दोस्तों, जब cryptocurrency की बात आती है तो ऐसे में Bitcoin का नाम सबसे ज्यादा फेमस है ऐसे में आप सोचते होंगे की bitcoin kaise kharide तो ये पोस्ट आपको इस चीज में हेल्प करेगी ताकि आप सही जगह से Bitcoin को खरीद सकते है |
मेरा एक दोस्त है जिसने आज से कुछ सालो पहले Bitcoin mining करने के साथ साथ कुछ अलग से इसको खरीद लिया था और आज उसके पैसे का वैल्यू लाखो में है और जब उसने बताया था शुरू में तो किसी को विश्वास नही हुआ था और उसके बाद मैंने भी कुछ पैसे से Bitcoin buy कर लिया और आज देखिये इसकी वैल्यू कितनी ज्यादा है |
भले ही मुझे ज्यादा प्रॉफिट नही हुआ क्योकि जब तक मुझे पता चला तब तक वैल्यू बहुत बढ़ चूका था लेकिन फिर भी इतना समझ आ चूका है की लोगो को इसके बारे में जानकारी होनीं बहुत जरूरी है इसलिए ये पोस्ट खास के आपके लिए ही है |
Bitcoin Kya Hai?
Bitcoin एक cryptocurrency है मतलब की ऐसा डिजिटल करेंसी जो की पूरी तरह से ग्लोबल के साथ साथ decentralized है इसका मतलब ये हुआ की जैसे अपने देश में रुपया और USA में USD करेंसी है जिसे अपने अपने देश में और दो देशो के बीच वैल्यू और कण्ट्रोल अलग अलग तरह से रखा जाता है
लेकिन अगर cryptocurrency में ऐसा नही होता है क्योकि इसपर न किसी सरकार और न की किसी देश का कण्ट्रोल होता है दूसरी बात ये कम्पलीट डिजिटल होता है वैसे इसके बारे में मैंने बहुत पहले भी पूरी तरह से समझाया था और आज के पोस्ट में ये बताऊंगा की अगर आप India में है तो ऐसे में Bitcoin या इसके जैसे दुसरे करेंसी को कैसे खरीदे?
Bitcoin Kaise Kharide?
- सबसे पहले आप सोचे की आपको Bitcoin mining करनी है या खरीदनी है ?
- अगर mining करनी है तो उसका तरीका अलग है लेकिन अगर आप खरीदना चाहते है तो आपको अलग तरह से खरीदना होगा
- Bitcoin खरीदने के लिए आप किसी cryptocurrency exchange से ही आप खरीद सकते है
- मतलब ये की आपको trading करनी होगी इसका मतलब ये हुआ की अगर आप India में है तो रुपया के बदले आपको Bitcoin मिलेगा
- इसके लिए आप किसी भी exchange से ले सकते है जैसे की अगर example ले तो आप India में ZebPay का इस्तेमाल कर सकते है |
Zebpay kya hai
Zebpay trading प्लेटफार्म है जहाँ से आप Bitcoin या दुसरे crypto buy या sell दोनों काम कर सकते है मतलब ये हुआ की जैसे शेयर मार्केट में शेयर buy और sell करने के लिए trading प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है वैसे ही यहाँ पर आप अलग अलग तरह के cryptocurrency खरीद और बेच सकते है |
Zebpay KYC Verification Process
ZebPay पर आपको trading से पहले KYC verify करनी होगी और उसके लिए आपको दो तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी
पहला ID प्रूफ और दूसरा एड्रेस Proof ऐसे में आप id प्रूफ के लिए PAN कार्ड का और Address Proof के लिए Aadhar कार्ड कला इस्तेमाल कर सकते है |
इसके साथ ही साथ आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा ताकि जो भी पैसे ट्रान्सफर होगा वो आपके ही बैंक खाते में जायेगा