अगर आप भी एक website या ब्लॉग बनाना चाहते है लेकिन कोडिंग नही आती तो आपको ये जानकारी होनी चाहिए की WordPress Kya Hai और वर्डप्रेस के मदद से वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये | अगर आप ये सीखना चाहते है तो इस पोस्ट में मैंने वर्डप्रेस से related सभी जानकारी दिया हूँ इसलिए पूरा जरुर पढ़े |
दोस्तों, मै ये जानकारी इसलिए देने की कोशिश किया हूँ ताकि अपने देश के लोग टेक्नोलॉजी के फील्ड में भी आगे बढे क्योकि जमाना डिजिटल हो रहा है और लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है, अब तो अपने इंडिया में भी लोग ब्लॉग बनाकर पैसे कमा रहे है इसलिए आप इसको जरुर सीखे |
WordPress Kya hai
WordPress एक open source CMS platform है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी आदमी बिना कोडिंग स्किल के भी बहुत ही आसानी से एक website या ब्लॉग बना सकता है |
अब आपको कुछ चीजे कंफ्यूज कर रही होगी पहला ये की ये Open Source क्या होता है दूसरा ये की CMS क्या होता है और आखिर कैसे बिना कोडिंग के भी एक बढ़िया प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है ?
Open Source क्या है
दोस्तों, नाम से ही पता चल रहा है की open source means जिसका source code एकदम open होगा जिसे कोई भी देख सकता है , इसको ऐसे समझिये, जब भी कोई प्रोजेक्ट बनाया जाता है तो उसको कोई न कोई developer कोडिंग करके लिखता है और उसी कोड का final रिजल्ट वो website या software होता है |
हर website या software को कोडिंग के मदद से develop किया जाता है लेकिन उसका कोड जल्दी किसी को नही बताया जाता है लेकिन open source में ऐसा नही होता है क्योकि open source में सारा कोड पूरी दुनिया के लिए एकदम फ्री और Open होता है जिसके मदद से कोई भी इस्तेमाल कर सकता है साथ ही साथ उसमे changing करके अपने अनुसार बदल भी सकता है |
CMS Kya Hai
दोस्तों CMS का full form Content Management System है इसका मतलब ये होता है की आप जो भी कंटेंट जैसे की text फोटो video etc अपलोड करेंगे उसको मैनेज करने वाला सिस्टम , जैसे की अभी मेरे इस ब्लॉग www.techaj.com पर जो पढ़ रहे है इसमें लिखा हुआ text को मैनेज करना डिजाईन मैनेज करना इसके साथ ही साथ cut copy paste delete ये सब मतलब की पूरा कंटेंट को मैनेज करने वाला सिस्टम को CMS कहा जाता है |
WordPress भी एक CMS है ज्सिके मदद से आप अपने website के लिए कुछ भी लिख सकते है या डिजाईन बहुत ही आसानी से change कर सकते है और यह एकदम फ्री होता है
वर्डप्रेस क्यों इस्तेमाल करे
दोस्तों wordpress इस्तेमाल करने के बहुत सारे कारण है क्योकि अब जो इसका फायदा आपको बताने जा रहा हूँ जिससे आपको पता चलेगा की आखिर wordpress क्यों इस्तेमाल करना चाहिए |
- सबसे पहला कारण ये की wordpress script का पूरा का पूरा कोड एकदम फ्री में available होता है
- वर्डप्रेस के मदद से एक simple ब्लॉग से लेकर एक पावरफुल ecommerce website भी बना सकते है
- wordpress को मैनेज करना बहुत आसान है
- पूरी दुनिया में जितने पोपुलर ब्लॉगर है जो लाखो रुपया महीना कमा रहे है वो सभी लोग wordpress इस्तेमाल करते है
- एक पर एक डिजाईन का theme फ्री में available होता है जिससे आप अपने website का look कदम प्रोफेशनल बना सकते है
- इसमें plugins का इस्तेमाल करके बढ़िया काम करवा सकते है|
- आप अपने मन मुताबिक कुछ भी change कर सकते है
WordPress.com vs WordPress.org
दोस्तों आपको एक जानकारी जरुर होनी चाहिए की wordpress दो तरह के होते है पहला wordpress.com और दूसरा wordpress.org अब आप कहेंगे की यार इसमें अंतर क्या होता है ?
असल में अगर आप wordpress.com पर जायेंगे तो आपको signup करने का option आएगा जहाँ पर ईमेल ID के हेल्प से signup कर लेंगे और एक फ्री ब्लॉग बना सकेंगे जहाँ पर आपको एक रुपया नही देना होगा. न domain name के लिए और न ही web hosting के लिए क्योकि ये दोनों एकदम फ्री available है |
लेकिन अगर आप wordpress.org पर जायेंगे तो आपको एक script मतलब की एक कोड डाउनलोड करने को कहा जायेगा जो की zip फाइल में होगा
अब आप सोचेंगे यार उस फाइल को डाउनलोड करने के बाद क्या करूंगा?
तो उसके लिए आपको एक hosting खरीदना होगा मतलब की आपके website के लिए सर्वर खरीदना होगा जहाँ पर आप अपने फाइल जो डाउनलोड किये है उसको host कर सकते है means अपलोड कर सकते है इसके बाद पूरा setup करना होता है और setup कैसे किया जाता है मैंने एक video में लाइव screen record करके बताया हूँ जरुर देख लीजियेगा लास्ट में |
वैसे अगर आप domain नाम और web hosting के बारे में नही जानते है तो ये जरुर पढ़े :
Blogger VS WordPress
दोस्तों, blogger.com भी एक फ्री website बनाने का platform है जहा पर आपको एक रुपया भी नही देना होता है फिर भी बढ़िया ब्लॉग बना सकते है लेकिन इसके बाद भी ब्लॉगर और wordpress में बहुत कुछ अंतर है जिसके बारे में जानना जरूरी है |
तो ऐसे में ब्लॉगर और wordpress में कौन best platform है ?
अगर ऐसे बोला जाये तो दोनों बढ़िया है क्योकि ब्लॉगर गूगल के द्वारा provide किया गया है इसलिए इसका सर्वर कभी डाउन नही होता है और security का झंझट नही होता है लेकिन ब्लॉगर की दिक्कत ये है की आपको पूरी आज़ादी नही मिलती है और आप अपने मन मुताबिक website को change नही कर सकते है और ये सिर्फ एक ब्लॉग के रूप में ही इस्तेमाल हो सकता है
जब की अगर आप wordpress.org वाला ब्लॉग इस्तेमाल करेंगे तो आपको पूरी आज़ादी मिलेगी जहाँ पर आप एकदम मन मुताबिक website को customize कर सकते है|
अगर सीधा सीधा कहा जाये तो यही कहूँगा की wordpress से बढ़िया कोई platform नही है बस दिक्कत यही होती है की इसके लिए आपको पहले domain name और web hosting लेनी होती है और अगर आप domain name और web hosting ले सकते है तो फिर आपके पास फ्यूचर में बहुत option है इसलिए चलिए इसके आगे के स्टेप के बारे में जानते है |
WordPress Download Kaise Kare
बहुत ही आसानी से आप wordpress डाउनलोड कर सकते है
- सबसे पहले wordpress.org पर जाये
- इसके बाद “Get WordPress” पर क्लिक करे
- इसके बाद wordpress का latest version डाउनलोड कर लीजिये
आप जो ये फाइल डाउनलोड करेंगे वो Zip में होगा मतलब compressed फाइल होगा लेकिन इसके बाद आपको wordpress को इनस्टॉल भी करना होगा |
WordPress इनस्टॉल कैसे करे
वैसे तो फाइल डाउनलोड करने के बाद hosting पर अपलोड करना होता है इसके बाद डेटाबेस create करना होता है इसके बाद username पासवर्ड सेट करना होता है जो की थोडा technical हो जाता है इसलिए आपको दिक्कत हो सकती है |
लेकिन अगर आप जब भी कोई बढ़िया web hosting लेंगे तो आपको सिर्फ 1 क्लिक में wordpress इनस्टॉल करने का option आएगा और जैसे आप मोबाइल में कोई app इनस्टॉल करते है उसी तरह बहुत आसानी से आप अपने web hosting पर wordpress इनस्टॉल कर सकते है |
मैंने आपके लिए How to Install WordPress Step By Step In Hindi video बनाया हूँ जहाँ पर एक एक स्टेप screen रिकॉर्ड करके बताया हूँ जिसे आप देखने के बाद कहेंगे wow इतना आसान है वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना|
WordPress Theme क्या होता है
wordpress वेबसाइट का जो डिजाईन देखते है मतलब वेबसाइट का look जो होता है वो wordpress theme के कारण ही ऐसा दीखता है, ये एक तरह से मोबाइल या कंप्यूटर के theme की तरह होता है |
जैसे मोबाइल में theme लगाने पर उस theme के अनुसार logo या icon या स्टाइल बदल जाता है वैसे ही आप अपने मनपसंद wordpress theme लगायेंगे तो आपके वेबसाइट का डिजाईन भी एकदम वैसा ही हो जायेगा|
ये wordpress theme भी एक code होता है जो की zip फाइल में रहता है |
WordPress Plugins क्या है?
वर्डप्रेस plugins आपके वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट के function को high level तक ले जा सकता है, मतलब ये की अगर आप अपने वेबसाइट पर कुछ एक्स्ट्रा काम करना चाहते है तो उसी काम के लिए जो plugins होगा वो इस्तेमाल करेंगे तो वो काम बहुत ही आसानी से हो जायेगा|
अगर इसको एक example से समझेंगे तो बेहतर ढंग से समझ सकते है, मान लीजिये की आपने एक wordpress वेबसाइट स्टार्ट किया और उसके बाद आप चाहते है की आप अपने वेबसाइट पर