open किया है तो वो मेरे demat अकाउंट को अपने zerodha अकाउंट जहाँ से मझे ट्रेडिंग करनी है उस अकाउंट में लिंक कर दिया|
अब मैं zerodha का एक सर्विस जिसे KITE कहते है उसका इस्तेमाल शेयर खरीदने के लिए करता हूँ और यही चीज आप भी कर सकते है |
Share Market Se Kisi Company Ka Share Kaise Khride
अब मैंने आपको demat अकाउंट और stockbroker वाला अकाउंट के बारे में बता दिया लेकिन अब सवाल ये आता है की जैसे आपको TCS का शेयर खरीदना है तो किस तरह से खरीद सकते है? उसके लिए क्या स्टेप लेना होगा ? इसलिए चलिए समझते है की:
किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदे?
- सबसे पहले zerodha पर demat अकाउंट open कर ले
- इसके बाद सब सब कुछ वेरीफाई हो जायेगा तो इसके बाद आपके अकाउंट में Fund का option होगा
- उसमे आप अपने बैंक से पैसे को transfer करे वैसे अब नेट बैंकिंग के साथ साथ UPI से भी पैसे को अपने फण्ड में ला सकते है
- अब आपके पास पैसे आ चुके है तो जितने पैसे है उस पैसे का आप किसी कंपनी का शेयर खरीदने के लायक हो गये है
- अब आप zerodha का KITE app में लॉग इन करिए
- इसके बाद watchlist में जाकर उस कंपनी का नाम सर्च करे जिसका शेयर आप खरीदना चाहते है
- अब उसके डिटेल्स पर क्लिक करके buy कर सकते है |
जब आप buy कर लेंगे तो उतना पैसा आपके fund से deduct हो जायेगा क्योकि उस पैसे का आपने शेयर खरीद लिया है और इस तरह आप किसी भी कंपनी का शेयर बहुत ही आसानी से zerodha के मदद से खरीद सकते है |
Share Market Me Paise Kaise Kamaye
शेयर market से अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो एक simple रूल जान लीजिये की कोई भी शेयर आप जब भी खरीदे तो सस्ते में शेयर खरीदे और जब उस शेयर का price high हो जाये तो उस समय में sell कर दीजियेगा
ये तरीका अगर आप अपनाएंगे तभी आप शेयर market से पैसे कमा सकते है