क्या आप भी ये जानना चाहते है की Paise Ko Double Kaise Kare? अगर एकदम सही तरीके से जो एकदम Genuine Method है उस तरीके से अपने पैसे को बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके फायदे के लिए है |
दोस्तों, इस पोस्ट को आगे पढने से पहले आपको कुछ जानकारी होनी जरूरी है ताकि आप किसी के झांसे में नही फसेंगे क्योकि आजकल बहुत फ्रॉड होने लगा है |
ऐसा कौन इन्सान नही होगा जो अपने पास रखे पैसे को दोगुना या तीनगुना नही करना चाहता होगा और इसी चीज का फायदा कुछ फ्रॉड लोग उठा ले है जिसके चक्कर में आम आदमी फंस जाता है |
Paise Ko Double Kaise Kare
कुछ लोग आपको कहेंगे की किसी स्कीम में पैसे लगाईये और कुछ ही दिनों में पैसे डबल हो जायेंगे या किसी ऐसे जगह जमा करिए खास कर किसी कंपनी में पैसे को जमा करने को कहेंगे और बाद में यही लोग आपके मेहनत की कमाई हुयी पैसे को लेकर फरार हो जाते है |
क्योकि दुनिया में कोई ऐसा कंपनी नही जो आपसे पैसे लेकर तुरंत आपके पैसे को दोगुना कर देगा , तो अब सवाल है की फिर मै जो तरीका बताने वाला हूँ को एकदम Genuine कैसे होगा?
दोस्तों, जब भी कोई आपसे पैसे लेगा और दोगुना तभी कर सकता है जब आपके लिए हुए पैसे को किसी बिज़नस में इन्वेस्ट करेगा और जब आपसे पैसे लेगा तो जब तक कोई क़ानूनी अग्रीमेंट नही होगा तो फिर ऐसे में वो आपके पैसे को लेकर भाग सकता है |
इसलिए अगर सच में अपने पैसे को Increase करना है तो फिर आप अपने पैसे को किसी कंपनी में पार्टनर के रूप में इन्वेस्ट कर सकते है ताकि अगर कंपनी प्रॉफिट में जायेगा तो आपके पैसे भी बढ़ेंगे |
लेकिन रिस्क ये है की अगर आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसे से वो कंपनी आगे नही बढ़ी तो ?? तो क्या होगा फिर?
इसका सीधा जबाब है की आपके पैसे भी डूब जायेंगे क्योकि आपने जो पैसे इन्वेस्ट किया है उससे जब तक आपके पार्टनर वाले कंपनी में प्रॉफिट नही होगा तब तक आपके पैसे कैसे मिलेंगे?
पैसे से पैसे कैसे कमाए? दोगुना या तीनगुना तुरंत करे
अब जो बताए वाला हूँ उसमे रिस्क जरुर है लेकिन 100% Genuine तरीका है क्योकि इस तरीका में सभी सरकारी डिपार्टमेंट जुड़ा होता है और सरकार की निगरानी रहती है , दोस्तों वो तरीका है शेयर मार्केट!
जी हाँ, शेयर मार्केट जिसे शेयर बाज़ार भी कहते है या स्टॉक मार्केट कहते है |
शेयर मार्केट में पैसे डबल कैसे करे
दोस्तों, शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट ही एक मात्र तरीका है जिससे लोग रातो रात लखपति भी होते है और रातो रात रोड पर भी आ जाते है |
मान लीजिये की आपने 10000 रुपया शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट किया और 5 दिन में ही आपने जिस कंपनी का Share Buy किया है उसका शेयर का दाम दोगुना हो जायेगा तो ऐसे में आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसे भी तो 5 दिन में ही दोगुना हो जायेगा
लेकिन अगर आपके पास ज्यादा एक्सपीरियंस नही है तो हो सकता है की आप किसी गलत कंपनी का शेयर buy कर लेंगे तो ऐसे में उस कंपनी का शेयर गिरेगा तो आपके पैसे डूब जायेंगे इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा
बिना रिस्क के पैसे से पैसे कैसे कमाए
अगर आप कुछ भी रिस्क नही लेना चाहते है तो ऐसे में मैंने एक पोस्ट लिखा है जिसमे मैंने वो सब तरीका बताया हूँ की पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करनी चाहिए और उसके साथ ही साथ मैंने एक विडियो में सब कुछ बहुत ही आसान तरीका से समझाया हूँ इसलिए इसे जरुर पढ़े|
- Paise Kaha Invest Kare ( High Profit Return)
दोस्तों और भी डिटेल्स जानकारी मैंने दुसरे पोस्ट में लिखा है जिसे पढ़ के आप फायदा उठा सकते है |