Mutual Fund Sahi Hai Hindi Me Jankari (2021)

क्या आपने Mutual Fund Sahi Hai ऐसा प्रचार देखा है ? अगर देखे होंगे तो आप ये भी जरुर सोचते होंगे की आखिर ये बार बार म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में बताते है तो इसकी जानकारी कहाँ से मिलेगी? तो चलिए आज Mutual Fund Sahi Hai Hindi Me Jankari लेते है , OK?

दोस्तों, पैसे की जरूरत किसे नही है? अगर किसी के पास 100 है तो उसको 1000 बनाने में लगा हुआ है और किसी के पास 1000 है तो उसको 1 लाख रुपया बनाने में लगा हुआ |

mutual fund sahi hai hindi me jankari

अब सवाल ये है की ये होता कैसे है? मतलब की अगर आप भी अपने एक हजार को 1 लाख में बदलना चाहते है तो एकदम सही तरीका यही है की आप अपने पैसे से या तो कोई बिज़नस करिए या किसी बिज़नस करने वाले के बिज़नस में इन्वेस्ट कर दीजिये

अगर आप खुद से बिज़नस करेंगे तो आपको हर ऐसी चीज की जरूरत होगी जिससे बिज़नस आगे बढे नही तो बेहतर यही है की किसी के बढ़ते हुए बिज़नस में अपने पैसे को इन्वेस्ट करके आप भी अपने पैसे को कई गुणा ज्यादा कर सकते है , लेकिन कैसे?

आखिर आपको इसके लिए कम से कम इन्वेस्टमेंट करनी आनी चाहिए, चलिए पहले ये समझते है की

Investment Kya Hota Hai?

दोस्तों बात ये की इन्वेस्टमेंट क्या होता है उससे पहले आप ये समझ ले की आखिर इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है , वैसे ये सब इसलिए बता रहा हूँ ताकि आपको बाद में ये बात आसानी से समझ आ जाएगी की mutual funds sahi hai ऐसा क्यों कहा जाता है |

मान लीजिये की अभी आपके पास 1000 रुपया मात्र है और अगर आप उस 1000 से कोई खुद का बिज़नस तुरंत तो कर नही सकते है तो ऐसे में आप बहुत सारे पैसे इकठ्ठा करने की सोचेंगे और तब तक हो सकता है की वो आपके बैंक में रहेगा या घर में cash के रूप में रहेगा

अब दिक्कत ये है की अगर बैंक में रहेगा तो बहुत से बहुत आपको 3% interest 1 साल में देगा और अगर घर में रहेगा तो कोई interestनही मिलेगा लेकिन महंगाई दर अगर 9% रहेगा तो ऐसे में आपका वो 1000 रुपया का वैल्यू अगले साल 910 रुपया ही होगा मतलब की अगर बैंक में भी रखेंगे और 3% ब्याज देने के बाद भी 6% का नुकसान हो जायेगा

इसलिए बेहतर यही होगा की आप अपने पैसे को किसी दुसरे के स्टॉक या दुसरे इन्वेस्टमेंट के तरीके जैसे की गोल्ड खरीद ले या जमीन खरीद लीजिये लेकिन 1000 का गोल्ड आपको कौन देगा और 1000 में कितना कट्ठा जमीन ले सकते है ?

लेकिन मै ये कहूँ की आगर आपके पास अभी सिर्फ 1000 रुपया है तो 1 साल में वही 1000 रुपया 1300 से भी ज्यादा हो जायेगा तो आप चौक जायेंगे और ये कहूँगा की ये भी possible है की आपका 1000 रुपया 5000 भी हो जायेगा वो भी सिर्फ 1 साल में तो?

आप ये पढ़ के सोचेंगे की पक्का कोई फ्रॉड वाली स्कीम होगा जो लालच देकर पैसे ठग लेगा, अगर आप ऐसा सोच रहे है तो एकदम सही सोच रहे है क्योकि आजकल अपने देश में इतने फ्रॉड हो रहे है की किसपर ट्रस्ट करे ये समझ नही आता है लेकिन मैं जो बता रहा हूँ वो एकदम सही बता रहा हूँ, आपका पैसा सच में बहुत ज्यादा गुणा हो सकता है |

अब सवाल आता है की कैसे? तो जबाब ये है की क्या कभी आपने न्यूज़ में ये सुना है की मुकेश अम्बानी एशिया का richest person है तो कभी किसी और के बारे ?? ऐसा इसलिए क्योकि उनलोगों का पैसा इन्वेस्ट किया हुआ रहता है

पैसा इन्वेस्ट कहाँ करे?

दोस्तों पैसे को इन्वेस्ट करने के बहुत अलग अलग तरीके है जैसे की :-

  • PF
  • Fixed Deposit
  • Post Office me
  • Gold Investment
  • Govt Bond Kharid kar
  • Share Market Me Paise Invest Karke
  • Mutual Funds me Invest kar sakte hai
  • many more …

दोस्तों, लास्ट के दो आप्शन में जिसमे स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट और mutual funds की बात अब करेंगे

अगर आप शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो एक बार रुक जाईये क्योकि अक्सर किसी न किसी के मुंह से ये जरुर सुने होंगे की शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है तो इसका कारण ये है की अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में जायदा जानकारी नही है और आप बिना रिसर्च के किसी के भी शेयर खरीद रहे है तो लास्ट में घंटा नही कुछ मिलने वाला है

ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योकि अगर गलती से आप किसी अच्छे कंपनी का शेयर खरीद लिए जिसका return 10 या 15 दिन में दो गुणा हो गया है तो आप खुद के बारे सोचेंगे की आपको बहुत अक्ल आ गयी है और अगली बार में गलती करते हुए जो पैसा रहेगा चला जायेगा

इसलिए अगर आप नए है इस फील्ड में तो क्या करेंगे? इसके लिए बेहतर ये है की आप mutual funds में ही पैसे लगाये

Mutual Funds Kya Hai?

Mutual Funds एक funds है जिसके तहत आपके जैसे हजारो लोगो का पैसा एक जगह करने के बाद अपने समझ और एक्सपरटाइज के अनुसार अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदता है और जब प्रॉफिट आता है तो सभी इन्वेस्टर को पैसा यूनिट्स के हिसाब से मिलता है |

इसको और भी आसानी से ऐसे समझ सकते है की, अगर आप खुद से शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो हो सकता है की कभी बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा और कभी ये भी हो सकता है की आपको लाखो का नुकसान हो सकता है |

अब अगर आप शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा एक्सपरटाइज नही है तो ऐसे में ये चांस ज्यादा बनता है की आपका पैसा शेयर मार्केट में डूब जायेगा, क्योकि आपको पता ही नही रहेगा की किस कंपनी का शेयर कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए|

Mutual Fund Sahi Hai Hindi Me Jankari

इसलिए आप सोचेंगे की कितना अच्छा रहता की कोई ऐसा इन्सान मिलता जो शेयर मार्केट में 10 सालो से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस हो ताकि अप आपको टाइम तो टाइम गाइड करेगा की किसमे पैसा लगाये और किस्से निकाले?

mutual funds kya hai

अगर ऐसा सोच रहे है तो एकदम सही सोच रहे है, वैसे आपके इस टाइप के सर्विस के लिए mutual funds एकदम सही रहेगा क्योकि mutual funds में आप जिस भी mutual funds को खरीदेंगे वो mutual funds कंपनी आपके पैसे और आपके जैसे हजारो लोग जो भी उस mutual funds में पैसे इन्वेस्ट करेंगे वो सबका पैसा एक जगह collect करता है फिर उस पैसे को अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदता है |

चूँकि mutual funds आपके पैसे को अलग अलग कंपनी में इन्वेस्ट करता है तो ऐसे में नुकसान का चांस बहुत ही कम होता है |

जैसे की अगर एक कंपनी का से नुकसान भी हुआ तो दुसरे में फायदा होने के कारण average जब निकालेंगे तो कम से कम हर साल 15 से 20% का returning जरुर देगा जो की बैंक के FD(Fixed Deposit) से भी ज्यादा है |

Risk Hai To Isq Hai?

दोस्तों, आजकल scam 1992 web series के कारण बहुत सारे new इन्वेस्टर है जो बिना सोचे समझे शेयर मार्केट मतलब स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट किये जा रहे है उन्हें यही कहूँगा की जब तक आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी समझ अच्छे से नही आती है तब तक आप mutual funds में ही लगाये

जब mutual फण्ड के बारे में समझ आ जाएगी तो बाद में शेयर बाज़ार में भी पैसे को इन्वेस्ट करना सीख जायेंगे

वैसे ये आर्टिकल जरुर पढ़े की शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कैसे करे

वैसे आपको बता दूँ की अब तो mutual funds में इन्वेस्ट करने का तरीका बहुत ही आसान हो चूका है, आप चाहे तो कम से कम सिर्फ 100 रुपया भी हर महीने mutual funds में इन्वेस्ट कर सकते है वो भी अपने मोबाइल से ही जैसे की अपने बैंक से एटीएम या UPI से भी पैसे जमा करके और अपने पैसे को अपने आँखों के सामने बहुत ही तेजी से बढ़ते देख सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *