• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Best Web Hosting For Beginners @ Rs.59 Per Month

लेखक Ajay Kumar

क्या आप भी खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है और उसके लिए सस्ता और बढ़िया मतलब की best web hosting for beginners के point से सोच कर चाहते है की शुरुआत के लिए सस्ता और अच्छा होस्टिंग चुने?

अगर ऐसा है तो आपको इस पोस्ट में उस Web Hosting Company के बारे में जानकारी दूंगा जिसका इन्स्तेमाल मै खुद अपने ब्लॉग और वेबसाइट सब के लिए करता हूँ|

ब्लॉग के लिए Web Hosting की जरूरत क्यों होती है ?

Table of Contents

  • ब्लॉग के लिए Web Hosting की जरूरत क्यों होती है ?
  • Best Web Hosting For Beginners
  • Cloud Web Hosting
    • Related posts:

दोस्तों, आपको तो domain name के बारे में पहले ही पता होगा क्योकि जब तक domain name नहीं लेंगे तो फिर पब्लिक वेबसाइट को access सही ढंग से कैसे करेंगे? अब हर किसी को हमेशा अपने सर्वर का IP address तो नही न बताएँगे और कभी सर्वर change हो गया तो?

फिर बाद में बेचारा आदमी खोजते रहेगा और सोचेगा की यार पहले तो वेबसाइट खुलता था अब क्या हो गया है, हा हा हा. इसलिए आपको online business करने के लिए या खुद का ब्लॉग बनाने के लिए domain name तो लेना ही होगा

Read Also : Domain Name Kya Hai

लेकिन यार domain name तक तो समझ में आता है लेकिन ये web hosting क्या चीज है और इसकी जरूरत क्यों होती है ?

असल में अभी जो भी मेरा आर्टिकल पढ़ रहे है और इसमें जो फोटो है वो सब के लिए मुझे पहले वेबसाइट create करना पड़ा भले ही मैंने अपना ये वेबसाइट बहुत ही आसानी से wordpress के मदद से बना लिया लेकिन उसके लिए भी फाइल create हुआ |

लेकिन जैसे ही आप मेरा वेबसाइट किसी वेब ब्राउज़र में open करेंगे तो ये सब फाइल भी ओपन होगा लेकिन जब तक इन्टरनेट पर कही न कही ये फाइल नही रहेगा तो फिर आप कैसे ओपन करेंगे?

ये जो इन्टरनेट पर जगह होता है जहाँ पर वेबसाइट का सारा फाइल रहता है उसी जगह के लिए आपको किसी कंपनी से web स्पेस या web hosting buy करनी होती है |

fast web hosting

जब आप वेब होस्टिंग buy करेंगे तो अपने प्लान के अनुसार आप वहां पर सभी तरह के डिजिटल मीडिया फाइल रख सकते है जैसे की text ऑडियो विडियो या कोई भी बाइनरी फाइल्स.

Best Web Hosting For Beginners

चलिए इतना तो समझ गये है लेकिन जब इन्टरनेट पर आप किसी वेब होस्टिंग कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदने का सोचेंगे तो वो बहुत जायदा पैसा लेना स्टार्ट कर देता है

सिर्फ पैसे ले और अगर सर्विस बढ़िया नही दे तो दिमाग की दही हो जाता है फिर आप पछतायेंगे की यार फालतू का मेरा पैसा बर्बाद हो गया काश कोई पहले बता देता और बताने वाला कम से कम उसका इस्तेमाल कर रहा होता |

अगर आप ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट के फील्ड में एकदम new है और आपके वेबसाइट पर कोई heavy load नही है तो आपको कम से कम 59 रुपया per month वाला प्लान ले लेना चाहिए

Read Also : Learn Blogging Step By Step

लेकिन ये प्लान किस कंपनी से ले ? तो फिलाहल इस पोस्ट को जब मै लिख रहा हूँ तो मै Hostinger Web Hosting का इस्तेमाल कर रहा हूँ|

इस कंपनी से जरूरत के हिसाब से लोग पैकेज लेते है जैसे की hostinger पर शुरुआत में कम से कम आपको Rs.59 Per Month वाला प्लान लेना होगा

hostinger review price

वैसे बाद अगर आपको लगे की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया है तो जरूरत के हिसाब से अपने प्लान को upgrade कर सकते है जैसे की उससे अच्छा प्लान Rs.199/month & Rs.259/month है |

Cloud Web Hosting

दोस्तों चूँकि मेरे इस ब्लॉग पर heavy ट्रैफिक है इसलिए मैंने Hostinger का Cloud Hosting इस्तेमाल करता हूँ जो की मुझे बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस दे रहा है

best web hosting for beginners

अब तो समझ ही गये होंगे की Best Web Hosting For Beginners कौन सा है वैसे आप अपने ओपिनियन भी कमेंट में जरुर लिखे

Get Cheap And Web Hosting @ Rs.59 Per Month Here

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. How To Start Job Portal Business? (2021) Best Idea For Beginners
  2. Sabse Sasta Hosting | Cheap Web Hosting In India
  3. Best Web Hosting company for $1 per month special offer
  4. List of Hosting Providers (2021) Top 10 Web Hosting

Topic Category : Blogging, Web Hosting

Reader Interactions

Comments

  1. Manoj says

    January 9, 2021 at 5:45 am

    Aap Apne site par kaun sa theme use karte h ??

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]