Best Web Hosting For Beginners @ Rs.59 Per Month

क्या आप भी खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है और उसके लिए सस्ता और बढ़िया मतलब की best web hosting for beginners के point से सोच कर चाहते है की शुरुआत के लिए सस्ता और अच्छा होस्टिंग चुने?

अगर ऐसा है तो आपको इस पोस्ट में उस Web Hosting Company के बारे में जानकारी दूंगा जिसका इन्स्तेमाल मै खुद अपने ब्लॉग और वेबसाइट सब के लिए करता हूँ|

ब्लॉग के लिए Web Hosting की जरूरत क्यों होती है ?

दोस्तों, आपको तो domain name के बारे में पहले ही पता होगा क्योकि जब तक domain name नहीं लेंगे तो फिर पब्लिक वेबसाइट को access सही ढंग से कैसे करेंगे? अब हर किसी को हमेशा अपने सर्वर का IP address तो नही न बताएँगे और कभी सर्वर change हो गया तो?

फिर बाद में बेचारा आदमी खोजते रहेगा और सोचेगा की यार पहले तो वेबसाइट खुलता था अब क्या हो गया है, हा हा हा. इसलिए आपको online business करने के लिए या खुद का ब्लॉग बनाने के लिए domain name तो लेना ही होगा

Read Also : Domain Name Kya Hai

लेकिन यार domain name तक तो समझ में आता है लेकिन ये web hosting क्या चीज है और इसकी जरूरत क्यों होती है ?

असल में अभी जो भी मेरा आर्टिकल पढ़ रहे है और इसमें जो फोटो है वो सब के लिए मुझे पहले वेबसाइट create करना पड़ा भले ही मैंने अपना ये वेबसाइट बहुत ही आसानी से wordpress के मदद से बना लिया लेकिन उसके लिए भी फाइल create हुआ |

लेकिन जैसे ही आप मेरा वेबसाइट किसी वेब ब्राउज़र में open करेंगे तो ये सब फाइल भी ओपन होगा लेकिन जब तक इन्टरनेट पर कही न कही ये फाइल नही रहेगा तो फिर आप कैसे ओपन करेंगे?

ये जो इन्टरनेट पर जगह होता है जहाँ पर वेबसाइट का सारा फाइल रहता है उसी जगह के लिए आपको किसी कंपनी से web स्पेस या web hosting buy करनी होती है |

fast web hosting

जब आप वेब होस्टिंग buy करेंगे तो अपने प्लान के अनुसार आप वहां पर सभी तरह के डिजिटल मीडिया फाइल रख सकते है जैसे की text ऑडियो विडियो या कोई भी बाइनरी फाइल्स.

Best Web Hosting For Beginners

चलिए इतना तो समझ गये है लेकिन जब इन्टरनेट पर आप किसी वेब होस्टिंग कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदने का सोचेंगे तो वो बहुत जायदा पैसा लेना स्टार्ट कर देता है

सिर्फ पैसे ले और अगर सर्विस बढ़िया नही दे तो दिमाग की दही हो जाता है फिर आप पछतायेंगे की यार फालतू का मेरा पैसा बर्बाद हो गया काश कोई पहले बता देता और बताने वाला कम से कम उसका इस्तेमाल कर रहा होता |

अगर आप ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट के फील्ड में एकदम new है और आपके वेबसाइट पर कोई heavy load नही है तो आपको कम से कम 59 रुपया per month वाला प्लान ले लेना चाहिए

Read Also : Learn Blogging Step By Step

लेकिन ये प्लान किस कंपनी से ले ? तो फिलाहल इस पोस्ट को जब मै लिख रहा हूँ तो मै Hostinger Web Hosting का इस्तेमाल कर रहा हूँ|

इस कंपनी से जरूरत के हिसाब से लोग पैकेज लेते है जैसे की hostinger पर शुरुआत में कम से कम आपको Rs.59 Per Month वाला प्लान लेना होगा

hostinger review price

वैसे बाद अगर आपको लगे की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया है तो जरूरत के हिसाब से अपने प्लान को upgrade कर सकते है जैसे की उससे अच्छा प्लान Rs.199/month & Rs.259/month है |

Cloud Web Hosting

दोस्तों चूँकि मेरे इस ब्लॉग पर heavy ट्रैफिक है इसलिए मैंने Hostinger का Cloud Hosting इस्तेमाल करता हूँ जो की मुझे बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस दे रहा है

best web hosting for beginners

अब तो समझ ही गये होंगे की Best Web Hosting For Beginners कौन सा है वैसे आप अपने ओपिनियन भी कमेंट में जरुर लिखे

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...