सेविंग अकाउंट से 8% Interest कमाए | Auto Sweep Account Kya Hai

आज आप इस पोस्ट में Auto Sweep Account Kya Hai के साथ साथ ये भी जानेंगे की आप कैसे अपने सेविंग अकाउंट मतलब बचत खाता से भी 8% तक का ब्याज (Interest) पा सकते है इसके लिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए और जानकारी सही लगे तो शेयर भी करियेगा |

Saving account interest rate

आप ये जरुर जानते होंगे की सरकारी बैंक में अगर आप सेविंग अकाउंट में पैसा को रखते है तो आपको उस पैसे पर ब्याज (Interest) की रकम बहुत कम दी जाती है जैसे की अगर समान्य तौर पर कहे तो 3.5% से लेकर बहुत से बहुत 4% तक का ही interest मिलता है |

auto sweep account kya hai

चूँकि सेविंग अकाउंट में ब्याज की दर बहुत कम होती है इसलिए लोग अपने बैंक अकाउंट में पैसा नही रखते है, अब आप खुद सोचिये की अगर आपका 100 रुपया सेविंग अकाउंट में है और महंगाई दर 9% होता है तो ऐसे में अगले साल आपका वो 100 रुपया 91 रुपया के बराबर ही होगी |

इसलिए यह जरूरी है की आप जो भी पैसा बैंक या कही भी रहे वो कम से कम 6% से लेकर 9% तक का return हर साल दे और अगर ऐसा नही होता है तो समझिये आपके पैसा का वैल्यू घट रहा है |

तो अब मुद्दा ये आता है की ऐसे में जब सेविंग अकाउंट पर इतना कम ब्याज मिलता है तो अपने पैसे का वैल्यू कैसे बढ़ाये ?

Fixed Deposit(FD) interest rate

जब बात आती है ज्यादा ब्याज और पैसा को सुरक्षित रखने की तो लोग सीधे कहते है की अपने पैसो को FD कर दीजिये और ऐसे में लोग पूछते है की FD क्या होता है ?

सबसे पहले आप जान लीजिये की FD का full form Fixed Deposit होता है , और फिक्स्ड डिपाजिट में जब आप पैसा रखते है तो ऐसे में जहाँ भी आप FD करते है वो 6% से लेकर 8% तक का ब्याज देती है |

Read Also : Repo Rate Kya Hai ? हिंदी में सीखे

लेकिन आपको ये बता दूँ की FD के लिए आपको अलग प्रोसेस से गुजरना होता है और FD में maturity का भी एक fixed टाइम दिया जाता है इसलिए इस तरह के सेविंग या investment को fixed deposit कहा जाता है |

Auto Sweep Account Kya Hai

दोस्तों, सेविंग अकाउंट और fixed deposit दोनों अलग अलग चीज है और दोनों के लिए अलग प्रोसेस होता है, सेविंग अकाउंट में आपको ये आप्शन रहता है की आपके अकाउंट में रखा पैसा है उसको कभी भी निकाल सकते है और चूँकि आप कभी भी अपने पैसे निकाल सकते है तो बैंक भी नही जानती की आप कब निकालेंगे |

auto sweep account

इसलिए कोई भी बैंक ये नहीं जानती की आप कब पैसा निकालेंगे इसलिए आपके पैसे पर उतना रिस्क नही लेती जितना आपके FD पर लेती है , क्योकि FD में एक fixed टाइम रहता है जबकि सेविंग अकाउंट में नही रहता है इसलिए आपको सेविंग अकाउंट पर ज्यदा ब्याज नही देती है |

लेकिन अब बैंक सब ने एक ऐसा स्कीम लाया है जिसमे की अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में भी पैसा रखे हुए है तो आपको fixed deposit जैसा ब्याज मतलब की 6% से लेकर 8% तक का interest rate मिलेगा |

Read Also : Personal Loan Kaise Le ? ये काम करिए तो कोई भी देगा Loan

इस तरह के स्कीम को Auto Sweep Account Facility कहते है , दोस्तों Auto Sweep Account का मतलब ये है की आपके सेविंग अकाउंट में जो पैसा है उस पैसे का एक limit के बाद जो भी पैसा होगा उसका FD अपने आप हो जायेगा |

Auto Sweep Facility In SBI

दोस्तों, मान लीजिये की आपके बैंक में सेविंग अकाउंट है और उसका minimum बैलेंस आप 10000 रखना चाहते है और अगर आप अपने अकाउंट में 35 हजार रुपया जमा कर दिए है तो ऐसे में 10000 छोड़ कर बाकि 25 हजार बचा है वो पैसा अपने आप FD मतलब Fixed Deposit में चला जायेगा और उस 25 हजार पर आपको FD इतना ही ब्याज मिलेगा |

लेकिन अगर आपको पैसे की एकाएक जरूरत हो गयी और आपको 30 हजार की जरूरत हो गयी तो ऐसे में 10000 और 20000 मिलाकर 30 हजार हो जायेगा और अपने आप आपका FD है उसमे से पैसा सेविंग अकाउंट में आ जायेगा |

Read Also : NEFT Kya Hai ? Kaise Hota Hai ? हिंदी में जानिए

इस तरह Auto Sweep Account आपके लिए 8% तक का ब्याज कमा कर दे सकता है |

अब तो शायद आप समझ ही गये होंगे की आखिर ये Auto Sweep Account Kya Hai

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...